भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में बुधवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस में परिवारवाद है. उसी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पूरे भारत में 4500 किलोमीटर की यात्रा की. इस यात्रा में गरीब, मजदूर, किसान सभी शामिल हुए. कांग्रेस भारत को जोड़ने की बात करती है, बीजेपी भारत को तोड़ने की बात करती है. उन्होंने कहा कि सशक्त भारत गठबंधन में समान विचारधारा वाले सभी दल शामिल हैं, जिसे देखकर वह घबरा गए हैं.
इंडिया व भारत एक : मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संविधान में इंडिया और भारत दोनों शब्द एक हैं, फिर इन्हें इंडिया शब्द से क्या एतराज है? कांग्रेस पार्टी तो पहले ही भारत जोड़ो का नारा देश को हजारों किलोमीटर पैदल चलकर दे चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल हमें बदनाम करने का काम करती है. देश के लोगों को दिशा से भ्रमित करने के लिए हिंदू-मुसलमान करती है, लेकिन यह नहीं कहती कि वह राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत की तरह 500 में सिलेंडर कब देगी या महंगाई कब कम करेगी?
आजादी में कांग्रेस ने दी कुर्बानी : उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और बीजेपी धर्म के नाम पर देश को बांटने की कोशिश करती है. देश को आजाद करवाने वाले हम (कांग्रेस) हैं, देश को बचाने वाले भी हम हैं और देश के लिए जान देने वाले भी हम हैं. देश की आजादी में भाजपा या आरएसएस का कोई योगदान नहीं है. क्या इनका कोई नेता 14 साल के लिए जेल गया? बीजेपी या आरएसएस का कोई व्यक्ति आजादी की लड़ाई में देश के लिए शहीद हुआ? यह केवल हमें गालियां देकर ऊपर आना चाहते हैं. खड़गे ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी. राजीव गांधी के बाद गांधी परिवार के सदस्य ने कोई पद नहीं लिया. यहां तक कि सोनिया गांधी को जब प्रधानमंत्री बनने का अधिकार मिला तो उन्होंने अपना अधिकार मनमोहन सिंह को दे दिया.
लाल डायरी, पीली डायरी से डराओ मत : लाल डायरी को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी डराने की कोशिश कर रही है. गहलोत सरकार ने प्रदेश में बेहतरीन काम किए हैं. लाल डायरी, पीली डायरी, काली डायरी, अगर कोई ऐसी डायरी है तो वह सबके सामने लाओ और दिखा दो, डराने की कोशिश मत करो. अगर उसमे कुछ होगा तो हम उसके खिलाफ कोर्ट में लड़ेंगे. राहुल गांधी ने पहले ही कहा था कि डरो मत, क्योंकि जो डर गया वह मर गया.
अभी तो कप्तान गहलोत ही : खड़गे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी में सब सामूहिक नेतृत्व से एकजुट होकर चुनाव लड़ते हैं, लेकिन कप्तान तो एक ही होता है. आज जो काम हो रहा है वह मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहा है. ऐसे में हमें लोगों को बताना चाहिए कि कांग्रेस की सरकार फिर बनती है तो अब से भी ज्यादा सुविधाएं राजस्थान की जनता को मिलेंगी. गहलोत की तारीफ करते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने इतने काम किए हैं कि हम बोलते-बोलते थक जाते हैं.
गनीमत रही जो गहलोत ने बचाई सरकार : उन्होंने विधायकों की खरीद फरोख्त के जरिए सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार आती है, वहां भाजपा तोड़फोड़ करती है. कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर और गोवा कोई भी राज्य हो, जहां कांग्रेस जीत कर आई, वहां झूठ बोलकर, पैसे के दम पर या डरा धमका कर हमारी सरकार को गिराया गया. लोकतंत्र में लोगों की चुनी हुई सरकार को गिराकर तोड़फोड़ के जरिए अपनी हुकूमत बनाते हैं और ऊपर से नीति की बात करते हैं. खड़गे ने कहा कि वह तो गनीमत रही की गहलोत ने अपनी सरकार को बचा लिया, नहीं तो यहां भी सरकार चली जाती. आज कांग्रेस सरकार लोगों के लिए यह बेहतरीन काम कर पा रही हैं.
देखो सभा में कहीं मोदी गिर तो नहीं गए : सभा के दौरान खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. मंच के सामने कुछ गिरने पर उन्होंने कहा कि देखो कहीं मोदी नीचे तो नहीं गिर गया. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद जनता से पूछा कि क्या आपको दो करोड़ नौकरियां मिल गई? जब सामने बैठे लोगों ने कहा कि 'नहीं', तो उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री तो झूठ बोल नहीं सकता. इसका मतलब तो यही हुआ की जनता ही झूठ बोल रही है. उन्हें दो करोड़ नौकरियां मिल गई है, बस वह अपॉइंटमेंट लेटर को देख ही नहीं रही. 15 लाख अकाउंट में आने को लेकर भी उन्होंने इसी तरह का तंज कसा और कहा कि अगर आपके खातों में 15 लाख नहीं आए तो इसका मतलब आप ही झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि मोदी तो झूठ बोल नहीं सकते.
गहलोत डोटासरा की आपसी बातचीत पर टोका : इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुरुषों के आगे और महिलाओं को पीछे बैठने पर नाराजगी जाहिर की. खड़गे ने कहा कि महिलाएं पीछे बैठी हैं और पुरुष आगे, ऐसा अक्सर पुरुष प्रधान समाज में देखा जाता है. यही हालत यहां भी है, लेकिन कांग्रेस इस स्थिति को ठीक करने की कोशिश कर रही है. वहीं, सभा में खड़गे गहलोत सरकार की योजनाओं को लेकर बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने गहलोत और डोटासरा की तरफ देखा तो दोनों नेता आपस में चर्चा कर रहे थे. इसपर भी खड़गे ने उन्हें टोका.
222 करोड़ की योजना का शिलान्यास : बुधवार को भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवीन प्लांट का शिलान्यास हुआ. इस दौरान यहीं से जिले के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी हुआ. खड़गे ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि आज डेयरी की 222 करोड़ की योजना का शिलान्यास हुआ है. मुझे विश्वास है कि यह योजनाएं समय पर पूरी होंगी. इन योजनाओं का लोकार्पण करने के लिए दोबारा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाएं. सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने 173 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण की. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता मौजूद रहे.