राजनांदगांव/ पंडरिया: प्रदेश के पूर्व मुखिया रमन सिंह की राजनांदगांव सीट इस बार हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. खुद राजनांदगांव सीट पर प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. योगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान यहां की प्राकृतिक संपदा के जरिए होती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटकर बदहाल कर दिया, संसाधनों का दोहन कर राज्य को सालों पीछे धकेल दिया. योगी ने कहा कि हम सत्ता में आए तो हमने वो किया जो हमने वादा किया था. कांग्रेस ने जो वादा जनता से सरकार में आने के बाद किया था उस वादे को उसने नहीं निभाया. हमने तो देश में वैक्सीन मुफ्त में लोगों को लगवाई, मुफ्त में दुनियाभर को वैक्सीन दी, लेकिन आपने क्या किया छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का अड्डा कांग्रेस का एटीएम बना दिया. राजनांदगांव के बाद कवर्धा के पंडरिया में भी योगी ने भूपेश बघेल को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस सरकार से किसान और आम आदमी दोनों परेशान है. जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी को फिर लाना चाहती है
भगवान राम का है यहां ननिहाल: चुनावी सभा में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पावन धरती है, माता कौशल्या की जन्मभूमि और रामजी का ननिहाल. ऐसे पावन धरती पर भ्रष्टाचारियों को नहीं रहना चाहिए. गांव गरीबों और किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को लिए पीएम आवास योजना बनाई. पर राज्य सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत मकानों को नहीं बनने दिया. नतीजा ये हुआ कि गरीबों को पक्का मकान जो हम देने वाले थे वो मिल मिला
गोबर में भी घोटाला कर दिया: जनता से सीधा सवाल पूछते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच सालों में आपका भाग्य कितना बदला मुझे बताएं. कांग्रेस की सरकार ने पांच सालों में इतने भ्रष्टाचार किए जिसे गिनाना भी असंभव है. गोबर खरीदी में घोटाला कर दिया, गौठानों में भ्रष्टाचार की बेल उगा दी. योगी ने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो सबसे पहले गरीबों और किसानों को 18 लाख मकान बनाकर देंगे. गरीबों का पक्के मकान का सपना हम पूरा करेंगे.
अऊर नहीं सहिबो, बदल के रहिबो: राजनांदगांव और पंडरिया की सभा से योगी ने अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प कराया और कहा कि भगवान राम के ननिहाल से ये संदेश जाना चाहिए कि अब हम इस भ्रष्टाचारी सरकार को बदलने वाले हैं. तभी रामराज्य का सपना छत्तीसगढ़ में साकार होगा