ETV Bharat / bharat

स्वयं सहायता समूहों के लिए पीएम मोदी ने जारी की 1625 करोड़ रुपए की राशि - 1655 करोड़ रुपए की राशि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चार लाख स्व-सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की. इसके अलावा 7500 स्व सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपए की आरंभिक धनराशि भी जारी की गई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:59 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चार लाख स्व-सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपए की सहायता राशि और पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) के तहत आने वाले 7,500 स्व-सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपए की आरंभिक धनराशि भी जारी की. पीएमएफएमई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की योजना है. इसी तरह प्रधानमंत्री ने मिशन के तहत आने वाले 75 एफपीओ (किसान उत्पादक संगठनों) को 4.13 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की.

‘आत्मनिर्भर नारी-शक्ति से संवाद’ नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ पीएम मोदी संवाद कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में स्वयं सहायता समूहों में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई है और इस दौरान उन्होंने लोन की राशि लौटाने में अभूतपूर्व काम किया है, जिसकी वजह से डूबत लोन का प्रतिशत नौ से घटकर आज दो से ढाई प्रतिशत के बीच रह गया है.

ये भी पढ़ें - उद्योगपतियों से पीएम का आह्वान, जोखिम उठाएं, आत्मनिर्भर भारत आपके बिना सफल नहीं हो सकता

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश भर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे लगभग आठ करोड़ बहनें जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले छह-सात सालों के दौरान स्वयं सहायता समूहों में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई है और तीन गुना बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह और दीन दयाल अंत्योदय योजना ग्रामीण भारत में नयी क्रांति ला रही हैं और यह स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों से संभव हुआ है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात सालों में स्वयं सहायता समूहों ने ऋण वापसी को लेकर बहुत अच्छा काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए अब उन्हें 20 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पहले यह राशि 10 लाख रुपए थी जो अब दोगुनी कर दी गई है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चार लाख स्व-सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपए की सहायता राशि और पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) के तहत आने वाले 7,500 स्व-सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपए की आरंभिक धनराशि भी जारी की. पीएमएफएमई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की योजना है. इसी तरह प्रधानमंत्री ने मिशन के तहत आने वाले 75 एफपीओ (किसान उत्पादक संगठनों) को 4.13 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की.

‘आत्मनिर्भर नारी-शक्ति से संवाद’ नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ पीएम मोदी संवाद कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में स्वयं सहायता समूहों में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई है और इस दौरान उन्होंने लोन की राशि लौटाने में अभूतपूर्व काम किया है, जिसकी वजह से डूबत लोन का प्रतिशत नौ से घटकर आज दो से ढाई प्रतिशत के बीच रह गया है.

ये भी पढ़ें - उद्योगपतियों से पीएम का आह्वान, जोखिम उठाएं, आत्मनिर्भर भारत आपके बिना सफल नहीं हो सकता

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश भर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे लगभग आठ करोड़ बहनें जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले छह-सात सालों के दौरान स्वयं सहायता समूहों में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई है और तीन गुना बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह और दीन दयाल अंत्योदय योजना ग्रामीण भारत में नयी क्रांति ला रही हैं और यह स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों से संभव हुआ है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सात सालों में स्वयं सहायता समूहों ने ऋण वापसी को लेकर बहुत अच्छा काम किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए अब उन्हें 20 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पहले यह राशि 10 लाख रुपए थी जो अब दोगुनी कर दी गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.