रायपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 26 जुलाई को कांग्रेस बड़े अभियान की शुरुआत करने जा रही है. 'बात है स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के' अभियान के जरिए पहली बार वोट करने वाले छ्त्तीसगढ़ के 5 लाख युवा वोटर्स को साधने की कोशिश होगी. अभियान एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शैलजा कुमारी और दीपक बैज की अगुआई में शुरू होगा. एनएसयूआई कार्यकर्ता कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग सेंटर जाकर भूपेश सरकार के कामों का बखान करेंगे और युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेंगे.
भूपेश सरकार ने युवाओं के लिए बनाई सबसे ज्यादा योजना: छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के मुताबिक भूपेश बघेल सरकार ने सबसे ज्यादा योजनाएं युवाओं के लिए बनाई है. छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार वोट करने वालों की संख्या 5 लाख के आसपास रहने की उम्मीद है. ऐसे में एनएसयूआई पहली बार वोट करने वालों और युवाओं के पास भूपेश बघेल सरकार की उपब्धियों के साथ जाएगी.
पहली बार मतदान करने वाले वोटरों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है. उन वोटरों को सरकार की योजनाओं कि बारे में बताया जाएगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश में सबसे ज्यादा योजना युवाओं के लिए बनाई है. इन योजनाओं के बारे में युवाओं को बताया जाएगा. इसके लिए हम एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में जाकर उसे संपर्क करेंगे. -नीरज पांडे, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ एनएसयूआई
भाजपा ने एनएसयूआई के अभियान को लेकर कसा तंज: एनएसयूआई के इस अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने तंज कसा है. युवाओं के रोजगार के साथ ही घपले घोटाले पर भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया. साथ ही छत्तीसगढ़ की सरकार को युवा विरोधी बताया.
छत्तीसगढ़ में 26000 युवाओं ने आत्महत्या की है. क्या यह बातें एनएसयूआई लोग बताने का दम रखेंगे. बेरोजगारी के मामले में झूठे आंकड़े जारी किए गए. संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया. युवाओं के लिए सरकार ने उत्पीड़न की पराकाष्ठा की है. अगर कांग्रेस नेताओं में दम है तो युवाओ को बताए. प्रदेश में अगर कांग्रेस से सबसे ज्यादा कोई वर्ग नाराज है तो वह युवा है. इसलिए उन्हें साधना का प्रयास जरूर करें, लेकिन वे वहां से खदेड़ दिए जाएंगे. -अमित चिमनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी, भाजपा
छत्तीसगढ़ के 1000 से संस्थाओं में चलेगा अभियान: प्रदेश में 12 शासकीय विश्वविद्यालय हैं, जिसमें एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी शामिल है. सरकारी और प्राइवेट मिलाकर कुल 1041 काॅलेज हैं. एनएसयूआई इन सभी संस्थानों में अभियान चलाने की तैयारी में है. सोशल मीडिया के साथ ही जमीनी स्तर पर सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. युवा वोटरों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और कांग्रेस की विचारधारा के साथ जोड़ने का काम भी होगा. जमीनी प्रचार प्रसार के साथ सोशल मीडिया पर भी भूपेश सरकार के कामों के जरिए युवाओं को साधने की कवायद होगी.
इन विषयों को लेकर युवाओं से संपर्क साधेगी कांग्रेस: एनएसयूआई फर्स्ट टाइम वोटरों के पास राजीव युवा उत्थान योजना, बेरोजगारी भत्ता, युवा स्वरोजगार योजना, युवा मितान क्लब योजना और सीखे-कमाओ जैसी योजनाओं के साथ जाएगी. इसके लिए 16 प्वाइंट तैयार किए गए हैं.
भाजपा भी जल्द बनाएगी योजना: छत्तीसगढ़ में पहली बार वोट करने वाले वोटरों को साधने के लिए भाजपा ने भी कमर कस ली है. युवा वोटरों को साधने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. जल्द ही भारतीय जनता पार्टी भी युवा वोटरों को साधने अभियान छेड़ेगी.
जानिए इतनी है छत्तीसगढ़ में वोटरों की संख्या: छत्तीसगढ़ में कुल 1 करोड़ 94 लाख मतदाता हैं. इनमें से छत्तीसगढ़ में पहली बार वोट करने वाले वोटरों की संख्या 5 लाख से अधिक है. प्रदेश में पुरुष मतदाताओं की संख्या 97 लाख 27 हजार 594 है. महिला वोटरों की संख्या 97 लाख 26 हजार 415 है. दिव्यांग एवं थर्ड जेंडर 1 लाख 46 हजार 981 है. 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 03 लाख 9 हजार है. छत्तीसगढ़ में 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 42 लाख 46 हजार 538 है.