रायपुर: रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस की सब्जेक्ट कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि ''सब्जेक्ट कमेटी में कुल 130 सदस्य हैं. साढ़े तीन घंटे बैठक चली. 6 प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सुझाव आए. शनिवार को राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. वहीं रविवार को 3 अन्य प्रस्ताव पर चर्चा होगी.''
-
LIVE: Press briefing by Shri @Jairam_Ramesh in Raipur, Chhattisgarh. #INCPlenaryInCG https://t.co/TUyIFTNJXM
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Press briefing by Shri @Jairam_Ramesh in Raipur, Chhattisgarh. #INCPlenaryInCG https://t.co/TUyIFTNJXM
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023LIVE: Press briefing by Shri @Jairam_Ramesh in Raipur, Chhattisgarh. #INCPlenaryInCG https://t.co/TUyIFTNJXM
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
"सब्जेक्ट कमेटी में प्रस्तावों पर चर्चा हुई": जयराम रमेश ने कहा कि ''सब्जेक्ट कमेटी में प्रस्तावों पर चर्चा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव राजनीतिक प्रस्ताव है. हमारी विचारधारा, बीजेपी से कैसे मुकाबला करेंगे, भारत जोड़ो यात्रा को हम कैसे आगे ले जाएंगे यह महत्वपूर्ण है. राजनीतिक प्रस्ताव रायपुर कांग्रेस अधिवेशन का सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव है. आर्थिक प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि हम निजीकरण के खिलाफ हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल में मुनाफे में चल रहे पब्लिक सेक्टर कंपनियां भी बेचे जा रहे हैं. एक या दो निजी कंपनियां ही उन्हें खरीद रहीं हैं.''
-
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने आज अपने वक्तव्य में कहा कि जाति के आधार पर जनगणना अनिवार्य है। सामाजिक न्याय-सामाजिक सशक्तिकरण के लिए यह जरूरी है।
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जाति के आधार पर जनगणना के बारे में PM मोदी चुप हैं। हम इस मुद्दे पर अधिवेशन में चर्चा कर रहे हैं।
:@Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/ZE5YHzYMG6
">कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने आज अपने वक्तव्य में कहा कि जाति के आधार पर जनगणना अनिवार्य है। सामाजिक न्याय-सामाजिक सशक्तिकरण के लिए यह जरूरी है।
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
जाति के आधार पर जनगणना के बारे में PM मोदी चुप हैं। हम इस मुद्दे पर अधिवेशन में चर्चा कर रहे हैं।
:@Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/ZE5YHzYMG6कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने आज अपने वक्तव्य में कहा कि जाति के आधार पर जनगणना अनिवार्य है। सामाजिक न्याय-सामाजिक सशक्तिकरण के लिए यह जरूरी है।
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
जाति के आधार पर जनगणना के बारे में PM मोदी चुप हैं। हम इस मुद्दे पर अधिवेशन में चर्चा कर रहे हैं।
:@Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/ZE5YHzYMG6
"छत्तीसगढ़ का मॉडल सारे देश में लागू होना चाहिए": जयराम रमेश ने किसानों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ''छत्तीसगढ़ का मॉडल सारे देश में लागू होना चाहिए. राजस्थान में स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिरंजीवी बीमा योजना का भी आर्थिक प्रस्ताव में जिक्र है. हमेशा गुजरात मॉडल की बात होती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि छत्तीसगढ़ मॉडल है, राजस्थान मॉडल है.'' जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ''कांग्रेस पार्टी ओपीएस को इंप्लिमेंट करने के लिए वचनबद्ध है. हम उसको इंप्लिमेंट करके ही रहेंगे.''
कांग्रेस अधिवेशन का शनिवार का कार्यक्रम: शनिवार को सुबह 9 बजे पीसीसी डेलिगेट्स इकट्ठा होंगे. 9.50 बजे फ्लैग होस्टिंग होगी. साढ़े दस बजे कांग्रेस अध्यक्ष अधिवेशन को संबोधित करेंगे. सुबह 11.15 बजे पार्टी के संधोशन के प्रस्ताव पर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. सुबह 11.30 बजे सोनिया गांधी संबोधित करेंगी. दोपहर 12 बजे राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे समेत 3 प्रस्ताव पर चर्चा होगी. 12 बजे से 7 बजे तक इन प्रस्तावों पर चर्चा होगी. सदस्यों के सुझाव आएंगे. शाम साढ़े सात बजे कल्चरल प्रोग्राम होगा.
कांग्रेस अधिवेशन का रविवार का कार्यक्रम: रविवार यानी 26 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे हम सभी इकट्ठा होंगे. रविवार को कृषि, किसान कल्याण, सामाजिक न्याय सशक्तिकरण, युवा शिक्षा और रोजगार तीन प्रस्ताव पर चर्चा होगी. 10.30 बजे राहुल गांधी संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन प्रस्तावों पर दोबारा चर्चा शुरू होगी. दो बजे तक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. दोपहर 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष का समापन भाषण होगा. 3 बजे पब्लिक रैली होगी. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे.