बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. इस बीच लगातार बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. इस कड़ी में शनिवार को पीएम मोदी का बिलासपुर में दौरा था. पीएम मोदी बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन में पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन बिल को लेकर कहा कि,"इस एक्ट पर राष्ट्रपति की तरफ से हस्ताक्षर कर दिए गए हैं. मोदी जो गारंटी देता है, उसे पूरा भी करता है." इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर 30 साल तक इस बिल का अटकाए रखने का और महिलाओं को जाति के आधार पर बांटने का आरोप लगाया है.
30 साल तक अटकाए रखा महिला आरक्षण बिल: पीएम मोदी ने भरे मंच से कहा कि, "मोदी ने आपको दी हुई एक गारंटी पूरी कर दी है. अब लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण का बिल कानून बन गया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास किया गया है. कल ही इस एक्ट पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हुए हैं. मोदी जो गारंटी देता है. उसे पूरा करता है. माताओं और बहनों को बहुत सतर्क रहना पड़ेगा. तीस साल से यह लटका रहा. कांग्रेस और इसके घमंडिया साथियों को लग रहा है कि मोदी ने क्या कर दिया. ये लोग गुस्से से भरे हुए हैं. उन्हें लगता है कि सभी माताएं बहनें मोदी को वोट देंगी. इसलिए वह खेल खेल रहे हैं. माताओं और बहनों में जागरुकता आई है . इसलिए वह वोट किए. अब वह माताओं और बहनों को संगठित करने से रोक रहे हैं. इन्हें जातियों में तोड़ने का काम किया जा रहा है."
-
महिला सशक्तिकरण की दिशा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण दिया गया।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/7GQNfoIG0q
">महिला सशक्तिकरण की दिशा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण दिया गया।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/7GQNfoIG0qमहिला सशक्तिकरण की दिशा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33% आरक्षण दिया गया।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #परिवर्तन_महा_संकल्प_रैली pic.twitter.com/7GQNfoIG0q
महिलाओं के हित में मोदी सरकार ने काम किया: साथ ही पीएम ने कहा कि, "नारी शक्ति वंदन बिल पास होने का फैसला आने वाले हजारों सालों को प्रभावित करने वाला है. आप लोग न टूटें. इनके बहकावे में न आएं. आप लोग जाति में न फंसे, इनके झांसे में न आए. मोदी ने देश की महिलाओं के घर में पानी पहुंचाने का काम किया है. नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ में जितनी तेजी से काम किया जाना चाहिए. वह नहीं हुआ. माताओं और बहनों को घर में पानी मिलेगा. उनके किचन में पानी मिले. इस काम को यहां की कांग्रेस सरकार धीरे धीरे पूरा कर रही है. ताकि मोदी को इसका फायदा न मिल सके."
बता दें कि पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस पर वार किया है. लगातार इस बिल पर राजनीति जारी है. वहीं, पीएम मोदी के बयान पर अब तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.