ETV Bharat / bharat

PM Modi Targets Congress In Raipur: छत्तीसगढ़ के रण से पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, बदलबो बदलबो का दिया नारा, कांग्रेस को करप्शन का मॉडल बताया - आदिवासी सेनानियों

PM Modi Targets Congress In Raipur छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में पीएम मोदी ने करीब 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की लॉंचिंग की. मोदी ने मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर को सोशल जस्टिस बताया. विपक्षी एकता पर तंज कसा. छत्तीसगढ़ के विकास की राह में कांग्रेस को दीवार बताया. मोदी ने कांग्रेस सरकार को करप्शन और कमीशनखोरी की गारंटी बताते हुए सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के बीच सत्ता संघर्ष पर भी तंज कसा. BJP Election Campaign In Chhattisgarh

PM Modi Targets Congress In Raipur
छत्तीसगढ़ के रण से पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 6:12 AM IST

करप्शन पर जारी रहेगा वार

रायपुर: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7600 करोड़ रुपये की दस परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने विजय संकल्प रैली को भी संबोधित किया. साल 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की पहली यात्रा है. छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव भी हैं.

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  1. छत्तीसगढ़ को सिर्फ बीजेपी ही समझती है: छत्तीसगढ़ निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही. भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है. दिल्ली से भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए पूरी ताकत लगा रही है. आज भी यहां के विकास के लिए सात हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है.
  2. कांग्रेस का पंजा आपका हक छीन रहा: छत्तीसगढ़ युवा ऊर्जा से भरा हुआ है. कहते भी हैं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत अहम है. छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. यह कांग्रेस का पंजा है. यह पंजा आपसे आपका हक छीन रहा है. कांग्रेस के पंजे ने ठान लिया है कि वो छत्तीसगढ़ को लूट लूटकर बर्बाद कर देगा.
  3. कांग्रेस मां गंगा की झूठी कसम खाती है: गंगाजी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. गंगाजी को साक्षी मानकर कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया था. उस घोषणापत्र की याद दिलाते ही अब कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है.
    कांग्रेस पर गंगाजल को लेकर पीएम का प्रहार
  4. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला हुआ: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था. अब पांच साल होने को है और सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर दिया है.
  5. छत्तीसगढ़ में ढाई साल वाला फॉर्मूला नहीं हुआ: यहां ढाई साल सीएम वाला फॉर्मूला लागू नहीं हो पाया. कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है. आखिरकार बीते तीन-चार सालों में जो चुनाव देश में हुए हैं, उसमें कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेताओं को क्यों जिम्मेदारी देती है?
  6. छत्तीसगढ़ में सीएम और मंत्रियों पर लग रहे घोटाले के आरोप: यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्री और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है. कांग्रेस करप्शन की, कमीशनखोरी की गारंटी है.
  7. जो डर जाए वो मोदी नहीं: जिनके दामन दागदार हैं, वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं. जो एक दूसरे को पानी पी पीकर कोसते थे, वो आज साथ आने के बहाने खोजने लगे हैं. उनको लगता है कि ऐसा करने से वो मोदी को डरा पाएंगे, मोदी को डिगा पाएंगे. देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए, वो अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है. मेरे पास जो कुछ भी है आपका दिया हुआ है, इसलिए मैं ऐसा कहने की हिम्मत रखता हूं. जिसने गलत किया है, वह बचेगा नहीं. मेरी कब्र खोदने की धमकी देते हैं, मेरे खिलाफ साजिश रचेंगे लेकिन उन्हें पता नहीं जो डर जाएगा, वो मोदी नहीं हो सकता. (Modi guarantee of action on corruption)
  8. मोदी गरीब का दुख दर्द समझता है: कांग्रेस जितनी चाल चल ले लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को आगे ले जाने के संकल्प से मोदी पीछे नहीं हटेगा. मोदी गरीब का बेटा है. गरीब का दुखदर्द समझता है.
  9. नक्सलियों पर हो रहा लगातार वार: कुछ साल पहले तक नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या 126 के आसपास थी. अब इनकी संख्या घटकर 70 के आसपास रह गई है.
  10. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पीएम आवास योजना रोका: भाजपा सरकार ने दिल्ली से जो योजनाएं शुरू कराई , उसमें भी कांग्रेस सरकार अड़ंगा लगा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना इसका उदाहरण है. केंद्र ने 12 लाख घर बनाने की तैयारी की थी. जबतक यहां भाजपा सरकार रही, तबतक हर साल 2 लाख से ज्यादा घर बनाए गए. अब कांग्रेस सरकार एक साल में एक लाख घर भी नहीं बना रही. लाखों घर वेटिंग लिस्ट में हैं. भाजपा ने मोर आवास मोर आंदोलन छेड़ रखा है. भाजपा की सरकार बनते ही गरीब का घर बनाने का काम तेजी से किया जाएगा. पंजा आपके भाग्य को कुचल रहा है. पंजा हटते ही जिन लोगों के घर नहीं बने हैं, उनका घर बन जाएगा.
  11. धान खरीदी को लेकर कांग्रेस खेल रही खेल: यहां धान खरीदी को लेकर भी कांग्रेस सरकार खेल खेल रही है. यहां की सरकार किसानों को गुमराह करने में जुटी है. केंद्र सरकार का प्रयास किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदने का है. जितनी धान खरीदी होती है, उसका 80 प्रतिशत से ज्यादा केंद्र के खाते में होता है. हमने एमएसपी बढ़ाई है. भाजपा सरकार की वजह से ही छत्तीसगढ़ धान खरीदी में बहुत आगे निकल चुका है. एक लाख करोड़ से भी ज्यादा छत्तीसगढ़ के किसानों को केंद्र ने दिया है. इस साल भी 22 हजार करोड़ से ज्यादा दिए गए हैं. यह भाजपा ही है, जो छत्तीसगढ़ के किसानों की मेहनत को समझती है और उनके लिए काम कर रही है. जबकि कांग्रेस किसानों को सिर्फ धोखा दे रही है और झूठ बोल रही है.
  12. कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक की तरह यूज किया: कांग्रेस ने जनजातीय समाज को हमेशा वोट बैंक के लिए यूज किया. साधन सुविधा से वंचित रखा. आदिवासी समाज के कई समुदाय अपने अधिकारों से वंचित हैं. भाजपा सरकार ने ही उन्हें उनका अधिकार दिलवाया है. भाजपा सरकार ने ही अलग आदिवासी मंत्रालय बनवाया था. सैकड़़ों एकलव्य मॉडल स्कूल खोले हैं. आदिवासी किसानों के लिए हजारों केंद्र खोले हैं. दुर्गम, पिछड़ा जिलों के विकास को भाजपा ने अपनी प्राथमिकता रखा. हमने उन्हें आकांक्षी जिला बनाया. अब बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जैसे आकांक्षी जिले के विकास के लिए भारत सरकार भरपूर मदद कर रही है.
  13. सिकल सेल बीमारी, कांग्रेस सरकार को कभी याद नहीं आई: कुछ दिन पहले ही सिकल सेल एनीमिया को लेकर बड़े अभियान की शुरुआत की गई है. देश को सिकल सेल बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. यह बीमारी सबसे ज्यादा जनजातीय समुदाय को प्रभावित करती रही है. लेकिन कांग्रेस को कभी इसकी याद नहीं आई. अब सिकल सेल मरीजों के लिए ब्लड बैंक, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, स्क्रीनिंग की सुविधा बढ़ा रहे हैं.
  14. कांग्रेस ने आदिवासियों सेनानियों की उपेक्षा की: कांग्रेस ने आदिवासी सेनानियों का भी ध्यान नहीं रखा. हम देश भर में आदिवासी सेनानियों का स्मारक बनवा रहे हैं. भाजपा सरकार इस साल 5 अक्टूबर से रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर बहुत बड़ा आयोजन करने जा रही है. ऐसे सेवा कार्यों की वजह से ही भाजपा आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों की पहली पसंद है. भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है. जनता ठान चुकी है कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को बदलना है. बदलबो बदलबो ये दारी कांग्रेस की सरकार को बदलबो.
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बीजेपी के लिए किया चुनावी शंखनाद
Bhupesh Announced Compensation: पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, मृतक परिवारों को मुआवजा राशि की घोषणा
Chhattisgargh Congress Questions to PM: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर महंगाई, काला धन, बेरोजगारी को लेकर दागे 21 सवाल

पीए मोदी ने कांग्रेस पर चुन चुन कर अटैक किया. कांग्रेस पर एक के बाद एक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. आदिवासियों के विकास के प्रति मोदी सरकार के कमिटमेंट की बात की. इसके साथ ही कांग्रेस को उन स मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. जिसे साढ़े चार साल के शासन में कांग्रेस ने पूरा किया. प्रदेश में हो रहे घोटाले को लेकर भी मोदी ने बघेल सरकार पर कई वार किए.

करप्शन पर जारी रहेगा वार

रायपुर: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7600 करोड़ रुपये की दस परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने विजय संकल्प रैली को भी संबोधित किया. साल 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की पहली यात्रा है. छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव भी हैं.

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  1. छत्तीसगढ़ को सिर्फ बीजेपी ही समझती है: छत्तीसगढ़ निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही. भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है. दिल्ली से भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए पूरी ताकत लगा रही है. आज भी यहां के विकास के लिए सात हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है.
  2. कांग्रेस का पंजा आपका हक छीन रहा: छत्तीसगढ़ युवा ऊर्जा से भरा हुआ है. कहते भी हैं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत अहम है. छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. यह कांग्रेस का पंजा है. यह पंजा आपसे आपका हक छीन रहा है. कांग्रेस के पंजे ने ठान लिया है कि वो छत्तीसगढ़ को लूट लूटकर बर्बाद कर देगा.
  3. कांग्रेस मां गंगा की झूठी कसम खाती है: गंगाजी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. गंगाजी को साक्षी मानकर कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया था. उस घोषणापत्र की याद दिलाते ही अब कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है.
    कांग्रेस पर गंगाजल को लेकर पीएम का प्रहार
  4. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला हुआ: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था. अब पांच साल होने को है और सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर दिया है.
  5. छत्तीसगढ़ में ढाई साल वाला फॉर्मूला नहीं हुआ: यहां ढाई साल सीएम वाला फॉर्मूला लागू नहीं हो पाया. कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है. आखिरकार बीते तीन-चार सालों में जो चुनाव देश में हुए हैं, उसमें कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेताओं को क्यों जिम्मेदारी देती है?
  6. छत्तीसगढ़ में सीएम और मंत्रियों पर लग रहे घोटाले के आरोप: यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्री और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है. कांग्रेस करप्शन की, कमीशनखोरी की गारंटी है.
  7. जो डर जाए वो मोदी नहीं: जिनके दामन दागदार हैं, वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं. जो एक दूसरे को पानी पी पीकर कोसते थे, वो आज साथ आने के बहाने खोजने लगे हैं. उनको लगता है कि ऐसा करने से वो मोदी को डरा पाएंगे, मोदी को डिगा पाएंगे. देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए, वो अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है. मेरे पास जो कुछ भी है आपका दिया हुआ है, इसलिए मैं ऐसा कहने की हिम्मत रखता हूं. जिसने गलत किया है, वह बचेगा नहीं. मेरी कब्र खोदने की धमकी देते हैं, मेरे खिलाफ साजिश रचेंगे लेकिन उन्हें पता नहीं जो डर जाएगा, वो मोदी नहीं हो सकता. (Modi guarantee of action on corruption)
  8. मोदी गरीब का दुख दर्द समझता है: कांग्रेस जितनी चाल चल ले लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को आगे ले जाने के संकल्प से मोदी पीछे नहीं हटेगा. मोदी गरीब का बेटा है. गरीब का दुखदर्द समझता है.
  9. नक्सलियों पर हो रहा लगातार वार: कुछ साल पहले तक नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या 126 के आसपास थी. अब इनकी संख्या घटकर 70 के आसपास रह गई है.
  10. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पीएम आवास योजना रोका: भाजपा सरकार ने दिल्ली से जो योजनाएं शुरू कराई , उसमें भी कांग्रेस सरकार अड़ंगा लगा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना इसका उदाहरण है. केंद्र ने 12 लाख घर बनाने की तैयारी की थी. जबतक यहां भाजपा सरकार रही, तबतक हर साल 2 लाख से ज्यादा घर बनाए गए. अब कांग्रेस सरकार एक साल में एक लाख घर भी नहीं बना रही. लाखों घर वेटिंग लिस्ट में हैं. भाजपा ने मोर आवास मोर आंदोलन छेड़ रखा है. भाजपा की सरकार बनते ही गरीब का घर बनाने का काम तेजी से किया जाएगा. पंजा आपके भाग्य को कुचल रहा है. पंजा हटते ही जिन लोगों के घर नहीं बने हैं, उनका घर बन जाएगा.
  11. धान खरीदी को लेकर कांग्रेस खेल रही खेल: यहां धान खरीदी को लेकर भी कांग्रेस सरकार खेल खेल रही है. यहां की सरकार किसानों को गुमराह करने में जुटी है. केंद्र सरकार का प्रयास किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदने का है. जितनी धान खरीदी होती है, उसका 80 प्रतिशत से ज्यादा केंद्र के खाते में होता है. हमने एमएसपी बढ़ाई है. भाजपा सरकार की वजह से ही छत्तीसगढ़ धान खरीदी में बहुत आगे निकल चुका है. एक लाख करोड़ से भी ज्यादा छत्तीसगढ़ के किसानों को केंद्र ने दिया है. इस साल भी 22 हजार करोड़ से ज्यादा दिए गए हैं. यह भाजपा ही है, जो छत्तीसगढ़ के किसानों की मेहनत को समझती है और उनके लिए काम कर रही है. जबकि कांग्रेस किसानों को सिर्फ धोखा दे रही है और झूठ बोल रही है.
  12. कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक की तरह यूज किया: कांग्रेस ने जनजातीय समाज को हमेशा वोट बैंक के लिए यूज किया. साधन सुविधा से वंचित रखा. आदिवासी समाज के कई समुदाय अपने अधिकारों से वंचित हैं. भाजपा सरकार ने ही उन्हें उनका अधिकार दिलवाया है. भाजपा सरकार ने ही अलग आदिवासी मंत्रालय बनवाया था. सैकड़़ों एकलव्य मॉडल स्कूल खोले हैं. आदिवासी किसानों के लिए हजारों केंद्र खोले हैं. दुर्गम, पिछड़ा जिलों के विकास को भाजपा ने अपनी प्राथमिकता रखा. हमने उन्हें आकांक्षी जिला बनाया. अब बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जैसे आकांक्षी जिले के विकास के लिए भारत सरकार भरपूर मदद कर रही है.
  13. सिकल सेल बीमारी, कांग्रेस सरकार को कभी याद नहीं आई: कुछ दिन पहले ही सिकल सेल एनीमिया को लेकर बड़े अभियान की शुरुआत की गई है. देश को सिकल सेल बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. यह बीमारी सबसे ज्यादा जनजातीय समुदाय को प्रभावित करती रही है. लेकिन कांग्रेस को कभी इसकी याद नहीं आई. अब सिकल सेल मरीजों के लिए ब्लड बैंक, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, स्क्रीनिंग की सुविधा बढ़ा रहे हैं.
  14. कांग्रेस ने आदिवासियों सेनानियों की उपेक्षा की: कांग्रेस ने आदिवासी सेनानियों का भी ध्यान नहीं रखा. हम देश भर में आदिवासी सेनानियों का स्मारक बनवा रहे हैं. भाजपा सरकार इस साल 5 अक्टूबर से रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर बहुत बड़ा आयोजन करने जा रही है. ऐसे सेवा कार्यों की वजह से ही भाजपा आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, गरीबों की पहली पसंद है. भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है. जनता ठान चुकी है कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को बदलना है. बदलबो बदलबो ये दारी कांग्रेस की सरकार को बदलबो.
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बीजेपी के लिए किया चुनावी शंखनाद
Bhupesh Announced Compensation: पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, मृतक परिवारों को मुआवजा राशि की घोषणा
Chhattisgargh Congress Questions to PM: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर महंगाई, काला धन, बेरोजगारी को लेकर दागे 21 सवाल

पीए मोदी ने कांग्रेस पर चुन चुन कर अटैक किया. कांग्रेस पर एक के बाद एक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. आदिवासियों के विकास के प्रति मोदी सरकार के कमिटमेंट की बात की. इसके साथ ही कांग्रेस को उन स मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. जिसे साढ़े चार साल के शासन में कांग्रेस ने पूरा किया. प्रदेश में हो रहे घोटाले को लेकर भी मोदी ने बघेल सरकार पर कई वार किए.

Last Updated : Jul 8, 2023, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.