बिलासपुर: बिलासपुर में बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प रैली में पीएम मोदी ने काग्रेस पर हमलों के बाण दागे. भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और दलित कार्ड भी खेला. पीएम ने कहा कि" कांग्रेस दलितों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़े वर्गों के उत्थान को बर्दाश्त नहीं कर सकती है. कांग्रेस लगातार पिछड़े वर्गों का दुरुपयोग कर रही है."
पीएम मोदी ने OBC कार्ड के बहाने कांग्रेस को घेरा: पीएम नरेंद्र मोदी ने दलित कार्ड के बहाने कांग्रेस पर लगातार प्रहार जारी रखे. उन्होंने सीधे सीधे कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह एक पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को पीएम पद पर नहीं देख पा रहे है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी से नफरत करती है.
"कांग्रेस मोदी से नफरत करती है. क्योंकि उन्हें लगता है कि पिछड़े वर्ग का एक व्यक्ति पीएम कैसे बन गया. वे मोदी को निशाना बनाने के बहाने पिछड़े वर्गों का दुरुपयोग करते हैं. कांग्रेस दलितों, गरीबों, आदिवासियों और ओबीसी से नफरत करती है. कोर्ट से दंडित होने के बाद भी यह उसी रवैए पर कायम रहे.जब भाजपा ने दलित समुदाय से आने वाले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया. तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया. उन्होंने पिछले राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का भी विरोध किया था. यह कोई वैचारिक विरोध नहीं था. अगर वैचारिक विरोध होता तो कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा को मैदान में नहीं उतारा होता.": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
कांग्रेस दोबारा सत्ता में आई तो फिर होगा भ्रष्टाचार: पीएम मोदी ने दावा किया कि "कांग्रेस अगर दोबारा सत्ता में आई तो राज्य में फिर भ्रष्टाचार जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार और कुशासन में डूबा हुआ है. पीएम मोदी ने राशन घोटाला और शराब घोटाले का जिक्र किया. इसके अलावा पीएम ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) भर्ती, जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) फंड के उपयोग में घपले का आरोप लगाया. पीएम ने गोबर में कथित घोटालों को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में हर योजना में घोटाला है. पीएम ने दावा किया कि बीजेपी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है. चाहे वह केंद्र में सत्ता में हो या राज्य की सत्ता में हो
कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया: पीएम ने कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि" यहां सतनामी समाज और धर्मगुरुओं के साथ कैसा व्यहवार हुआ है. सब जानते हैं. बालकदास जी जानते हैं. बीजेपी के लिए सभी समाज की भागीदारी महत्व रखती है. हमने विश्वकर्मा परिवार के विकास के लिए काम किया है. विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है. हमने सोनार, लोहार, दर्जी, नाई परिवार, राजमिस्त्री परिवार जैसे परिवारों के लिए हजारों करोड़ की विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है. काम बढ़ाने के लिए विश्वकर्मा साथियों को बिना गारंटी के कर्ज मिलेगा. कोई बैंक गारंटी नहीं मांगेगा. क्योंकि आपकी गारंटी मोदी लेता है.
छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार पर घपले का लगाया आरोप: पीएम ने कांग्रेस सरकार पर पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत चावल वितरण में घोटाला करने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे पार्टी को एक और मौका देंगे. मैं दिल्ली में बैठा हूं. इसलिए वे थोड़े डरे हुए हैं. लेकिन अगर उन्हें दोबारा मौका मिला तो घोटाला करने की उनकी हिम्मत इतनी बढ़ जाएगी कि उन्हें छत्तीसगढ़ में कोई रोक नहीं पाएगा." पीएम ने इस मौके पर बीजेपी के सत्ता में आने पर पीएससी स्कैम में जांच की बात कही. दोषियों पर कार्रवाई का वादा किया. इसके अलावा पीएम ने धान खरीदी, कुपोषण, डीएमएफ फंड का दुरुपयोग, रेलवे के विकास पर राजनीति समेत कई मुद्दे उठाए.
एक बार नजर डालते हैं पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातों पर
इन सब मुद्दों पर कांग्रेस ने 36 बिंदुओं का एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें पीएम और बीजेपी नेताओं पर धान खरीदी को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लोगों से वादाखिलाफी करने का भी आरोप लगाया है. अब देखना होगा की पीएम के इन आरोपों पर सीएम की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है.