ETV Bharat / sitara

26वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: ईटीवी भारत को विशेष जूरी मेंशन पुरस्कार - IFFK Closing Ceremony in Trivandrum

केरल के 26वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ईटीवी भारत को विशेष जूरी मेंशन पुरस्कार से नवाजा गया (Special Jury Mention for ETV Bharat) है.

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 11:44 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के 26वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (26th International Film Festival of Kerala-IFFK) में ईटीवी भारत को स्पेशल जूरी मेंशन पुरस्कार से नवाजा गया (Special Jury Mention to ETV Bharat) है. ईटीवी भारत को यह पुरस्कार रिपोर्टिंग की श्रेणी में (Special Jury Mention to ETV Bharat in Reporting) मिला है. ईटीवी भारत को फेस्टिवल पर फिल्मों को पेश करने और दर्शकों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करने वाली खबर प्रकाशित करने के लिए स्पेशल जूरी मेंशन पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

रिपोर्टर बिनॉय कृष्णन ने त्रिवेंद्रम में IFFK के समापन समारोह (IFFK Closing Ceremony in Trivandrum) में ईटीवी भारत की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार विदेशी फिल्मों को पेश करने, IFFK में प्रदर्शित फिल्मों के अंश, दर्शकों की आकांक्षाओं और टिप्पणियों को दिखाने में ईटीवी भारत के योगदान को मान्यता देता है.

26वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

तिरुवनंतपुरम : केरल के 26वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (26th International Film Festival of Kerala-IFFK) में ईटीवी भारत को स्पेशल जूरी मेंशन पुरस्कार से नवाजा गया (Special Jury Mention to ETV Bharat) है. ईटीवी भारत को यह पुरस्कार रिपोर्टिंग की श्रेणी में (Special Jury Mention to ETV Bharat in Reporting) मिला है. ईटीवी भारत को फेस्टिवल पर फिल्मों को पेश करने और दर्शकों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करने वाली खबर प्रकाशित करने के लिए स्पेशल जूरी मेंशन पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

रिपोर्टर बिनॉय कृष्णन ने त्रिवेंद्रम में IFFK के समापन समारोह (IFFK Closing Ceremony in Trivandrum) में ईटीवी भारत की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार विदेशी फिल्मों को पेश करने, IFFK में प्रदर्शित फिल्मों के अंश, दर्शकों की आकांक्षाओं और टिप्पणियों को दिखाने में ईटीवी भारत के योगदान को मान्यता देता है.

26वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव
Last Updated : Mar 26, 2022, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.