राजनांदगांव: हरेली के दिन राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा हुआ. दो बाइक की टक्कर में 4 लोगों की सड़क पर ही मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायलों का इलाज जारी है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.
ऐसे हुआ हादसा: दरअसल, ये पूरा वाकया राजनांदगांव के छुरिया इलाके के बोईरडीह गांव का है. गांव से सटे पुल पर सोमवार को दो बाइक आपस में भिड़ गई. इसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में 1 शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.घायल का उपचार किया जा रहा है. ये घटना दोपहर 12 बजे घटी है.
"यह हादसा छुरिया डोंगरगांव रोड पर बोइरडीह गांव में सुबह 11 बजे हुआ. पांच लोग दो बाइक पर सवार थे. जब ये बाइक एक दूसरे से टकरा गई. इस दुर्घटना में दिलीप गोंड, हितेश कुमार, मोमेंद्र कुंजाम और शिव नेताम की मौके पर मौत हो गई. जबकि कुंजाम और नेताम के साथ तिलक मंडावी नाम का युवक घायल है. उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. इस घटना की जांच जारी है"- अभिषेक मीना, एसएसपी, राजनांदगांव
इलाके में पसरा मातम: आज छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली तिहार है. इस दिन हुए दर्दनाक हादसे के कारण छुरिया क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. मृतक पांडेटोला और बोईरडीह के रहने वाले थे. दोनों बाइक की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ.
खुज्जी इलाके के पास की यह घटना है. सभी बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोटें आई थी. तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ. -अभिषेक मीना, एसएसपी, राजनांदगांव
बताया जा रहा है कि ये सभी हरेली तिहार मनाने जा रहे थे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.