ETV Bharat / bharat

who become cm of chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में कौन सा फेस आगे, एक क्लिक में जानिए मुख्यमंत्री पद के दावेदार और मंत्री पद के चेहरों के नाम - छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत

chhattisgarh assembly election result 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. जीत हार के नतीजों के बाद अब बारी है सीएम की. हर कोई सोच रहा है कि छत्तीसगढ़ का अगला सीएम कौन होगा?. रेस में बड़े बड़े कद्दावर नेता हैं, लेकिन पद किसी एक को मिलेगा. छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर अभी सियासी सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी अलाकमान की अहम मीटिंग के बाद इस पर मुहर लगेगी कि छत्तीसगढ़ में कौन सीएम होगा who will become cm of chhattisgarh

chhattisgarh assembly election result 2023
छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 9:11 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान परिणाम को लेकर कयासों का दौर चला. अब जब परिणाम आ गए हैं तो छत्तीसगढ़ का सीएम कौन होगा. इसको लेकर कयासबाजी जारी है. कतार में कई कद्दावर नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ एक नाम पर ही मुहर लगेगी. हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में कौन सा फेस आगे है. इसके साथ ही हम यह भी बताने जा रहे हैं कि मंत्रियों की रेस में कौन से नाम सबसे आगे बने हुए हैं.

बीजेपी की सत्ता में दोबारा वापसी: साल 2018 में 15 साल शासन करने के बाद बीजेपी सत्ता से बेदखल हो गई. बीजेपी को बड़ी हार मिली थी. अब पांच साल बात बीजेपी सत्ता में आ गई है. जैसे 5 साल पहले बड़ी हार मिली. वैसे ही साल 2023 में बड़ी जीत मिली है. बीजेपी ने 90 में से 54 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया. कांग्रेस महज 35 सीट पर सिमट गई. एक सीट अन्य के खाते में गए.

सत्ता का सरताज कौन बनेगा: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल इस वक्त जो सियासी गलियारों में गोते लगा रहा है, वो ये कि, बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता की बागडोर किसे सौंपेगी. यानी छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस बार के चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किसी को सीएम कैंडिडेट के तौर पर नहीं उतारा था. पीएम मोदी का चेहरा पार्टी ने आगे किया और उसी चेहरे के दम पर चुनाव लड़ा गया.

सीएम पद की रेस में रमन सिंह टॉप पर: डॉक्टर रमन सिंह इस बार राजनांदगांव से विधायक चुने गए हैं. वे साल 2003 से 2015 यानी 15 साल तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे. सरकार चलाने का उनका ये अनुभव सभी रेसर पर भारी है. इसके अलावा उन्हें केंद्र में मंत्री पद संभालने का भी अनुभव है. संगठन में भी उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट ये है कि, उनकी छवि पर कोई दाग नहीं है.

लिस्ट में अरुण साव का नाम भी बन रहा पहली पसंद: छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव का नाम भी सीएम रेस की सूची में शामिल है. इनका नाम इसलिए भी रेस में आगे है क्योंकि, साल 2003 के चुनाव में बीजेपी, इस बार की तरह ही बिना की सीएम फेस के मैदान में उतरी थी. 2003 में डॉक्टर रमन सिंह छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष थे. चुनाव में मिली जीत के बाद सीएम पद की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंप दी गई. अतीत को देखते हुए ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस बार भी वहीं फॉर्मूला दोहराया जा सकता है. हालांकि, सरकार चलाने का अनुभव अरुण साव के पास नहीं है. सगंठन के खिलाड़ी होने का परिचय तो उन्होंने दे ही दिया है. अरुण साव ओबीसी हैं. साहू समाज से उनका ताल्लुक है.

आदिवासी समाज की रेणुका सिंह भी कतार में: सरगुजा संभाग से ये आती हैं. सरगुजा की सभी 14 सीटें बीजेपी ने जीत ली है. भरतपुर सोनहत सीट से रेणुका सिंह जीतीं हैं. कहा जा रहा है कि, इस बार रेणुका सिंह का नाम भी गलियारों में चल रहा है. अगर बीजेपी आलाकमान ने इन्हें सत्ता की चाबी सौंपी तो ये छत्तीसगढ़ की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. इनके अनुभव की बात करें तो ये जिला पंचायत सदस्य की भूमिका के साथ पार्टी में महामंत्री की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं.

ओपी चौधरी भी हैं टॉप रेसर में शामिल: रायगढ़ से चुनाव जीतने वाले पूर्व IAS अफसर ओपी चौधरी का नाम भी सीएम पद की रेस में जोर शोर से चल रहा है. इन्हें तेज तर्रार IAS के तौर पर जाना जाता रहा है. साल 2005 बैच के ये आईएएस अधिकारी रहे हैं. 13 साल नौकरी करने के बाद ये सियासी पिच पर कूद पड़े. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपनी चुनावी सभा में ओपी चौधरी की तारीफ कर चुके हैं. जनता से बड़ा आदमी बनाने का वादा भी कर चुके हैं.

विष्णुदेव साय भी बन सकते हैं सीएम: छत्तीसगढ़ में इस बार ये भी चर्चा है कि, बीजेपी किसी नये चेहरे पर दांव खेल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो विष्णुदेव साय का नाम आगे किया जा सकता है. राज्य में सबसे ज्यादा आदिवासी समाज की संख्या है. साय इसी समुदाय से आते हैं. केंद्र में मंत्री रहने का अनुभव है, प्रदेश में संगठन का नेतृत्व कर चुके हैं. सांसद भी रहे हैं. अगर ये सीएम बनते हैं कि, अजीत जोगी के बाद दूसरे आदिवासी होंगे. जो सीएम की कुर्सी पर काबिज होंगे.

लता उसेंडी और गोमती साय भी रेस में शामिल: सीएम पद की रेस में कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम को हराने वाली लता उसेंडी का नाम चर्चा में है. इसके अलावा पत्थलगांव से जीत दर्ज करने वाली गोमती साय भी सीएम पद की रेस में हैं.

बीजेपी में मंत्री पद के दावेदार कितने: वैसे तो हर विधायक की चाहत होती है मिनिस्टर की कुर्सी मिलने की. लेकिन संख्या तय होने की वजह से कई माननीय के ख्वाब अधूरे रह जाते हैं. इस बार भी हमेशा की तरह लिस्ट लंबी है.

  1. पुन्नूलाल मोहले
  2. अमर अग्रवाल
  3. धरमलाल कौशिक
  4. धर्मजीत सिंह
  5. बृजमोहन अग्रवाल
  6. अमर अग्रवाल
  7. राजेश मूणत
  8. लता उसेंडी
  9. राम विचार नेताम
  10. विक्रम उसेंडी
  11. केदार कश्यप
  12. भैयालाल राजवाड़े
  13. अजय चंद्राकर

राजनीति में कब किसकी किस्मत पलट जाए कहना मुश्किल है. बीजेपी में कई ऐसे फैसले हुए हैं. जो चौंकाने वाले रहे हैं. इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी चौंकाती है या फिर कयासों पर मुहर लगाती. इसके लिए आलाकमान के फैसले का इंतजार करना होगा.

Chhattisgarh New CM: क्या छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे ओपी चौधरी, क्या प्रदेश को मिलेगा दूसरा आईएएस सीएम ?
CM Face in Chhattisgarh क्या छत्तीसगढ़ की पहली महिला सीएम बनेंगी रेणुका सिंह, टीम मोदी का हैं धाकड़ चेहरा
छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन ? अरुण साव सीएम बनने की रेस में आगे, संघ और शाह की पहली पसंद !

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान परिणाम को लेकर कयासों का दौर चला. अब जब परिणाम आ गए हैं तो छत्तीसगढ़ का सीएम कौन होगा. इसको लेकर कयासबाजी जारी है. कतार में कई कद्दावर नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ एक नाम पर ही मुहर लगेगी. हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में सीएम की रेस में कौन सा फेस आगे है. इसके साथ ही हम यह भी बताने जा रहे हैं कि मंत्रियों की रेस में कौन से नाम सबसे आगे बने हुए हैं.

बीजेपी की सत्ता में दोबारा वापसी: साल 2018 में 15 साल शासन करने के बाद बीजेपी सत्ता से बेदखल हो गई. बीजेपी को बड़ी हार मिली थी. अब पांच साल बात बीजेपी सत्ता में आ गई है. जैसे 5 साल पहले बड़ी हार मिली. वैसे ही साल 2023 में बड़ी जीत मिली है. बीजेपी ने 90 में से 54 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया. कांग्रेस महज 35 सीट पर सिमट गई. एक सीट अन्य के खाते में गए.

सत्ता का सरताज कौन बनेगा: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल इस वक्त जो सियासी गलियारों में गोते लगा रहा है, वो ये कि, बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता की बागडोर किसे सौंपेगी. यानी छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस बार के चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किसी को सीएम कैंडिडेट के तौर पर नहीं उतारा था. पीएम मोदी का चेहरा पार्टी ने आगे किया और उसी चेहरे के दम पर चुनाव लड़ा गया.

सीएम पद की रेस में रमन सिंह टॉप पर: डॉक्टर रमन सिंह इस बार राजनांदगांव से विधायक चुने गए हैं. वे साल 2003 से 2015 यानी 15 साल तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे. सरकार चलाने का उनका ये अनुभव सभी रेसर पर भारी है. इसके अलावा उन्हें केंद्र में मंत्री पद संभालने का भी अनुभव है. संगठन में भी उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट ये है कि, उनकी छवि पर कोई दाग नहीं है.

लिस्ट में अरुण साव का नाम भी बन रहा पहली पसंद: छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव का नाम भी सीएम रेस की सूची में शामिल है. इनका नाम इसलिए भी रेस में आगे है क्योंकि, साल 2003 के चुनाव में बीजेपी, इस बार की तरह ही बिना की सीएम फेस के मैदान में उतरी थी. 2003 में डॉक्टर रमन सिंह छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष थे. चुनाव में मिली जीत के बाद सीएम पद की जिम्मेदारी उन्हीं को सौंप दी गई. अतीत को देखते हुए ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस बार भी वहीं फॉर्मूला दोहराया जा सकता है. हालांकि, सरकार चलाने का अनुभव अरुण साव के पास नहीं है. सगंठन के खिलाड़ी होने का परिचय तो उन्होंने दे ही दिया है. अरुण साव ओबीसी हैं. साहू समाज से उनका ताल्लुक है.

आदिवासी समाज की रेणुका सिंह भी कतार में: सरगुजा संभाग से ये आती हैं. सरगुजा की सभी 14 सीटें बीजेपी ने जीत ली है. भरतपुर सोनहत सीट से रेणुका सिंह जीतीं हैं. कहा जा रहा है कि, इस बार रेणुका सिंह का नाम भी गलियारों में चल रहा है. अगर बीजेपी आलाकमान ने इन्हें सत्ता की चाबी सौंपी तो ये छत्तीसगढ़ की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. इनके अनुभव की बात करें तो ये जिला पंचायत सदस्य की भूमिका के साथ पार्टी में महामंत्री की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं.

ओपी चौधरी भी हैं टॉप रेसर में शामिल: रायगढ़ से चुनाव जीतने वाले पूर्व IAS अफसर ओपी चौधरी का नाम भी सीएम पद की रेस में जोर शोर से चल रहा है. इन्हें तेज तर्रार IAS के तौर पर जाना जाता रहा है. साल 2005 बैच के ये आईएएस अधिकारी रहे हैं. 13 साल नौकरी करने के बाद ये सियासी पिच पर कूद पड़े. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपनी चुनावी सभा में ओपी चौधरी की तारीफ कर चुके हैं. जनता से बड़ा आदमी बनाने का वादा भी कर चुके हैं.

विष्णुदेव साय भी बन सकते हैं सीएम: छत्तीसगढ़ में इस बार ये भी चर्चा है कि, बीजेपी किसी नये चेहरे पर दांव खेल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो विष्णुदेव साय का नाम आगे किया जा सकता है. राज्य में सबसे ज्यादा आदिवासी समाज की संख्या है. साय इसी समुदाय से आते हैं. केंद्र में मंत्री रहने का अनुभव है, प्रदेश में संगठन का नेतृत्व कर चुके हैं. सांसद भी रहे हैं. अगर ये सीएम बनते हैं कि, अजीत जोगी के बाद दूसरे आदिवासी होंगे. जो सीएम की कुर्सी पर काबिज होंगे.

लता उसेंडी और गोमती साय भी रेस में शामिल: सीएम पद की रेस में कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम को हराने वाली लता उसेंडी का नाम चर्चा में है. इसके अलावा पत्थलगांव से जीत दर्ज करने वाली गोमती साय भी सीएम पद की रेस में हैं.

बीजेपी में मंत्री पद के दावेदार कितने: वैसे तो हर विधायक की चाहत होती है मिनिस्टर की कुर्सी मिलने की. लेकिन संख्या तय होने की वजह से कई माननीय के ख्वाब अधूरे रह जाते हैं. इस बार भी हमेशा की तरह लिस्ट लंबी है.

  1. पुन्नूलाल मोहले
  2. अमर अग्रवाल
  3. धरमलाल कौशिक
  4. धर्मजीत सिंह
  5. बृजमोहन अग्रवाल
  6. अमर अग्रवाल
  7. राजेश मूणत
  8. लता उसेंडी
  9. राम विचार नेताम
  10. विक्रम उसेंडी
  11. केदार कश्यप
  12. भैयालाल राजवाड़े
  13. अजय चंद्राकर

राजनीति में कब किसकी किस्मत पलट जाए कहना मुश्किल है. बीजेपी में कई ऐसे फैसले हुए हैं. जो चौंकाने वाले रहे हैं. इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी चौंकाती है या फिर कयासों पर मुहर लगाती. इसके लिए आलाकमान के फैसले का इंतजार करना होगा.

Chhattisgarh New CM: क्या छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे ओपी चौधरी, क्या प्रदेश को मिलेगा दूसरा आईएएस सीएम ?
CM Face in Chhattisgarh क्या छत्तीसगढ़ की पहली महिला सीएम बनेंगी रेणुका सिंह, टीम मोदी का हैं धाकड़ चेहरा
छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन ? अरुण साव सीएम बनने की रेस में आगे, संघ और शाह की पहली पसंद !
Last Updated : Dec 5, 2023, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.