ETV Bharat / bharat

Weather update: गुजरात, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल - बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार मानसून देश के कुछ राज्यों में सक्रिय है. खासकर बिहार और गुजरात में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Etv Bharatweather forecast update today
Etv Bआज का मौसम पूर्वानुमान
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 8:40 AM IST

नई दिल्ली: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुजरात के कुछ इलाकों और बिहार के कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश होने का अनुमान है. साथ ही महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है. राजधानी दिल्ली में आज सुबह बारिश हुई. वहीं, बृहस्पतिवार को भी दिल्ली, दक्षिण गुजरात, बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. गुजरात में बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की समस्या रही.

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शुक्रवार को नवसारी, वलसाड, दाहोद, साबरकांठा, महिसागर, वडोदरा, तापी, भरूच और जूनागढ़ जिलों सहित पूरे गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी. वहीं, गुरुवार को दक्षिण गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों और उत्तर, मध्य और सौराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी वर्षा हुई. अगले दो दिनों के दौरान और बारिश होने की उम्मीद है. भारी बारिश से शहरी इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और दक्षिण गुजरात के वलसाड, सूरत, नवसारी और तापी जिलों में यातायात प्रभावित हुआ. भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और ग्रामीण इलाकों में कुछ सड़कें बंद हो गईं. सुबह तेज बारिश के बाद अहमदाबाद शहर की कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बारिश होने का अनुमान है. वैसे सुबह कुछ इलाकों में बारिश हुई. इस बारे में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश थम जाएगी. बृहस्पतिवार को भी राजधानी में बारिश हुई. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. इन दिनों बिहार में मानसून सक्रिय है. इसके चलते राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. बिहार के पटना, सारण, वैशाली में बारिश को लेकर ऑरेंज जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Rain Alert : मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर ये भविष्यवाणी की

महाराष्ट्र के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और सात जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने पालघर, रायगढ़ और पुणे जिलों के लिए ऑरेंज रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदुरबार, जलगांव, कोल्हापुर और सतारा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 48 घंटों में मुंबई में तीन लोगों की मौत हो गई है. देर से पहुंचे मॉनसून ने मुंबई में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में अब तक दर्ज की गई 95 प्रतिशत से अधिक बारिश 24 से 29 जून के बीच हुई है.

नई दिल्ली: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुजरात के कुछ इलाकों और बिहार के कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश होने का अनुमान है. साथ ही महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है. राजधानी दिल्ली में आज सुबह बारिश हुई. वहीं, बृहस्पतिवार को भी दिल्ली, दक्षिण गुजरात, बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. गुजरात में बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की समस्या रही.

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शुक्रवार को नवसारी, वलसाड, दाहोद, साबरकांठा, महिसागर, वडोदरा, तापी, भरूच और जूनागढ़ जिलों सहित पूरे गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी. वहीं, गुरुवार को दक्षिण गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों और उत्तर, मध्य और सौराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी वर्षा हुई. अगले दो दिनों के दौरान और बारिश होने की उम्मीद है. भारी बारिश से शहरी इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और दक्षिण गुजरात के वलसाड, सूरत, नवसारी और तापी जिलों में यातायात प्रभावित हुआ. भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और ग्रामीण इलाकों में कुछ सड़कें बंद हो गईं. सुबह तेज बारिश के बाद अहमदाबाद शहर की कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बारिश होने का अनुमान है. वैसे सुबह कुछ इलाकों में बारिश हुई. इस बारे में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश थम जाएगी. बृहस्पतिवार को भी राजधानी में बारिश हुई. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. इन दिनों बिहार में मानसून सक्रिय है. इसके चलते राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. बिहार के पटना, सारण, वैशाली में बारिश को लेकर ऑरेंज जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Rain Alert : मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर ये भविष्यवाणी की

महाराष्ट्र के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और सात जिलों को येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने पालघर, रायगढ़ और पुणे जिलों के लिए ऑरेंज रेड अलर्ट जारी किया है. मुंबई, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदुरबार, जलगांव, कोल्हापुर और सतारा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 48 घंटों में मुंबई में तीन लोगों की मौत हो गई है. देर से पहुंचे मॉनसून ने मुंबई में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में अब तक दर्ज की गई 95 प्रतिशत से अधिक बारिश 24 से 29 जून के बीच हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.