नई दिल्ली : मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र, राजस्थान और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को बारिश की चेतावनी जारी की. साथ ही पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
-
#WATCH | Maharashtra: Rain lashes parts of Mumbai.
— ANI (@ANI) November 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
IMD has predicted heavy rains, thunderstorms and hail storms in parts of Maharashtra today. pic.twitter.com/euy7IV9Cet
">#WATCH | Maharashtra: Rain lashes parts of Mumbai.
— ANI (@ANI) November 26, 2023
IMD has predicted heavy rains, thunderstorms and hail storms in parts of Maharashtra today. pic.twitter.com/euy7IV9Cet#WATCH | Maharashtra: Rain lashes parts of Mumbai.
— ANI (@ANI) November 26, 2023
IMD has predicted heavy rains, thunderstorms and hail storms in parts of Maharashtra today. pic.twitter.com/euy7IV9Cet
दक्षिणी राजस्थान, महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज, तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. रात के समय पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में कहा, 'महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आंधी, तेज हवाओं, ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी हैं.
ये भी पढ़ें- केरल में भारी बारिश जारी, कई जिलों में ऑरेज और येलो अलर्ट
हाल की उपग्रह तस्वीरों में गुजरात राज्य और दक्षिण राजस्थान में आसमान साफ दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश में मध्यम बादल और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में बहुत अधिक बादल हैं. इससे पहले मुंबई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के साथ तूफान की भविष्यवाणी की थी. पालघर, धुले और नंदुरबार जिलों में भारी बारिश की आशंका है, जबकि ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, जलगांव, नासिक, अहमदनगर और पुणे जिलों में बिजली गिरने के साथ आंधी की भविष्यवाणी की गई है.