नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘नारी शक्ति की अपार क्षमताओं’ को रेखांकित करते हुए सोमवार को कहा कि विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए ‘मिसाइल से संगीत’ तक विविधि क्षेत्रों में नारी ने सफलताओं की ऊंचाइयों को छुआ है. राष्ट्रपति ने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही.
-
#WATCH | Delhi: "A woman can live, fight and progress without a man and show it to the world. You have proved this...Women's progress holds a great significance in our society and the nation," says President Droupadi Murmu in her address at an event 'ASMITA' organised by the Army… pic.twitter.com/HOP4bnw72O
— ANI (@ANI) August 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: "A woman can live, fight and progress without a man and show it to the world. You have proved this...Women's progress holds a great significance in our society and the nation," says President Droupadi Murmu in her address at an event 'ASMITA' organised by the Army… pic.twitter.com/HOP4bnw72O
— ANI (@ANI) August 21, 2023#WATCH | Delhi: "A woman can live, fight and progress without a man and show it to the world. You have proved this...Women's progress holds a great significance in our society and the nation," says President Droupadi Murmu in her address at an event 'ASMITA' organised by the Army… pic.twitter.com/HOP4bnw72O
— ANI (@ANI) August 21, 2023
उन्होंने कहा, 'मैं सभी देशवासियों की ओर से समस्त ‘वीर नारी’ बहनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूं.' मुर्मू ने कहा, 'मुझे यह जानकर संतोष हुआ है कि वीर-नारी बहनों के कल्याण के लिए ‘आह्वान’ नामक योजना चलाई जा रही है। इसके लिए मैं ‘आवा’ की विशेष सराहना करती हूं.' उन्होंने कहा कि ‘आवा’ द्वारा यहां प्रदर्शित की गई उद्यमिता प्रदर्शनी से भारत की नारी प्रतिभा की सुंदर झलक देखने को मिली है.
राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी बहनें सजावट से लेकर उपयोगिता क्षेत्र तक, अनेक सुंदर और उपयोगी वस्तुएं कुशलता के साथ बना रही हैं और प्रस्तुत कर रही हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं आशा करती हूं कि उद्यमशील महिलाओं की प्रतिभा और परिश्रम को निरंतर प्रोत्साहन मिलता रहेगा.' मुर्मू ने कहा कि सचमुच नारी में इतनी शक्ति है जिसके कारण उसे नारी शक्ति कहा जाता है.
उन्होंने कहा, 'मिसाइल से संगीत तक विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ने विभिन्न चुनौतियों और बाधाओं को पार करते हुए ऊंचाइयों को छुआ है.' उन्होंने कहा कि अस्मिता का प्रचलित अर्थ असीमित क्षमता के बोध से है और इन बहनों ने इसे सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि नारी समुदाय में आत्म गौरव का भाव होने से गौरवशाली समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव होता है.
उन्होंने कुछ पुराने विचारों को छोड़ने और नए विचारों को अपनाने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी नारी है, आज देश आर्थिक रूप से दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और देश निरंतर आगे बढ़ने को प्रयासरत है. मुर्मू ने कहा कि उनकी मुलाकात अनेकों ऐसे महिलाओं से हुयी है जो परिश्रम के बल पर और चुनौतियों को पार करते हुए सफलता के शिखर पर पहुंची हैं. एडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष अर्चना पांडे ने अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपलब्धियों को रेखांकित किया और कहा कि राष्ट्रपति स्वयं नारी शक्ति को प्रदर्शित करती हैं. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं.
(पीटीआई-भाषा)