रायपुर : खमतराई में ट्यूशन पढ़ाने का काम करने वाले एक टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शिक्षक पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर उसके साथ रेप कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग को डराया कि वह उसकी अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. आरोपी धमकी देकर उससे बीते 2 साल से दुष्कर्म कर रहा था. आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर गौरव महोबे को खमतराई पुलिस ने आईपीसी की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गौरव महोबे पिछले कई सालों से खमतराई में गणित विषय का ट्यूशन पढ़ाने का काम करता आ रहा है. पीड़िता और आरोपी का घर आसपास में ही है.
पढ़ें:- रेप के आरोपी पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक को राहत, हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
पीड़िता को करता था ब्लैकमेल
पीड़िता साल 2018 से आरोपी टीचर के घर में गणित विषय का ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी. उसी समय से आरोपी टीचर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था और पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया करता था.साथ ही परिजनों को बताने पर सोशल मीडिया में अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दिया करता था. आरोपी खुद को इंजीनियरिंग का छात्र बताता है.