सरगुजा : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अक्सर जनता के बीच उनकी तकलीफों को जानने के लिए खुद हाजिर होते हैं.कई बार वो जन चौपालों में मौजूद रहकर स्थानीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों का जायजा लेते हैं. ऐसा ही एक जनचौपाल पिछले सोमवार (24 जुलाई) को अंबिकापुर में लगाया गया था. इसमें एक बुजुर्ग हाथ में लोटा लेकर पहुंचा. इस दौरान बुजुर्ग ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को काफी खरी खोटी सुनाई.
वायरल वीडियो में क्या : इस वीडियो में बुजुर्ग काफी आक्रोशित नजर आ रहा है. करीब पांच मिनट की बातचीत पर बुजुर्ग ने स्थानीय प्रशासन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए. जनचौपाल में मौजूद कलेक्टर और एसडीएम सिर्फ चुप्पी साधे बुजुर्ग की बातें सुनते रहे.यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बुजुर्ग ने डिप्टी सीएम से क्या कहा : इस दौरान बुजुर्ग ने डिप्टी सीएम से कहा कि '' मंत्री आते हैं तो रोड में सफेद लाइन खींच जाता है. ऐसे काम नहीं होता. काम करो ना. पैसा नहीं है क्या तुम्हारे पास, पैसा तो है. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पैसों की तो कमी है, जुगाड़ कर रहे हैं.'' साथ ही साथ बुजुर्ग ने एक के बाद एक कई तरह की समस्याओं को डिप्टी सीएम के सामने रखा.
बुजुर्ग ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मुख्य रूप से कलेक्टर और एसडीएम की शिकायत की है. बुजुर्ग के मुताबिक शिकायतों की अंबार लगी है. लेकिन निराकरण नही करते हैं. एसडीएम कभी यहां कभी वहां होती है. सीमांकन नही होता है. इनके पटवारी नक्शा नहीं काटते हैं. इसके साथ ही सड़क, नाली समेत दवाईयों में 20% डिस्काउंट मिलने की मांग बुजुर्ग ने की है.
प्रशासनिक व्यवस्था की खोली पोल :बुजुर्ग ने एक एक करके प्रशासनिक व्यवस्था की पूरी पोल डिप्टी सीएम के सामने खोली है. अब देखना ये है कि क्या इसके बाद भी वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था में कोई फेरबदल या कसावट होगी या फिर सब वैसे ही चलता रहेगा, क्योंकि खुद डिप्टी सीएम भी ये स्वीकार चुके हैं कि वो सरगुजा जिले की प्रशासनिक व्यवस्था से संतुष्ट नही हैं.