ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election: 1 मार्च को प्रियंका का तूफानी दौरा, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए करेंगी प्रचार - 1 मार्च को प्रियंका का तूफानी दौरा

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (AICC General Secretary Priyanka Gandhi) 01 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. प्रियंका गांधी लगातार प्रदेश का दौरा कर रही हैं और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की पूरा प्रयास कर रही हैं.

Priyanka Gandhi rally
यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 10:47 PM IST

लखनऊ: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (AICC General Secretary Priyanka Gandhi ) 01 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. जानकारी के अनुसार वे सिद्धार्थनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगती नजर आएंगी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 01 मार्च को यूपी के माता प्रसाद इंटर कॉलेज, इटवा, सिद्धार्थनगर में दोपहर 12 बजे जनसभा करेंगी. इसके बाद 13:30 बजे शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर में जनसभा, फिर 14:30 बजे जयपुरिया इंटर कॉलेज से दानिडाला चौराहा, फरेंदा, महाराजगंज में डोर टू डोर अभियान में शामिल होंगी. शाम 4 बजे वे शास्त्री चौक से दक्षिण दरवाजा, बस्ती में डोर टू डोर अभियान करेंगी.

सोमवार को प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार लल्लू के पक्ष में वोट मांगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक सभा की. सभा खत्म होने के बाद वे अजय कुमार लल्लू की मोटरसाइकिल पर बैठकर उनके घर गयीं. कुशीनगर के लोकनायक इंटमीडिएट कॉलेज गौरीनगर के खेल परिसर में जनसभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 निरस्त जैसा कदम स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहले कभी नहीं उठाया गया: राहुल गांधी

प्रचार के बाद प्रियंका गांधी अजय लल्लू की मोटरसाइकिल पर बैठकर उनके घर गयीं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा एक तरफ रोजगार की बात करती है तो दूसरी तरफ रोजगार देने वाली संस्थाएं बेच रही है.

लखनऊ: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (AICC General Secretary Priyanka Gandhi ) 01 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी. जानकारी के अनुसार वे सिद्धार्थनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगती नजर आएंगी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 01 मार्च को यूपी के माता प्रसाद इंटर कॉलेज, इटवा, सिद्धार्थनगर में दोपहर 12 बजे जनसभा करेंगी. इसके बाद 13:30 बजे शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर में जनसभा, फिर 14:30 बजे जयपुरिया इंटर कॉलेज से दानिडाला चौराहा, फरेंदा, महाराजगंज में डोर टू डोर अभियान में शामिल होंगी. शाम 4 बजे वे शास्त्री चौक से दक्षिण दरवाजा, बस्ती में डोर टू डोर अभियान करेंगी.

सोमवार को प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार लल्लू के पक्ष में वोट मांगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक सभा की. सभा खत्म होने के बाद वे अजय कुमार लल्लू की मोटरसाइकिल पर बैठकर उनके घर गयीं. कुशीनगर के लोकनायक इंटमीडिएट कॉलेज गौरीनगर के खेल परिसर में जनसभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 निरस्त जैसा कदम स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहले कभी नहीं उठाया गया: राहुल गांधी

प्रचार के बाद प्रियंका गांधी अजय लल्लू की मोटरसाइकिल पर बैठकर उनके घर गयीं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा एक तरफ रोजगार की बात करती है तो दूसरी तरफ रोजगार देने वाली संस्थाएं बेच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.