भुवनेश्वर: ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नुआपाड़ा जिले में मंगलवार को नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए. जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ जवान भाईसदानी इलाके में रोड ओपनिंग पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे, इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया. शहीदों में सीआरपीएफ का एक कॉन्स्टेबल और दो सहायक उप-निरीक्षक स्तर के कर्मी शामिल हैं.
अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी के आधार पर बताया कि नक्सलियों ने उस समय सीआरपीएफ कर्मियों को निशाना बनाया, जब वे सड़क खोलने के कार्य में जुटे हुए थे. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमले के लिए ग्रेनेड लांचर का उपयोग किया. शहीद जवानों में उत्तर प्रदेश के रहने वाले एएसआई शिशुपाल सिंह, हरियाणा के रहने वाले एएसआई शिवलाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं.
घात लगाए बैठे थे नक्सली
ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नुआपाड़ा जिले में सीआरपीएफ 19 बटालियन के जवान मंगलवार को रोड ओपनिंग पर निकले थे. इसी बीच घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जवान मोर्चा संभाल पाते उससे पहले एएसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गए. वहीं अन्य जवानों ने मोर्चा संभालकर नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक फोर्स अब भी नक्सलियों का पीछा कर रही है.
यह भी पढ़ें- एमपी के बालाघाट में तीन खूंखार नक्सली मुठभेड़ में ढेर, एक पर था 15 लाख का इनाम