ETV Bharat / bharat

बस्तर में आंधी का कहर: CRPF बस्तरिया बटालियन के 11 जवान घायल - सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विशाल वैभव

बस्तर में एक बार फिर मौसम का कड़ा रूप देखने को मिला है. यहां तेज आंधी तूफान में बस्तरिया बटालियन का बैरक तबाह हो गया. जिसमें 11 जवान घायल हो गए हैं. storm in Bastar

Bastaria Battalion injured due to storm in Bastar
बस्तरिया बटालियन का बैरक तबाह
author img

By

Published : May 19, 2023, 9:09 PM IST

Updated : May 20, 2023, 9:41 AM IST

बस्तर में आंधी और तूफान का असर

बस्तर: बस्तर में आंधी और तूफान जवानों पर कहर बनकर टूटा है. जिससे भारी तबाही मची है. जगदलपुर से 17 किलोमीटर दूर सेड़वा में सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन का कैंप आंधी तूफान से तबाह हो गया. कुल 6 कैंपों के छत उजड़ गए. आंधी ने यहां सबकुछ तहस नहस कर दिया. कुल 11 जवान इस घटना में घायल हो गए. जिसका सीआरपीएफ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कई जवानों को ज्यादा चोटें लगी है.

सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ने क्या कहा: सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विशाल वैभव ने इस घटना पर ईटीवी भारत से बात की है. उन्होंने बताया कि दोपहर के वक्त हुई आंधी और तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. इसी आंधी तूफान में तबाही मची है. CRPF बस्तरिया बटालियन के 6 बैरक का छत उड़ गया. जिसमें सीलिंग के नीचे जवान दब गए. बाद में इन जवानों को दूसरे जवानों की मदद से बाहर निकाला गया. आंधी और तूफान इतनी तेज थी कि बैरक के छत 100 से 200 मीटर दूर तक उड़ गए. इस हादसे में 30 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुई है.

ये भी पढ़ें: बस्तर में मौसम ने बदली करवट, दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश

ये भी पढ़ें: बीजापुर के जांगला और बासागुड़ा में बारिश से कई घरों के छत उड़े

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में 1 हफ्ते तक बारिश और गरज चमक के आसार

जवान दोपहर के खाने के बाद कर रहे थे आराम: जवान दोपहर के खाने के बाद आराम कर रहे थे. तभी तेज आंधी तूफान में छत उड़ गया और जवान छत्त के सीलिंग के मलबे में दब गए. सभी जवानों का इलाज सीआरपीएफ के अस्पताल में किया जा रहा है.

बस्तर में आंधी और तूफान का असर

बस्तर: बस्तर में आंधी और तूफान जवानों पर कहर बनकर टूटा है. जिससे भारी तबाही मची है. जगदलपुर से 17 किलोमीटर दूर सेड़वा में सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन का कैंप आंधी तूफान से तबाह हो गया. कुल 6 कैंपों के छत उजड़ गए. आंधी ने यहां सबकुछ तहस नहस कर दिया. कुल 11 जवान इस घटना में घायल हो गए. जिसका सीआरपीएफ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कई जवानों को ज्यादा चोटें लगी है.

सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ने क्या कहा: सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विशाल वैभव ने इस घटना पर ईटीवी भारत से बात की है. उन्होंने बताया कि दोपहर के वक्त हुई आंधी और तूफान के साथ जमकर बारिश हुई. इसी आंधी तूफान में तबाही मची है. CRPF बस्तरिया बटालियन के 6 बैरक का छत उड़ गया. जिसमें सीलिंग के नीचे जवान दब गए. बाद में इन जवानों को दूसरे जवानों की मदद से बाहर निकाला गया. आंधी और तूफान इतनी तेज थी कि बैरक के छत 100 से 200 मीटर दूर तक उड़ गए. इस हादसे में 30 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुई है.

ये भी पढ़ें: बस्तर में मौसम ने बदली करवट, दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश

ये भी पढ़ें: बीजापुर के जांगला और बासागुड़ा में बारिश से कई घरों के छत उड़े

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में 1 हफ्ते तक बारिश और गरज चमक के आसार

जवान दोपहर के खाने के बाद कर रहे थे आराम: जवान दोपहर के खाने के बाद आराम कर रहे थे. तभी तेज आंधी तूफान में छत उड़ गया और जवान छत्त के सीलिंग के मलबे में दब गए. सभी जवानों का इलाज सीआरपीएफ के अस्पताल में किया जा रहा है.

Last Updated : May 20, 2023, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.