ETV Bharat / bharat

रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम मोदी से की मुलाकात - Prime Minister Narendra Modi

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergey Lavrov) ने भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान लावरोव ने पीएम मोदी को यूक्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

Russian Foreign Minister Lavrov meets PM Modi
रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम मोदी से की मुलाकात
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 7:51 PM IST

नई दिल्ली : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergey Lavrov) ने भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. पीएमओ के मुताबिक, मुलाकात के दौरान रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम नरेंद्र मोदी को यूक्रेन की स्थिति से अवगत कराया, जिसमें चल रही शांति वार्ता भी शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंसा की शीघ्र समाप्ति के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया. पीएमओ के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्री ने दिसंबर 2021 में आयोजित भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों की प्रगति पर प्रधानमंत्री को भी अपडेट किया.

रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम मोदी से की मुलाकात
रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम मोदी से की मुलाकात

इससे पहले रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान कई अहम मामलों पर विचार विमर्श किया गया. इससे पहले संवाददाताओं से बातचीत में रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि हम भारत को किसी भी सामान की आपूर्ति करने के लिए तैयार हैं, जो भी वह हमसे खरीदना चाहता है. रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि भारत मास्को और कीव के बीच मध्यस्थता कर सकता है क्योंकि दोनों देशों के बीच शांति वार्ता युद्ध को समाप्त करने के लिए समाधान के साथ आने में विफल रही है. उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच भारत के मध्यस्थ बनने की संभावना के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'भारत एक महत्वपूर्ण देश है. अगर भारत ऐसी भूमिका निभाना चाहता है जो समस्या को हल कर सके... अगर अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों की ओर भारत की स्थिति न्यायपूर्ण और उचित समझ वाली है, तो यह ऐसे मामलों में सहयोग कर सकता है.'

ये भी पढ़ें- मास्को-कीव के बीच भारत मध्यस्थता करे, हम भारत को हर सामान की आपूर्ति करेंगे : रूसी विदेश मंत्री

नई दिल्ली : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergey Lavrov) ने भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. पीएमओ के मुताबिक, मुलाकात के दौरान रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम नरेंद्र मोदी को यूक्रेन की स्थिति से अवगत कराया, जिसमें चल रही शांति वार्ता भी शामिल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंसा की शीघ्र समाप्ति के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया. पीएमओ के मुताबिक, रूसी विदेश मंत्री ने दिसंबर 2021 में आयोजित भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों की प्रगति पर प्रधानमंत्री को भी अपडेट किया.

रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम मोदी से की मुलाकात
रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने पीएम मोदी से की मुलाकात

इससे पहले रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान कई अहम मामलों पर विचार विमर्श किया गया. इससे पहले संवाददाताओं से बातचीत में रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि हम भारत को किसी भी सामान की आपूर्ति करने के लिए तैयार हैं, जो भी वह हमसे खरीदना चाहता है. रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि भारत मास्को और कीव के बीच मध्यस्थता कर सकता है क्योंकि दोनों देशों के बीच शांति वार्ता युद्ध को समाप्त करने के लिए समाधान के साथ आने में विफल रही है. उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच भारत के मध्यस्थ बनने की संभावना के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'भारत एक महत्वपूर्ण देश है. अगर भारत ऐसी भूमिका निभाना चाहता है जो समस्या को हल कर सके... अगर अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों की ओर भारत की स्थिति न्यायपूर्ण और उचित समझ वाली है, तो यह ऐसे मामलों में सहयोग कर सकता है.'

ये भी पढ़ें- मास्को-कीव के बीच भारत मध्यस्थता करे, हम भारत को हर सामान की आपूर्ति करेंगे : रूसी विदेश मंत्री

Last Updated : Apr 1, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.