ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh Election 2023 भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने पहली बार बस्तर पहुंची प्रियंका गांधी - Priyanka Gandhi Bastar visit

bharose ka sammelan कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में बस्तर के रास्ते ही किसी भी पार्टी की हार जीत तय होती है. सता गंवा चुकी भाजपा इस बात को भलीभांति समझ चुकी है इसी वजह से सालभर पहले से ही भाजपा के बड़े लीडर्स बस्तर में नजर आए. इधर 12 सीटों पर काबिज कांग्रेस इस बार भी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है. शायद इसी वजह से कांग्रेस ने बस्तर में चुनावी कैंपेन की शुरुआत में जल्दबाजी नहीं की. हिमाचल में कांग्रेस की वापसी कराने वाली प्रियंका गांधी आज भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने बस्तर पहुंची हुई हैं. Priyanka Gandhi Bastar visit

Priyanka Gandhi Bastar visit
भरोसे का सम्मेलन में प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 8:41 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 2:48 PM IST

रायपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव आज बस्तर दौरे पर पहुंची है. यहां वे भरोसे का सम्मेलन के जरिए आदिवासी वोटर कांग्रेस के पाले में लाने की कोशिश करेंगी. प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सीएम भूपेश बघेल आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरुआत करेंगे. प्रियंका के बस्तर दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह भी आज बस्तर दौरे पर हैं.

आदिवासी महिलाओं पर कांग्रेस की नजर: आदिवासी वोटर्स के साथ महिला वोटर्स को साधने प्रियंका गांधी बस्तर में बड़ी सभा कर रही हैं. इस सभा में 1 लाख से ज्यादा आदिवासी नजर आएंगे. प्रियंका के साथ ही कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, एआईसीसी के सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का और विजय जांगिड़ भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

Priyanka Bastar Daura: बस्तर से कांग्रेस का चुनावी आगाज, महिला वोटर्स को साधने आज मंत्र देंगी प्रियंका गांधी !

बस्तर में प्रियंका गांधी का कार्यक्रम: बस्तर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने सबसे पहले जगदलपुर में माता दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन किए. दरभा के झीरम घाटी स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर झीरम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.. इसके बाद बस्तर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुई. भरोसे के सम्मेलने में सीएम भूपेश बघेल आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे.

क्या है आदिवासी परब सम्मान निधि योजना: आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी पर्व और त्यौहारों के आयोजन के लिए राज्य सरकार ग्राम पंचायतों को अनुदान देगी. सभी ग्राम पंचायत को साल भर में दो किश्तों में 10 हजार मिलेंगे. सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल बस्तर संभाग की 1840 ग्राम पंचायतों को 5-5 हजार रुपए की पहली किश्त जारी करेंगे..

3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था: प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है. बस्तर में 3 लेयरों में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "प्रोग्राम और वीआईपी के बस्तर दौरे को देखते हुए बस्तर संभाग में अलर्ट जारी कर दिया गया है. संभाग के सभी सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है."

रायपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव आज बस्तर दौरे पर पहुंची है. यहां वे भरोसे का सम्मेलन के जरिए आदिवासी वोटर कांग्रेस के पाले में लाने की कोशिश करेंगी. प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सीएम भूपेश बघेल आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरुआत करेंगे. प्रियंका के बस्तर दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह भी आज बस्तर दौरे पर हैं.

आदिवासी महिलाओं पर कांग्रेस की नजर: आदिवासी वोटर्स के साथ महिला वोटर्स को साधने प्रियंका गांधी बस्तर में बड़ी सभा कर रही हैं. इस सभा में 1 लाख से ज्यादा आदिवासी नजर आएंगे. प्रियंका के साथ ही कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, एआईसीसी के सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का और विजय जांगिड़ भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

Priyanka Bastar Daura: बस्तर से कांग्रेस का चुनावी आगाज, महिला वोटर्स को साधने आज मंत्र देंगी प्रियंका गांधी !

बस्तर में प्रियंका गांधी का कार्यक्रम: बस्तर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने सबसे पहले जगदलपुर में माता दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन किए. दरभा के झीरम घाटी स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर झीरम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.. इसके बाद बस्तर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुई. भरोसे के सम्मेलने में सीएम भूपेश बघेल आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे.

क्या है आदिवासी परब सम्मान निधि योजना: आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी पर्व और त्यौहारों के आयोजन के लिए राज्य सरकार ग्राम पंचायतों को अनुदान देगी. सभी ग्राम पंचायत को साल भर में दो किश्तों में 10 हजार मिलेंगे. सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल बस्तर संभाग की 1840 ग्राम पंचायतों को 5-5 हजार रुपए की पहली किश्त जारी करेंगे..

3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था: प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है. बस्तर में 3 लेयरों में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "प्रोग्राम और वीआईपी के बस्तर दौरे को देखते हुए बस्तर संभाग में अलर्ट जारी कर दिया गया है. संभाग के सभी सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है."

Last Updated : Apr 13, 2023, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.