ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में पहली बार बने दो डिप्टी सीएम, अरुण साव और विजय शर्मा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ - Vijay sharma took oath as Deputy CM Of CG

Arun Sao New Chhattisgarh Deputy Chief Minister छत्तीसगढ़ के नए डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने शपथ ली. आइए एक नजर डालते हैं छत्तीसगढ़ के नए डिप्टी सीएम के सियासी सफर पर...Vijay sharma took oath as Deputy CM Of CG

Arun Sao New Chhattisgarh Deputy Chief Minister
छत्तीसगढ़ में दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 7:28 AM IST

डिप्टी सीएम अरुण साव ने ली शपथ

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय के साथ प्रदेश के नए डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ली है. इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता शपथ ग्रहण में मौजूद रहे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुए. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की मौजूदगी में साव ने शपथ लिया.

छत्तीसगढ़ में पहली बार बने दो डिप्टी सीएम: दरअसल, यूपी की तर्ज पर बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दो डिप्टी सीएम की घोषणा की थी. शपथ ग्रहण में प्रदेश के नए मुखिया विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ली. इनके साथ ही पहली बार छत्तीसगढ में दो डिप्टी सीएम ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. अरुण साव और विजय शर्मा डिप्टी सीएम बने.

विजय शर्मा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

कई दिग्गज हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल: शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक इस समारोह में शामिल हुए. साथ ही भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की भी मौजूदगी शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिली.

एक नजर अरुण साव के सियासी सफर पर: अरुण साय के सियासी सफर की बात करें तो, अरुण साव सियासत में आने से पहले वकील थे. यही कारण है कि वो सियासत के साथ ही कानूनी दाव पेंच भी वे अच्छे से समझते हैं. उन्होंने एबीवीपी से अपनी राजनीति की शुरुआत की. साल 1990 से 1995 तक एबीवीपी के मुंगेली ईकाई के अध्यक्ष रहे. उसके बाद एबीवीपी राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य रहे. फिर साल 1996 में बीजेपी युवा मोर्चा से मुंगेली के जिलाध्यक्ष बने. इसके बाद वो बीजेपी महासचिव बने. शुरू से ही साव संघ से जुड़े हुए थे. साल 2004 में छत्तीसगढ़ शासन के पैनल एडवोकेट रहे. इसके साथ ही साल 2008 से 2013 तक शासकीय अधिवक्ता रहे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से सांसद बने. फिर साल 2022 में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अरुण साव ने लोरमी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

Arun Sao political journey
अरुण साव का सियासी सफर

एक नजर विजय शर्मा के राजनीतिक सफर पर: छत्तीसगढ़ के दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी छात्र जीवन से राजनीति में दाखिल हुए. साल 1989 से 1991 तक विजय शर्मा एबीवीपी सहसंयोजक कवर्धा जिला से थे. इसके बाद साल 1993 से 1994 में छात्र संगठन में सक्रिय हुए. इसके बाद साल 2001 से 2003 तक बीजेपी में शामिल हुए. इसके बाद साल 2008 से 2010 तक युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने. फिर साल 2011 से 2015 तक कबीरधाम जिला के महामंत्री बने. फिर फरवरी 2015 से जनवरी 2020 तक जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि बने. साथ ही 2015 में कवर्धा के बीजेपी जिला अध्यक्ष भी थे. विजय शर्मा फिर चार साल के लिए 2016 से 2020 तक छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. साल 2022 में विजय शर्मा का छत्तीसगढ़ बीजेपी का महामंत्री बनाया गया. साल 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में विजय शर्मा ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को पटखनी देकर कबीरधाम से बड़ी जीत दर्ज की. उसके बाद उन्हें डिप्टी सीएम के पद से नवाजा गया.

Vijay sharma took oath as Deputy CM Of CG
विजय शर्मा का सियासी सफर
छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन ? अरुण साव सीएम बनने की रेस में आगे, संघ और शाह की पहली पसंद !
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक, कांग्रेस विधायक दल के नेता का होगा चुनाव
Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Oath Ceremony विष्णुदेव साय लेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समारोह में होंगे शामिल

डिप्टी सीएम अरुण साव ने ली शपथ

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय के साथ प्रदेश के नए डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी शपथ ली है. इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता शपथ ग्रहण में मौजूद रहे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुए. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की मौजूदगी में साव ने शपथ लिया.

छत्तीसगढ़ में पहली बार बने दो डिप्टी सीएम: दरअसल, यूपी की तर्ज पर बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी दो डिप्टी सीएम की घोषणा की थी. शपथ ग्रहण में प्रदेश के नए मुखिया विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ली. इनके साथ ही पहली बार छत्तीसगढ में दो डिप्टी सीएम ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. अरुण साव और विजय शर्मा डिप्टी सीएम बने.

विजय शर्मा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

कई दिग्गज हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल: शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक इस समारोह में शामिल हुए. साथ ही भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की भी मौजूदगी शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिली.

एक नजर अरुण साव के सियासी सफर पर: अरुण साय के सियासी सफर की बात करें तो, अरुण साव सियासत में आने से पहले वकील थे. यही कारण है कि वो सियासत के साथ ही कानूनी दाव पेंच भी वे अच्छे से समझते हैं. उन्होंने एबीवीपी से अपनी राजनीति की शुरुआत की. साल 1990 से 1995 तक एबीवीपी के मुंगेली ईकाई के अध्यक्ष रहे. उसके बाद एबीवीपी राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य रहे. फिर साल 1996 में बीजेपी युवा मोर्चा से मुंगेली के जिलाध्यक्ष बने. इसके बाद वो बीजेपी महासचिव बने. शुरू से ही साव संघ से जुड़े हुए थे. साल 2004 में छत्तीसगढ़ शासन के पैनल एडवोकेट रहे. इसके साथ ही साल 2008 से 2013 तक शासकीय अधिवक्ता रहे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से सांसद बने. फिर साल 2022 में छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अरुण साव ने लोरमी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

Arun Sao political journey
अरुण साव का सियासी सफर

एक नजर विजय शर्मा के राजनीतिक सफर पर: छत्तीसगढ़ के दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी छात्र जीवन से राजनीति में दाखिल हुए. साल 1989 से 1991 तक विजय शर्मा एबीवीपी सहसंयोजक कवर्धा जिला से थे. इसके बाद साल 1993 से 1994 में छात्र संगठन में सक्रिय हुए. इसके बाद साल 2001 से 2003 तक बीजेपी में शामिल हुए. इसके बाद साल 2008 से 2010 तक युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने. फिर साल 2011 से 2015 तक कबीरधाम जिला के महामंत्री बने. फिर फरवरी 2015 से जनवरी 2020 तक जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि बने. साथ ही 2015 में कवर्धा के बीजेपी जिला अध्यक्ष भी थे. विजय शर्मा फिर चार साल के लिए 2016 से 2020 तक छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. साल 2022 में विजय शर्मा का छत्तीसगढ़ बीजेपी का महामंत्री बनाया गया. साल 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में विजय शर्मा ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को पटखनी देकर कबीरधाम से बड़ी जीत दर्ज की. उसके बाद उन्हें डिप्टी सीएम के पद से नवाजा गया.

Vijay sharma took oath as Deputy CM Of CG
विजय शर्मा का सियासी सफर
छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन ? अरुण साव सीएम बनने की रेस में आगे, संघ और शाह की पहली पसंद !
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक, कांग्रेस विधायक दल के नेता का होगा चुनाव
Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Oath Ceremony विष्णुदेव साय लेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समारोह में होंगे शामिल
Last Updated : Dec 14, 2023, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.