ETV Bharat / bharat

रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से बढ़ी रामचरित मानस की डिमांड, गीता प्रेस पूरी नहीं कर पा रहा सप्लाई - राम मंदिर 2024

अयोध्या में राम मंदिर 2024 (Ram Mandir 2024) बनने से रामचरित मानस (Ramcharit Manas) और हनुमान चालीसा लोगों को नहीं मिल पा रही है. इसका कारण है कि इनकी डिमांड इतनी बढ़ गई है कि गोरखपुर की गीता प्रेस (Gorakhpur Geeta Press) इसको पूरा नहीं कर पा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 6:58 PM IST

रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से बढ़ी रामचरित मानस की डिमांड

गोरखपुर: धार्मिक पुस्तकों की छपाई का विश्व प्रसिद्ध केंद्र 'गीता प्रेस' मौजूदा समय में अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अपने पाठकों को रामचरित मानस समेत हनुमान चालीसा और कुछ अन्य पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने में असमर्थ हो रहा है.

गीता प्रेस के प्रबंधक डॉक्टर लालमणि तिवारी का कहना है कि जब से भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की अयोध्या में तैयारी चल रही है, रामचरितमानस, हनुमान चालीसा की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि उनके देश भर के विभिन्न काउंटरों पर इन पुस्तकों की कमी होती जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन करीब 75 हजार रामचरितमानस गीता प्रेस छापता है. डिमांड को देखते हुए इसे एक लाख तक किया गया. लेकिन, स्थिति यह बन पड़ी है कि काउंटर से किताबें खत्म हो जा रही हैं. हर दिन इसके वितरण की मांग को लेकर खरीदार पहुंच रहे हैं. गोरखपुर स्थित छपाई केंद्र और बुक स्टॉल पर भी खरीदार हर दिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. वह इस पुस्तक को खरीदने और पढ़ने के लिए उत्साहित हैं. ऐसे पाठक लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि जब पूरा देश राममय हुआ है तो उनकी गाथा का बखान करने वाली पुस्तक रामचरितमानस को पढ़ना जरूरी हो जाता है. भगवान राम के गुणों का बखान करने वाली यह पुस्तक हर घर में होनी चाहिए.

प्रबंधक लालमणि तिवारी ने कहा कि उनके पास राजस्थान से 50000 रामचरितमानस पुस्तकों की डिमांड आई है. लेकिन, वह सप्लाई देने में समर्थ नहीं हैं. वहीं, भागलपुर से भी 10000 पुस्तकों की डिमांड की गई है. लेकिन, सप्लाई नहीं मिल रही. लालमणि तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने के बाद रामचरितमानस पुस्तक की डिमांड और बढ़ेगी. इसका आंकलन करते हुए गीता प्रेस प्रबंधन अपने प्रेस में सभी मशीनों का उपयोग करते हुए इस पुस्तक की छपाई पर पूरा जोर दे रहा है, जिससे देश भर से मिल रही डिमांड को तो पूरा ही किया जा सके और अयोध्या में भी विभिन्न जगहों पर लगने वाले स्टॉल पर इसे उपलब्ध कराया जा सके.

गीता प्रेस प्रबंधन 15 भाषाओं में लगभग 1850 तरह की पुस्तक प्रकाशित करता है. उसकी वेबसाइट पर भी 150 पुस्तकें अभी तक अपलोड हो चुकी हैं. 500 पुस्तकों को वेबसाइट पर अपलोड करने का लक्ष्य प्रबंधन ने तय किया है. प्रबंधक लालमणि तिवारी का कहना है कि पाठकों को ऑनलाइन गीता, श्री रामचरितमानस, श्रीमद्भागवत कथा, शिव पुराण, कथा सार, गीतावली, विदुर नीति समेत कई महत्वपूर्ण पुस्तक पढ़ने को मिल सकती हैं. लेकिन, रामचरित मानस की हार्ड कॉफी के लिए इन्हें कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि, छपाई का कार्य तेजी से चल रहा है. ऑनलाइन मार्केटिंग से भी गीता प्रेस की किताबें उपभोक्ता खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- राम मंदिर आंदोलन की वजह से ही संन्यासी हूं, उनके गुरु और आरएसएस ने इसे आगे बढ़ाया

यह भी पढ़ें: जानिए अयोध्या के सूर्य कुंड की क्या है कहानी, किसने की थी यहां के सूर्य मंदिर की स्थापना

रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से बढ़ी रामचरित मानस की डिमांड

गोरखपुर: धार्मिक पुस्तकों की छपाई का विश्व प्रसिद्ध केंद्र 'गीता प्रेस' मौजूदा समय में अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अपने पाठकों को रामचरित मानस समेत हनुमान चालीसा और कुछ अन्य पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने में असमर्थ हो रहा है.

गीता प्रेस के प्रबंधक डॉक्टर लालमणि तिवारी का कहना है कि जब से भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की अयोध्या में तैयारी चल रही है, रामचरितमानस, हनुमान चालीसा की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि उनके देश भर के विभिन्न काउंटरों पर इन पुस्तकों की कमी होती जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन करीब 75 हजार रामचरितमानस गीता प्रेस छापता है. डिमांड को देखते हुए इसे एक लाख तक किया गया. लेकिन, स्थिति यह बन पड़ी है कि काउंटर से किताबें खत्म हो जा रही हैं. हर दिन इसके वितरण की मांग को लेकर खरीदार पहुंच रहे हैं. गोरखपुर स्थित छपाई केंद्र और बुक स्टॉल पर भी खरीदार हर दिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. वह इस पुस्तक को खरीदने और पढ़ने के लिए उत्साहित हैं. ऐसे पाठक लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि जब पूरा देश राममय हुआ है तो उनकी गाथा का बखान करने वाली पुस्तक रामचरितमानस को पढ़ना जरूरी हो जाता है. भगवान राम के गुणों का बखान करने वाली यह पुस्तक हर घर में होनी चाहिए.

प्रबंधक लालमणि तिवारी ने कहा कि उनके पास राजस्थान से 50000 रामचरितमानस पुस्तकों की डिमांड आई है. लेकिन, वह सप्लाई देने में समर्थ नहीं हैं. वहीं, भागलपुर से भी 10000 पुस्तकों की डिमांड की गई है. लेकिन, सप्लाई नहीं मिल रही. लालमणि तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने के बाद रामचरितमानस पुस्तक की डिमांड और बढ़ेगी. इसका आंकलन करते हुए गीता प्रेस प्रबंधन अपने प्रेस में सभी मशीनों का उपयोग करते हुए इस पुस्तक की छपाई पर पूरा जोर दे रहा है, जिससे देश भर से मिल रही डिमांड को तो पूरा ही किया जा सके और अयोध्या में भी विभिन्न जगहों पर लगने वाले स्टॉल पर इसे उपलब्ध कराया जा सके.

गीता प्रेस प्रबंधन 15 भाषाओं में लगभग 1850 तरह की पुस्तक प्रकाशित करता है. उसकी वेबसाइट पर भी 150 पुस्तकें अभी तक अपलोड हो चुकी हैं. 500 पुस्तकों को वेबसाइट पर अपलोड करने का लक्ष्य प्रबंधन ने तय किया है. प्रबंधक लालमणि तिवारी का कहना है कि पाठकों को ऑनलाइन गीता, श्री रामचरितमानस, श्रीमद्भागवत कथा, शिव पुराण, कथा सार, गीतावली, विदुर नीति समेत कई महत्वपूर्ण पुस्तक पढ़ने को मिल सकती हैं. लेकिन, रामचरित मानस की हार्ड कॉफी के लिए इन्हें कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि, छपाई का कार्य तेजी से चल रहा है. ऑनलाइन मार्केटिंग से भी गीता प्रेस की किताबें उपभोक्ता खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- राम मंदिर आंदोलन की वजह से ही संन्यासी हूं, उनके गुरु और आरएसएस ने इसे आगे बढ़ाया

यह भी पढ़ें: जानिए अयोध्या के सूर्य कुंड की क्या है कहानी, किसने की थी यहां के सूर्य मंदिर की स्थापना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.