बेंगलुरु : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'क्लब हाउस' के एक ग्रुप के खिलाफ कर्नाटक के बेंगलुरु में मामला दर्ज किया गया है. उस ग्रुप पर पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भारत का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. यह घटना 14 अगस्त की है. इस संबंध में बेंगलुरु के संपिगेहल्ली थाने में शिकायत की गई है कि क्लब हाउस के एक ग्रुप के सदस्यों ने ग्रुप में मौजूद अन्य सभी लिस्नर्स को अपनी डीपी पर पाकिस्तान का झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया.
इस ग्रुप टॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया है कि सोशल मीडिया ऐप क्लब हाउस पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद इंडिया मुरादाबाद' के टैगलाइन वाले ग्रुप को क्रिएट किया गया था और उसमें पाकिस्तान का झंडा डीपी में लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था.
इस घटना पर शहर के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी ने कहा, "हमने इस तथ्य पर ध्यान दिया है कि पाकिस्तान समर्थक राष्ट्रीय ध्वज को डीपी में रखने के लिए प्रेरित किया गया है. घटना की जांच चल रही है. हालांकि, अभी तक किसी को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है. क्लब हाउस ऐप के सदस्यों ने अपराध किया है. उनके असली नाम के बजाय निक नेम का इस्तेमाल किया गया है. इसके बारे में सभी जानकारी एकत्र किये जा रहे हैं. संपिगेहल्ली थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. सेवा प्रदाता की जानकारी भी मांगी गई है. हमें कुछ जानकारी मिली है और इसकी जांच कर रहे हैं.