ETV Bharat / bharat

Smriti Irani Attacks Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल सट्टाबाजारियों के हैं साथी, 508 करोड़ रुपए दिया है, पब्लिक सब खेल जानती है : स्मृति ईरानी - सीएम भूपेश

Smriti Irani Attacks Bhupesh Baghel केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अरुण साव के समर्थन में लोरमी के कोतरी में चुनावी सभा की.इस दौरान स्मृति ईरानी ने महादेव ऐप को लेकर सीएम भूपेश पर हमला बोला.इस सरकार ने गरीबों के बेटों को सट्टे और शराब की लत डलवाई.जिसके बाद गरीब का घर बर्बाद हुआ और फिर गांधी खानदान की तिजोरी भरी है

Smriti Irani Attacks Bhupesh Baghel
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 7:19 PM IST

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोरमी के कोतरी में चुनावी सभा ली.इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव के लिए जनता से वोट मांगे.इस दौरान स्मृति ईरानी ने अपने ही अंदाज में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी उन्हें झूठा कहा. स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं और अरुण भैया कुछ समय पहले रायपुर में थे. उस दौरान हम मातृ शक्ति को मजबूत करने की योजना बना रहे थे. उस दौरान भूपेश बघेल मातृ शक्ति को छलते हुए गंगाजल को हाथ में रखकर सौगंध खा रहे थे कि, प्रदेश में शराबबंदी करेंगे.

मां गंगा की झूठी कसम खाई : स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं हमारी आस्था का केंद्र बिंदु मां गंगा की भी कांग्रेस ने झूठी कसमें खाई हैं. ऐसे लोगों के बहकावे में न आओ. 17 तारीख को बीजेपी का बटन दबाओ और अरुण भैया को विजयी बनाओं.बीजेपी के लोग गौ पूजा और गौ संवर्धन की बात करते है. वहीं दूसरे खेमे में जो गौ हत्या के पापी हैं वे राहुल गांधी के साथ-साथ चलते हैं. इस दौरान स्मृति ईरानी ने सीएम भूपेश बघेल को सट्टेबाजों का साथ देने वाला नेता भी बताया.

  • सीएम की कुर्सी पर बैठ कर सट्टेबाजों का सहयोगी बन जाए "ये पब्लिक है सब जानती है"

    भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये सट्टेबाजों ने दिया।

    -श्रीमती @smritiirani जी pic.twitter.com/cCoD2FdVtK

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महादेव सट्टा ऐप को लेकर सीएम बघेल पर बोला हमला: ईरानी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले का जिक्र करते हुए कहा, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया. जिस व्यक्ति ने पाप से अर्जित धन से भूपेश बघेल की तिजोरी भरी, वह कहता है कि उसने 508 करोड़ रुपये दिए हैं. ये पब्लिक है, सब जानती है. भूपेश बघेल का खेल सब जानते हैं. लेकिन इस सट्टेबाजी के कारोबार का शिकार कौन हुआ? क्या आपने कभी किसी कांग्रेस नेता के परिवार को सट्टेबाजी के कारण बर्बाद होते देखा है? क्या आपने कभी किसी कांग्रेस नेता के परिवार को जहरीली शराब पीते देखा है?"

  • माननीया महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती @smritiirani जी की कोतरी में जनसभा... https://t.co/n1iW6fyho6

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'' शराब नशीली और धंधा सट्टे का.ये पहली बार देखा है किसी ने प्रदेश में कि पुण्य धरा पर जनता भोली भाली हो उससे सत्ता प्राप्त करे. जो मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठे वो सट्टा बाजारियों का साथी बन जाए. जिसने पाप के पैसे से भूपेश बघेल की तिजोरी भरी है,उसने कहा है कि 508 करोड़ रुपए सीएम भूपेश को दिए हैं. और ये पब्लिक है सब जानती है,इसलिए इनको बताने की जरुरत नहीं.''-स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

"सट्टा और नशे से युवा हुए बर्बाद" : स्मृति ईरानी ने कहा कि ये वे गरीब हैं जिनके निर्दोष परिवार के सदस्यों को सट्टेबाजी के कारोबार का खामियाजा भुगतना पड़ा. ये वे गरीब हैं जिनके बेटे, भाई और परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को जहरीली शराब का आदी बना दिया गया था, गांधी खानदान ने गरीबों को नष्ट करके अपना खजाना भरा.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने आगे कहा कि हम बम बम भोले का जाप करते हैं और वे महादेव के नाम पर सट्टेबाजी ऐप चलाते हैं और गरीबों को लूटते रहते हैं.संस्कृति में यही अंतर है. मोदी जी ने काशी विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर बनाए लेकिन उन्होंने महादेव का अपमान किया और उनके नाम पर सट्टेबाजी का कारोबार चलाया.

"राम को चुनौती देने वाले घूम रहे हैं मंदिर-मंदिर" : स्मृति ईरानी ने कहा कि वे पापी हैं. जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व को चुनौती दी. लेकिन 'प्रभु की लीला' देखें गांधी परिवार जिसने अदालत में एक दस्तावेज में कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है. लेकिन अब उनके बेटे और बेटी राम भक्तों से वोट मांगने के लिए मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं.

"राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर दिया न्यौता" :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं रहने वाली हूं अमेठी की और उसके पास है अयोध्या जी. मैं अरुण भैया से कहती हूँ भैया कभी घर आओ और सबको संग ले आओ,अयोध्या जी के दर्शन कर आओ.अयोध्या जी में भगवान राम जी का मंदिर बन रहा है. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. हमारे समाज ने 500 साल का इंतजार किया है धर्म के लिए धैर्य दिखाया है. कांग्रेस वाले राम भक्त का मजाक उड़ाते थे. हम कहते थे हम मंदिर वहीं बनाएंगे. कांग्रेस कहती थी तारीख नहीं बतायेंगे, तो अब तारीख सुन लो.तारीख है 22 जनवरी, सब-मिलकर थोड़ा तेज बोलिये गांधी खानदान तक आवाज जानी चाहिए.

छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार तेज, आज रायपुर में चुनावी सभा और रोड शो से भरेंगी हुंकार
सीएम भूपेश बघेल का बड़ा चुनावी दांव, कोरिया और जशपुर को संभाग बनाने का किया वादा
CG election 2023 छत्तीसगढ़ में आधी आबादी पर टिकी चुनावी राजनीति, महिला वंदन योजना के जवाब में गृह लक्ष्मी योजना

70 सीटों पर होगा दूसरे चरण का मतदान : आपको बता दें कि पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख और सांसद अरुण साव को लोरमी से मैदान में उतारा है.जो उन 70 सीटों में से एक है जहां 17 नवंबर को राज्य में दो चरणों के चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा.छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था. बुधवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन है.

मुंगेली: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोरमी के कोतरी में चुनावी सभा ली.इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव के लिए जनता से वोट मांगे.इस दौरान स्मृति ईरानी ने अपने ही अंदाज में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी उन्हें झूठा कहा. स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं और अरुण भैया कुछ समय पहले रायपुर में थे. उस दौरान हम मातृ शक्ति को मजबूत करने की योजना बना रहे थे. उस दौरान भूपेश बघेल मातृ शक्ति को छलते हुए गंगाजल को हाथ में रखकर सौगंध खा रहे थे कि, प्रदेश में शराबबंदी करेंगे.

मां गंगा की झूठी कसम खाई : स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं हमारी आस्था का केंद्र बिंदु मां गंगा की भी कांग्रेस ने झूठी कसमें खाई हैं. ऐसे लोगों के बहकावे में न आओ. 17 तारीख को बीजेपी का बटन दबाओ और अरुण भैया को विजयी बनाओं.बीजेपी के लोग गौ पूजा और गौ संवर्धन की बात करते है. वहीं दूसरे खेमे में जो गौ हत्या के पापी हैं वे राहुल गांधी के साथ-साथ चलते हैं. इस दौरान स्मृति ईरानी ने सीएम भूपेश बघेल को सट्टेबाजों का साथ देने वाला नेता भी बताया.

  • सीएम की कुर्सी पर बैठ कर सट्टेबाजों का सहयोगी बन जाए "ये पब्लिक है सब जानती है"

    भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये सट्टेबाजों ने दिया।

    -श्रीमती @smritiirani जी pic.twitter.com/cCoD2FdVtK

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महादेव सट्टा ऐप को लेकर सीएम बघेल पर बोला हमला: ईरानी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले का जिक्र करते हुए कहा, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया. जिस व्यक्ति ने पाप से अर्जित धन से भूपेश बघेल की तिजोरी भरी, वह कहता है कि उसने 508 करोड़ रुपये दिए हैं. ये पब्लिक है, सब जानती है. भूपेश बघेल का खेल सब जानते हैं. लेकिन इस सट्टेबाजी के कारोबार का शिकार कौन हुआ? क्या आपने कभी किसी कांग्रेस नेता के परिवार को सट्टेबाजी के कारण बर्बाद होते देखा है? क्या आपने कभी किसी कांग्रेस नेता के परिवार को जहरीली शराब पीते देखा है?"

  • माननीया महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती @smritiirani जी की कोतरी में जनसभा... https://t.co/n1iW6fyho6

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'' शराब नशीली और धंधा सट्टे का.ये पहली बार देखा है किसी ने प्रदेश में कि पुण्य धरा पर जनता भोली भाली हो उससे सत्ता प्राप्त करे. जो मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बैठे वो सट्टा बाजारियों का साथी बन जाए. जिसने पाप के पैसे से भूपेश बघेल की तिजोरी भरी है,उसने कहा है कि 508 करोड़ रुपए सीएम भूपेश को दिए हैं. और ये पब्लिक है सब जानती है,इसलिए इनको बताने की जरुरत नहीं.''-स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

"सट्टा और नशे से युवा हुए बर्बाद" : स्मृति ईरानी ने कहा कि ये वे गरीब हैं जिनके निर्दोष परिवार के सदस्यों को सट्टेबाजी के कारोबार का खामियाजा भुगतना पड़ा. ये वे गरीब हैं जिनके बेटे, भाई और परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को जहरीली शराब का आदी बना दिया गया था, गांधी खानदान ने गरीबों को नष्ट करके अपना खजाना भरा.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने आगे कहा कि हम बम बम भोले का जाप करते हैं और वे महादेव के नाम पर सट्टेबाजी ऐप चलाते हैं और गरीबों को लूटते रहते हैं.संस्कृति में यही अंतर है. मोदी जी ने काशी विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर बनाए लेकिन उन्होंने महादेव का अपमान किया और उनके नाम पर सट्टेबाजी का कारोबार चलाया.

"राम को चुनौती देने वाले घूम रहे हैं मंदिर-मंदिर" : स्मृति ईरानी ने कहा कि वे पापी हैं. जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व को चुनौती दी. लेकिन 'प्रभु की लीला' देखें गांधी परिवार जिसने अदालत में एक दस्तावेज में कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है. लेकिन अब उनके बेटे और बेटी राम भक्तों से वोट मांगने के लिए मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं.

"राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर दिया न्यौता" :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं रहने वाली हूं अमेठी की और उसके पास है अयोध्या जी. मैं अरुण भैया से कहती हूँ भैया कभी घर आओ और सबको संग ले आओ,अयोध्या जी के दर्शन कर आओ.अयोध्या जी में भगवान राम जी का मंदिर बन रहा है. जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. हमारे समाज ने 500 साल का इंतजार किया है धर्म के लिए धैर्य दिखाया है. कांग्रेस वाले राम भक्त का मजाक उड़ाते थे. हम कहते थे हम मंदिर वहीं बनाएंगे. कांग्रेस कहती थी तारीख नहीं बतायेंगे, तो अब तारीख सुन लो.तारीख है 22 जनवरी, सब-मिलकर थोड़ा तेज बोलिये गांधी खानदान तक आवाज जानी चाहिए.

छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का चुनाव प्रचार तेज, आज रायपुर में चुनावी सभा और रोड शो से भरेंगी हुंकार
सीएम भूपेश बघेल का बड़ा चुनावी दांव, कोरिया और जशपुर को संभाग बनाने का किया वादा
CG election 2023 छत्तीसगढ़ में आधी आबादी पर टिकी चुनावी राजनीति, महिला वंदन योजना के जवाब में गृह लक्ष्मी योजना

70 सीटों पर होगा दूसरे चरण का मतदान : आपको बता दें कि पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रमुख और सांसद अरुण साव को लोरमी से मैदान में उतारा है.जो उन 70 सीटों में से एक है जहां 17 नवंबर को राज्य में दो चरणों के चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा.छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था. बुधवार को दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दिन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.