Priyanka Gandhi Attack On Modi: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी की गारंटी खोखली - गढ़बो नवा छत्तीसगढ़
Priyanka Gandhi Attack On Modi: प्रियंका गांधी शुक्रवार को कांकेर पहुंचीं. यहां उन्होंने पंचायतीराज महासम्मेलन में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी खोखली है.
Published : Oct 6, 2023, 4:37 PM IST
|Updated : Oct 6, 2023, 7:02 PM IST
कांकेर: कांकेर में शुक्रवार को कांग्रेस की तरफ से पंचायती राज महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुईं. यहां उन्होंने एक बड़ी सभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी के गारंटी को खोखला करार दिया है. साथ ही प्रियंका गांधी ने लोगों से वोट को लेकर जागरुक बनने की अपील की है.
"मोदी की गारंटी खोखली": कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि" मोदी सिर्फ चाहते हैं कि सभी संपत्ति उनके उद्योगपति दोस्तों को मिल जाए ताकि उस संपत्ति का इस्तेमाल चुनाव में किया जा सके. यह सिर्फ सत्ता में रहना चाहते हैं. ये लोग पब्लिक की भलाई नहीं कर सकते.पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में ज्यादा धान खरीदी पर भी झूठ बोल रहे हैं. मैं मोदी से पूछना चाहती हूं कि बनारस में धान का क्या दाम है. बनारस तो मोदी जी का क्षेत्र है. अगर आप ही धान का दाम किसानों को दे रहे हैं. तो बताइए वहां कितना दाम दे रहे हैं.मोदी की गारंटी क्या है. हमारे खाते खाली हैं. रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन 45 साल में आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. मोदी की गारंटी खोखली है."
-
गोविंदपुर, कांकेर में आयोजित 'नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन' में कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी एवं प्रदेश प्रभारी @Kumari_Selja जी, मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी, उप मुख्यमंत्री श्री @TS_SinghDeo जी सहित गणमान्य… pic.twitter.com/S4lXerxRcI
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गोविंदपुर, कांकेर में आयोजित 'नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन' में कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी एवं प्रदेश प्रभारी @Kumari_Selja जी, मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी, उप मुख्यमंत्री श्री @TS_SinghDeo जी सहित गणमान्य… pic.twitter.com/S4lXerxRcI
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 6, 2023गोविंदपुर, कांकेर में आयोजित 'नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन' में कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी एवं प्रदेश प्रभारी @Kumari_Selja जी, मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी, उप मुख्यमंत्री श्री @TS_SinghDeo जी सहित गणमान्य… pic.twitter.com/S4lXerxRcI
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 6, 2023
मोदी ने गरीबों का पैसा छीनकर उद्योगपतियों को दिया: प्रियंका गांधी ने कहा कि, "आपके पैसे आपकी संपत्ति छीनी जा रही है. गरीबों से पैसा छीनकर उद्योगपतियों को दिया जा रहा है. कांग्रेस की सरकार ने आपकी संपत्ति दोबारा आपके हाथों में दी है. 5 साल में लगभग 2 लाख करोड़ लोगों के खाते में पैसे आए हैं. गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के नारे के साथ लोगों को मजबूत किया जा रहा है."
-
छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में हिस्सा लेकर विशाल जनसभा को संबोधित किया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारी पंचायतें और नगरीय निकाय विकास के मूल स्तंभ हैं। कांग्रेस ने पंचायती राज लागू करके जनता के हाथ में सत्ता सौंपी थी। आज छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायतों को और मजबूत… pic.twitter.com/1tznZaFXpB
">छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में हिस्सा लेकर विशाल जनसभा को संबोधित किया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2023
हमारी पंचायतें और नगरीय निकाय विकास के मूल स्तंभ हैं। कांग्रेस ने पंचायती राज लागू करके जनता के हाथ में सत्ता सौंपी थी। आज छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायतों को और मजबूत… pic.twitter.com/1tznZaFXpBछत्तीसगढ़ के कांकेर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में हिस्सा लेकर विशाल जनसभा को संबोधित किया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2023
हमारी पंचायतें और नगरीय निकाय विकास के मूल स्तंभ हैं। कांग्रेस ने पंचायती राज लागू करके जनता के हाथ में सत्ता सौंपी थी। आज छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायतों को और मजबूत… pic.twitter.com/1tznZaFXpB
गौठान की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर: कांग्रेस महासचिव ने गौठानों को लेकर कहा कि, "गौठान समितियों से लाखों लोगों को रोजगार मिला है. उत्तर भारत में आवारा पशु की सबसे बड़ी समस्या है. महिलाएं परेशान हैं. पुरुषों को खेत की निगरानी करनी पड़ती है. छत्तीसगढ़ में गौठान योजना से यह समस्या हल हुई है और इससे आपको रोजगार मिला है. लोगों की कमाई हो रही है. महिलाएं भी इस योजना से खुश हैं. महिलाएं समूह बनाकर काम कर रहीं हैं. वह आत्मनिर्भर बन गईं हैं."
बता दें कि कांकेर में प्रियंका गांधी ने भव्य सभा को संबोधित किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. कांग्रेस महासचिव ने भरे मंच से न सिर्फ चुनावी हुंकार भरी बल्कि केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया.