ETV Bharat / bharat

Mahasamund News : पुटका गांव में ट्रिपल मर्डर का खुलासा, बेटे ने मां बाप और दादी की हत्या की - सिंघोड़ा थाना क्षेत्र

आपने एक कहावत से जरुर सुनी होगी कि पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय. यानी यदि आपकी औलाद सही रास्ते पर चल रही है तो यकीन मानिए उसके लिए आपको धन दौलत इकट्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं यदि आपकी संतान गलत रास्ते की ओर चल दे तो आपकी सारी संपत्ति जीवन भर की कमाई सबकुछ मिट्टी के बराबर है. ऐसा ही मामला महासमुंद के पुटका गांव में देखने को मिला. एक नशेड़ी बेटे ने पैसों और नौकरी के लालच में माता पिता और अपनी बूढ़ी दादी की जान ले ली.

son turned out to be murderer of parents
सिंघोड़ा थाना
author img

By

Published : May 18, 2023, 7:28 PM IST

बेटे ने की मां बाप और दादी की हत्या

महासमुंद : 8 मई को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के पुटका गांव में शिक्षक दंपती और उनकी मां के लापता होने की सूचना मिली. सूचना देने वाला शिक्षक का बड़ा बेटा था. पुलिस ने केस दर्ज कर सभी की तलाश शुरु की. लेकिन लापता होने के कई दिन बाद भी किसी का कोई सुराग नहीं मिला. दरअसल पुलिस जिन लोगों को जिंदा समझकर ढूंढ रही थी, वो इस दुनिया में थे ही नहीं. जिस बेटे ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही अपने पिता, मां और दादी का हत्यारा था. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने करने के बाद आरोपी को जेल के पीछे पहुंचाया है.

कैसे पकड़ाया उदित : पुटका गांव के प्रभात भोई उनकी पत्नी झरना भोई और प्रभात की मां सुलोचना लापता थी. प्रभात के बड़े बेटे उदित ने ही थाने में ये सूचना दी थी. उदित ने पुलिस को बताया था कि माता पिता और दादी इलाज के लिए रायपुर गए हैं. लेकिन वापस नहीं लौटे. पुलिस गुमशुदा इंसानों की तलाश कर ही रही थी कि उदित का छोटा भाई अमित अपने घर आया. उसे जानकारी लगी कि माता पिता और दादी लापता हैं. लेकिन जब वो घर पहुंचा तो घर की हालत देखकर चौंक गया.क्योंकि घर के आंगन में खून के धब्बे थे.साथ ही साथ पीछे की ओर लकड़ियों का ढेर जलाया गया था.जिसमें कुछ हड्डियां थी. उसे जरा भी समझने में देर ना लगी कि क्या हुआ होगा.इस बात की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद उदित को हिरासत में ले लिया.

क्यों की हत्या : उदित ने पुलिस को बताया कि वो ऐशो आराम की जिंदगी जीना चाहता था.लेकिन निठल्ला होने के कारण उसे घर में कोई भी पैसा नहीं देता था. पिता प्रभात भोई उसकी नशे की आदत से अक्सर नाराज रहते थे. चोरी, मारपीट जैसे मामले उदित के खिलाफ पहले ही दर्ज थे.जिसकी वजह से अक्सर घर का माहौल बिगड़ा रहता था.7 और 8 मई की शाम घर में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद रात दो बजे उदित ने अपने पिता और मां के सिर पर ताबड़तोड़ हमला करके उनकी जान ले ली.

  1. Raipur news: टीएस सिंहदेव का ऑस्ट्रेलिया दौरा कितना अहम, जानिए
  2. Chhattisgarh Corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 41 नए केस 1 की मौत
  3. Kanker News: 3 साल में नक्सलियों ने बिछाए डेढ़ सौ से ज्यादा IED, 146 बरामद, 12 से ज्यादा जवान जख्मी

कैसे छिपाया शव : हत्या के बाद आरोपी ने तीनों के शव को घर के पीछे ले जाकर इकट्टा किया. इस दौरान घर पर जो खून फैला हुआ था उसे आरोपी ने सैनिटाइजर की मदद से साफ किया.इसके बाद घर के पीछे रखी लकड़ियों को इकट्ठा करके तीनों के शवों को आरोपी ने जला दिया. इसके बाद आरोपी ने घर में फैले खून को साफ किया. साथ ही साथ छोटे भाई को शक ना हो इसलिए पिता के फोन का चालू रखकर ऑनलाइन खरीदारी करता रहा.ताकि उसे ये लगे कि पिता कहीं बाहर ही हैं.लेकिन उदित की कहानी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और अब वो सलाखों के पीछे है.

बेटे ने की मां बाप और दादी की हत्या

महासमुंद : 8 मई को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के पुटका गांव में शिक्षक दंपती और उनकी मां के लापता होने की सूचना मिली. सूचना देने वाला शिक्षक का बड़ा बेटा था. पुलिस ने केस दर्ज कर सभी की तलाश शुरु की. लेकिन लापता होने के कई दिन बाद भी किसी का कोई सुराग नहीं मिला. दरअसल पुलिस जिन लोगों को जिंदा समझकर ढूंढ रही थी, वो इस दुनिया में थे ही नहीं. जिस बेटे ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही अपने पिता, मां और दादी का हत्यारा था. इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने करने के बाद आरोपी को जेल के पीछे पहुंचाया है.

कैसे पकड़ाया उदित : पुटका गांव के प्रभात भोई उनकी पत्नी झरना भोई और प्रभात की मां सुलोचना लापता थी. प्रभात के बड़े बेटे उदित ने ही थाने में ये सूचना दी थी. उदित ने पुलिस को बताया था कि माता पिता और दादी इलाज के लिए रायपुर गए हैं. लेकिन वापस नहीं लौटे. पुलिस गुमशुदा इंसानों की तलाश कर ही रही थी कि उदित का छोटा भाई अमित अपने घर आया. उसे जानकारी लगी कि माता पिता और दादी लापता हैं. लेकिन जब वो घर पहुंचा तो घर की हालत देखकर चौंक गया.क्योंकि घर के आंगन में खून के धब्बे थे.साथ ही साथ पीछे की ओर लकड़ियों का ढेर जलाया गया था.जिसमें कुछ हड्डियां थी. उसे जरा भी समझने में देर ना लगी कि क्या हुआ होगा.इस बात की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद उदित को हिरासत में ले लिया.

क्यों की हत्या : उदित ने पुलिस को बताया कि वो ऐशो आराम की जिंदगी जीना चाहता था.लेकिन निठल्ला होने के कारण उसे घर में कोई भी पैसा नहीं देता था. पिता प्रभात भोई उसकी नशे की आदत से अक्सर नाराज रहते थे. चोरी, मारपीट जैसे मामले उदित के खिलाफ पहले ही दर्ज थे.जिसकी वजह से अक्सर घर का माहौल बिगड़ा रहता था.7 और 8 मई की शाम घर में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद रात दो बजे उदित ने अपने पिता और मां के सिर पर ताबड़तोड़ हमला करके उनकी जान ले ली.

  1. Raipur news: टीएस सिंहदेव का ऑस्ट्रेलिया दौरा कितना अहम, जानिए
  2. Chhattisgarh Corona update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 41 नए केस 1 की मौत
  3. Kanker News: 3 साल में नक्सलियों ने बिछाए डेढ़ सौ से ज्यादा IED, 146 बरामद, 12 से ज्यादा जवान जख्मी

कैसे छिपाया शव : हत्या के बाद आरोपी ने तीनों के शव को घर के पीछे ले जाकर इकट्टा किया. इस दौरान घर पर जो खून फैला हुआ था उसे आरोपी ने सैनिटाइजर की मदद से साफ किया.इसके बाद घर के पीछे रखी लकड़ियों को इकट्ठा करके तीनों के शवों को आरोपी ने जला दिया. इसके बाद आरोपी ने घर में फैले खून को साफ किया. साथ ही साथ छोटे भाई को शक ना हो इसलिए पिता के फोन का चालू रखकर ऑनलाइन खरीदारी करता रहा.ताकि उसे ये लगे कि पिता कहीं बाहर ही हैं.लेकिन उदित की कहानी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और अब वो सलाखों के पीछे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.