बीजापुर: बीजापुर में सीआरपीएफ के कोबरा जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह एनकाउंटर हिरोली और डुमरीपालनार के जंगल में हई है. इस जंगल के बाहरी इलाके में जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि बीजीएल से तीन राउंड फायरिंग की गई है. सीआरपीएफ और कोबरा जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए. जिसके बाद से लगातार पुलिस फोर्स वहां पर मोर्चा संभाले हुए है. जंगल में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया है.
बीजापुर पुलिस का क्या है बयान: इस नक्सली मुठभेड़ को लेकर पुलिस की तरफ से बयान आया है. पुलिस ने बताया कि "अभी स्थिति सामान्य है और आस पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक इस एनकाउंटर में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है". सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सीआरपीएफ के आला अधिकारियों समेत नक्सल ऑपरेशन के ऑफिसर्स को घटना के बारे में ब्रीफ किया गया है.
बस्तर में लगातार जारी है नक्सल ऑपरेशन: बस्तर में सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ लगातार नक्सल ऑपरेशन जारी है. 21 जून को कांकेर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उसेली और चिंगनार के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई थी. बाद में सुरक्षाबलों की लगातार फायरिंग से नक्सली इलाके से भाग खड़े हुए. 21 जून की सुबह यहां नक्सल ऑपरेशन के लिए थाना आमाबेड़ा, ताडोकी, इरागांव और सुरेली BSF कैम्प से सुरक्षाबलों की टीम गई थी. जिसके बाद उसेली इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों का आमाना सामना हो गया और फायरिंग शुरू हो गई. उसके बाद माओवादी मौके से फरार हो गए.