राजनांदगाव/ कवर्धा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को राजनांदगांव में आयोजित सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने धान खरीदी की राशि बढ़ाने का वादा किया. साथ ही उन्होंने शिक्षा सहित किसानों के कर्जा माफी जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, चरणदास महंत सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. रमन के गढ़ में राहुल ने कई घोषणाएं की. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कवर्धा में भी भव्य सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर अडानी का कर्जा माफ करने का आरोप लगाया. साथ ही प्रदेश में निशुल्क शिक्षा देने सहित कई घोषणाएं की. कवर्धा से कांग्रेस की ओर से मंत्री मोहम्मद अकबर प्रत्याशी हैं. जबकि विजय शर्मा यहां बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. कवर्धा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया.
-
हम जो कहते हैं वो करते हैं.
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिछली बार हमने कहा था हमारी सरकार बनी तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, और हमने सरकार बनते ही पहला फैसला किसानों की ऋण माफी का किया।
इस बार भी हम हमारे किसानों से वादा करते हैं, हमारी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज फिर से माफ होगा।… pic.twitter.com/42eVSYeyCI
">हम जो कहते हैं वो करते हैं.
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
पिछली बार हमने कहा था हमारी सरकार बनी तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, और हमने सरकार बनते ही पहला फैसला किसानों की ऋण माफी का किया।
इस बार भी हम हमारे किसानों से वादा करते हैं, हमारी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज फिर से माफ होगा।… pic.twitter.com/42eVSYeyCIहम जो कहते हैं वो करते हैं.
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
पिछली बार हमने कहा था हमारी सरकार बनी तो हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, और हमने सरकार बनते ही पहला फैसला किसानों की ऋण माफी का किया।
इस बार भी हम हमारे किसानों से वादा करते हैं, हमारी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज फिर से माफ होगा।… pic.twitter.com/42eVSYeyCI
जितना पैसा मोदी अदानी को देंगे मैं उतना पैसा किसानों मजदूरों को दूंगा: राहुल गांधी ने कवर्धा में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जितना पैसा मोदी अदानी को देंगे. उतना पैसा ही वह मजदूरों और किसानों को देंगे. क्योंकि किसान और मजदूरों को पैसा देते हैं. इससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यस्था मजबूत होती है. किसान और मज़दूर देश को चलाते हैं. आज सुबह शीर्ष नेताओं को साथ हमने खेत में एक दो घंटा किसानों के साथ काम किया. धान काटे और किसानों से हमने बात की. 20 किसान थे मैंने पूछा कैसा चल रहा है.उन्होंने कहा ऐसी सरकार हमने कभी देखी नहीं है.23 हजार करोड़ रुपए किसान न्याय योजना में 26 लाख किसानों को सरकार ने दिया है. सीधा डायरेक्ट ये पैसा उनके खाते में डाला गया है. मजदूरों से बात किया तो उन्होंने साल के 7 हजार रूपये मिलने की बात बताई. 05 लाख मजदूरों को सरकार ने फायदा पहुचाया है.हिंदुस्तान में कितने ओबीसी हैं हिंदुस्तान में तकरीबन 50% ओबीसी की आबादी है. 12 फीसदी आदिवासी हैं. 15 फीसदी दलित हैं. जितना पैसा पीएम नरेंद्र मोदी अदानी को देंगे. मैं छत्तीसगढ़ के किसानों और मजदूरों को उतना पैसा दूंगा. हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोली जाएगी.
-
शिक्षा हर मनुष्य का अधिकार है, हमारी सरकार ने इसे समझा और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और महाविद्यालय खोले, आज छत्तीसगढ़ में गरीब परिवार का बच्चा भी अंग्रेजी बोल रहा है।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हम वादा करते हैं, हमारी सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों… pic.twitter.com/2Le8hACNFW
">शिक्षा हर मनुष्य का अधिकार है, हमारी सरकार ने इसे समझा और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और महाविद्यालय खोले, आज छत्तीसगढ़ में गरीब परिवार का बच्चा भी अंग्रेजी बोल रहा है।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हम वादा करते हैं, हमारी सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों… pic.twitter.com/2Le8hACNFWशिक्षा हर मनुष्य का अधिकार है, हमारी सरकार ने इसे समझा और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और महाविद्यालय खोले, आज छत्तीसगढ़ में गरीब परिवार का बच्चा भी अंग्रेजी बोल रहा है।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हम वादा करते हैं, हमारी सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों… pic.twitter.com/2Le8hACNFW
कवर्धा में राहुल गांधी ने केन्द्र पर बोला हमला: कवर्धा में भी राहुल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. राहुल गांधी ने कहा कि, "कमल का बटन दबाओगे तो अडानी जी की सरकार बनेगी. खादान चली जाएगी. सही दाम नहीं मिलेगा और जमीन भी छिन जाएगी. कांग्रेस का बटन दबाओगे तो किसानों का कर्ज माफ होगा. मोदी जी ने आपके बैंक खाते में 15 लाख नहीं दिए लेकिन देश के बड़े व्यापारियों के खाते में 15 लाख करोड़ रुपए दिए. 14 लाख करोड़ रुपए का कर्जा केन्द्र सरकार ने देश के बड़े व्यापारियों का माफ किया है. सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. हम चाहते हैं कि प्रदेश का पैसा गांव में जाकर खर्च हो. हम जातिगत जनगणना कराएंगे. वो अंग्रेजी नहीं हिन्दी सीखने की बात कहते हैं लेकिन खुद के बच्चे को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाते हैं. हमारी सरकार बनने पर केजी टू पीजी शिक्षा निःशुल्क होगी."
-
अपना घर सबका सपना होता है लेकिन सत्ता के मद में मदमस्त मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में PM आवास निरस्त कर दिए लेकिन हमारा वादा है -
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
छत्तीसगढ़ के 17.5 लाख गरीब परिवारों के उनके खुद के आवास का सपना हम साकार करेंगे। #कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/R7kPGCaSC0
">अपना घर सबका सपना होता है लेकिन सत्ता के मद में मदमस्त मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में PM आवास निरस्त कर दिए लेकिन हमारा वादा है -
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
छत्तीसगढ़ के 17.5 लाख गरीब परिवारों के उनके खुद के आवास का सपना हम साकार करेंगे। #कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/R7kPGCaSC0अपना घर सबका सपना होता है लेकिन सत्ता के मद में मदमस्त मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में PM आवास निरस्त कर दिए लेकिन हमारा वादा है -
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
छत्तीसगढ़ के 17.5 लाख गरीब परिवारों के उनके खुद के आवास का सपना हम साकार करेंगे। #कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/R7kPGCaSC0
छत्तीसगढ़ में फ्री शिक्षा का किया वादा: अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने विपक्ष पर वार करते हुए एक बार फिर जातिगत जनगणना कराने की मांग की है. राहुल गांधी ने कहा कि, "देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए.ओबीसी और एसटी वर्ग के लोगों को जातिगत जनगणना से लाभ मिलेगा. 5 फीसदी ओबीसी वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है." इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रदेश में शिक्षा को लेकर कहा कि, " कल हमने नई घोषणा की थी कि केजी से पीजी तक मुक्त में शिक्षा दी जाएगी. छत्तीसगढ़ में सभी युवाओं को फ्री में शिक्षा मिलेगी. शिक्षा के लिए अब लोगों को एक रुपया भी नहीं देना होगा."
-
किसान हमारी अर्थव्यवस्था का आधार हैं, हमारे किसान समृद्ध होंगे तो हमारा प्रदेश, हमारा देश समृद्ध होगा।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारा वादा है हमारी सरकार किसानों से 20क्विंटल/एकड़ धान खरीदेगी।#कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/3k5m7IyVZa
">किसान हमारी अर्थव्यवस्था का आधार हैं, हमारे किसान समृद्ध होंगे तो हमारा प्रदेश, हमारा देश समृद्ध होगा।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
हमारा वादा है हमारी सरकार किसानों से 20क्विंटल/एकड़ धान खरीदेगी।#कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/3k5m7IyVZaकिसान हमारी अर्थव्यवस्था का आधार हैं, हमारे किसान समृद्ध होंगे तो हमारा प्रदेश, हमारा देश समृद्ध होगा।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
हमारा वादा है हमारी सरकार किसानों से 20क्विंटल/एकड़ धान खरीदेगी।#कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/3k5m7IyVZa
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="शिक्षा हर मनुष्य का अधिकार है. हमारी सरकार ने इसे समझा और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और महाविद्यालय खोले. आज छत्तीसगढ़ में गरीब परिवार का बच्चा भी अंग्रेजी बोल रहा है. -राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद
किसान हमारी अर्थव्यवस्था का आधार हैं, हमारे किसान समृद्ध होंगे तो हमारा प्रदेश, हमारा देश समृद्ध होगा।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
हमारा वादा है हमारी सरकार किसानों से 20क्विंटल/एकड़ धान खरीदेगी।#कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/3k5m7IyVZa
">किसान हमारी अर्थव्यवस्था का आधार हैं, हमारे किसान समृद्ध होंगे तो हमारा प्रदेश, हमारा देश समृद्ध होगा।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
हमारा वादा है हमारी सरकार किसानों से 20क्विंटल/एकड़ धान खरीदेगी।#कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/3k5m7IyVZa
किसान हमारी अर्थव्यवस्था का आधार हैं, हमारे किसान समृद्ध होंगे तो हमारा प्रदेश, हमारा देश समृद्ध होगा।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 29, 2023
हमारा वादा है हमारी सरकार किसानों से 20क्विंटल/एकड़ धान खरीदेगी।#कांग्रेस_फिर_निभाएगी pic.twitter.com/3k5m7IyVZa