बीजापुर: गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनर गांव से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों नक्सली बड़ी नक्सल वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इनके पास से पुलिस ने एक टिफिन बम और विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस के आला अधिकारियों ने नक्सलियों की गिरफ्तारी और विस्पोटक के साथ टिफिन बम सीज करने की जानकारी मीडिया को दी है.
बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान तेज: पुलिस ने बताया कि गंगलूर एरिया में शुक्रवार से सर्चिंग अभियान जारी था. जो शनिवार को समाप्त हुआ. इस दौरान ही पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार किए गए तीनों नक्सलियों को गंगलूर समेत बीजापुर के अंदरूनी इलाके में विस्फोटक लगाने का काम सौंपा गया था. इसके अलावा ये सभी लोग कई अरसे से इलाके में माओवादी पोस्टर और बैनर लगाने का काम करते थे.
गिरफ्तार नक्सलियों ने जुर्म कबूल किया: पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों नक्सलियों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इनके कब्जे से एक टिफिन बम, जिलेटिन की छड़ें, सुरक्षा फ्यूज, बिजली के तार, पर्चे और नक्सली साहित्य मिले हैं. शिकंजे में आए नक्सलियों की पहचान रमेश पुनेम, भीमा पुनेम और सुक्कू ध्रुव के तौर पर हुई है.
शनिवार को एक नक्सल सहयोगी बीजापुर से हुआ गिरफ्तार: इससे पहले शुक्रवार को बीजापुर के गंगालूर इलाके से एक नक्सल सहयोगी दिनेश ताती को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से पुलिस को 10 लाख रुपये कैश मिले. जब जांच की गई तो पता चला कि यह सारे पैसे नक्सली कमांडरों के हैं. बरामद किए गए कैश में सभी नोट दो हजार रूपये के हैं. नक्सलियों ने इसे बदलने का कांप दिनेश ताती को सौंपा था.
सोर्स: पीटीआई