ETV Bharat / briefs

सूरजपुर: प्रतापपुर में 2 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव संपन्न

युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिबल के तहत प्रतापपुर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ है.समापन समारोह के दौरान विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे.

युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिबल
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 12:58 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 3:29 PM IST

सूरजपुर: युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिबल के तहत प्रतापपुर में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है. जिसके बाद ब्लॉक से बारह सामूहों का जिला स्तरीय आयोजन के लिए चयन हुआ है . समारोह में विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामखेलावन सिंह और जनपद प्रतापपुर के उपाध्यक्ष रुद्र राजवाड़े बतौर विशिष्ट आतिथ्य मौजूद रहे और इन्होंने प्रतियोगिता में अवल्ल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने कहा कि 'सरगुजा संभाग की आदिवासी संस्कृति में हर त्यौहार और क्रियाकलापों के हिसाब से नृत्य और संगीत है. जो अपनी पहचान खोने लगी थी, आज का युवा वर्ग केवल मोबाइल में ही खोया रहता है, लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति को एक नई पहचान दिलाने का काम किया है'.

उन्होंने कहा कि 'इस आयोजन के जरिए पूरा देश आदिवासी संस्कृति से रू-ब-रू हो गया है, आदिवासी वर्ग के युवाओं कलाकारों के माध्यम से सरगुजा की आदिवासी संस्कृति पूरे देश में जानी जाएगी, उपस्थित अतिथियों ने सांस्कृतिक कायक्रमों में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले कलाकारों और दलों को पुरस्कार वितरित किया गया.

इसके बाद उपस्थित अतिथियों, निर्णायक और आयोजन में सह्योगकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. इस दौरान निर्णायक शिक्षक केवी यादव, डी राम, शीला जायसवाल और वैजयंती खाखा मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय आयोजन के दूसरे दिन अलग-अलग गांव से आए कलाकारों ने आकर्षक सामूहिक नृत्य, नाटक और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

जिलास्तरीय समारोह के लिए बारह टीम का चयन
ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय आयोजन के बाद जिला स्तरीय आयोजन के लिए बारह टीमों का चयन किया गया है जिनमें मृदंग वादन में अजीत कुमार धरमपुर,बांसुरी वादन में नन्द केश्वर खड़गवांकला, शैला नृत्य मानपुर,कर्मा गीत मानपुर,लीला गीत धरमपुर, शैला नृत्य परमेश्वर पुर,लोक गीत पढ़े जाबो रामपुर,एकांकी नाटक खड़गवांकला, शैला नृत्य गोंदा, लोक नृत्य कुड़ुख मदननगर और लीला गीत मदननगर शामिल हैं. जिला स्तरीय आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम राज्यस्तरीय आयोजन में प्रदर्शन करेगी.

सूरजपुर: युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिबल के तहत प्रतापपुर में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है. जिसके बाद ब्लॉक से बारह सामूहों का जिला स्तरीय आयोजन के लिए चयन हुआ है . समारोह में विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामखेलावन सिंह और जनपद प्रतापपुर के उपाध्यक्ष रुद्र राजवाड़े बतौर विशिष्ट आतिथ्य मौजूद रहे और इन्होंने प्रतियोगिता में अवल्ल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने कहा कि 'सरगुजा संभाग की आदिवासी संस्कृति में हर त्यौहार और क्रियाकलापों के हिसाब से नृत्य और संगीत है. जो अपनी पहचान खोने लगी थी, आज का युवा वर्ग केवल मोबाइल में ही खोया रहता है, लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति को एक नई पहचान दिलाने का काम किया है'.

उन्होंने कहा कि 'इस आयोजन के जरिए पूरा देश आदिवासी संस्कृति से रू-ब-रू हो गया है, आदिवासी वर्ग के युवाओं कलाकारों के माध्यम से सरगुजा की आदिवासी संस्कृति पूरे देश में जानी जाएगी, उपस्थित अतिथियों ने सांस्कृतिक कायक्रमों में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले कलाकारों और दलों को पुरस्कार वितरित किया गया.

इसके बाद उपस्थित अतिथियों, निर्णायक और आयोजन में सह्योगकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. इस दौरान निर्णायक शिक्षक केवी यादव, डी राम, शीला जायसवाल और वैजयंती खाखा मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय आयोजन के दूसरे दिन अलग-अलग गांव से आए कलाकारों ने आकर्षक सामूहिक नृत्य, नाटक और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

जिलास्तरीय समारोह के लिए बारह टीम का चयन
ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय आयोजन के बाद जिला स्तरीय आयोजन के लिए बारह टीमों का चयन किया गया है जिनमें मृदंग वादन में अजीत कुमार धरमपुर,बांसुरी वादन में नन्द केश्वर खड़गवांकला, शैला नृत्य मानपुर,कर्मा गीत मानपुर,लीला गीत धरमपुर, शैला नृत्य परमेश्वर पुर,लोक गीत पढ़े जाबो रामपुर,एकांकी नाटक खड़गवांकला, शैला नृत्य गोंदा, लोक नृत्य कुड़ुख मदननगर और लीला गीत मदननगर शामिल हैं. जिला स्तरीय आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम राज्यस्तरीय आयोजन में प्रदर्शन करेगी.

Intro:प्रतापपुर में 2 दिवसीय ब्लाक स्तरीय युवां महोत्सव का आयोजन संपन्न जिला स्तरीय समारोह के लिए बारह टीममो का चयन अपनी संस्कृति को लेकर आदिवासियों में रहा उत्साह

Body:मुख्यमंत्री की सोच से आदिवासी वर्ग में अपनी संस्कृति को लेकर नया उत्साह-अनिल गुप्ता

युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिबल को बढ़ावा देने शासन की अनूठी पहल के तहत प्रतापपुर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयोजन सम्पन्न

Conclusion:प्रतापपुर-युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिबल के तहत प्रतापपुर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय आयोजन सम्पन्न हो गया जिसके बाद ब्लॉक से बारह एकल व सामूहिक कार्यक्रम जिला स्तरीय आयोजन के लिए चयनित हुए।समापन समारोह के दौरान विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता के मुख्य आतिथ्य,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामखेलावन सिंह व जनपद प्रतापपुर के उपाध्यक्ष रुद्र राजवाड़े के विशिष्ट आतिथ्य में पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के साथ अन्य को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।
युवा महोत्सव और नेशनल ट्रायबल डांस प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय आयोजन का दूसरा दिन अतिथियों के स्वागत से शुरू हुआ जिसके बाद विभिन्न ग्रामों से आए कलाकारों ने आकर्षक एकल व सामूहिक नृत्य,नाटक व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने कहा कि सरगुजा की आदिवासी संस्कृति में हर त्योहार और क्रियाकलापों के हिसाब से नृत्य और संगीत हैं जो अपनी पहचान खोने लगे थे,आज का युवा वर्ग केवल मोबाइल में ही खोया रहता है लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति को एक नई पहचान दिलाने का काम किया है।इस आयोजन के जरिये पूरा देश आदिवासी संस्कृति से रूबरू हो गया है,आदिवासी वर्ग के युवाओं में अपनी संस्कृति को लेकर नया उत्साह आया है।आप कलाकारों के माध्यम से सरगुजा की आदिवासी संस्कृति पूरे देश में जानी जाएगी,आप लोगों ने बहुत अच्छी प्रस्तुति यहां दी है जिसके बाद आप जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे,उम्मीद है वहां बेहतर प्रस्तुति देकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।उपस्थित अतिथियों ने सांस्कृतिक कायक्रमों में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों व दलों को पुरस्कार वितरित किये,इसके बाद उपस्थित अतिथियों,निर्णायक और आयोजन में सह्योगकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।इस दौरान निर्णायक शिक्षक केवी यादव,डी राम,शीला जायसवाल व वैजयंती खाखा रहे,कार्यक्रम का संचालन अजय चतुर्वेदी और आभार प्रदर्शन बीईओ जनार्दन सिंह ने किया।इस दौरान आयोजन के नोडल अधिकारी मण्डल संयोजक जगदीश गुप्ता,जनपद के अखिलेश कुशवाहा,एबीओ एमएस धुर्वे,प्रेमसिंघु मिश्रा,भूपेश तिवारी,मनोज जायसवाल,साइमन तिर्की,नीरज सिन्हा,जमुना प्रसाद तिवारी,धरमपाल रजक
सहित अन्य उपस्थित थे।




जिलास्तरीय समारोह के लिए बारह टीम का चयन


ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय आयोजन के बाद जिला स्तरीय आयोजन के लिए बारह टीमों का चयन किया गया है जिनमें मृदंग वादन में अजीत कुमार धरमपुर,बांसुरी वादन में नन्द केश्वर खड़गवांकला, शैला नृत्य मानपुर,कर्मा गीत मानपुर,लीला गीत धरमपुर, शैला नृत्य परमेश्वर पुर,लोक गीत पढ़े जाबो रामपुर,एकांकी नाटक खड़गवांकला, शैला नृत्य गोंदा, लोक नृत्य कुड़ुख मदननगर व लीला गीत मदननगर शामिल हैं।जिला स्तरीय आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम राज्यस्तरीय आयोजन में प्रदर्शन करेगी।
Last Updated : Nov 9, 2019, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.