नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात जोरदार बारिश हुई है. ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बारिश के साथ आई आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. जिसके कारण कई क्षेत्रों में रात में यातायात संचालन में काफी मुश्किलें आईं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबकि अभी लोगों को गर्मी से पूरी तरह से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले चार से पांच दिनों में दिल्ली का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाएगा.
देशभर में मौसम का हाल
उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का प्रकोप है. ये चक्रवाती हवाएं तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से आंतरिक तमिलनाडु तक प्रभावी हैं. दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है. इसके प्रभाव में कल 6 जून तक एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
इन राज्यों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. सिक्किम, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. दक्षिण उत्तर प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, रायलसीमा, केरल, तटीय कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें- |
अगले 24 घंटे में मौसम का हाल
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और बारिश संभवना है. अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभवना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तेज बारिश हो सकती है. कर्नाटक, सिक्किम, असम, मेघालय और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभवना है. राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी-बारिश आ सकती है. बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है.