ETV Bharat / bharat

Special Parliament Session: खड़गे के आवास पर हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक, संसद के विशेष सत्र पर हुई चर्चा - कांग्रेस पार्टी

देश की राजधानी नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें विशेष तौर पर 18 से 22 सिंतबर तक बुलाए गए संसद काे विशेष सत्र को लेकर मंथन हुआ.

Meeting of opposition alliance Indian National Developmental Inclusive Alliance
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस की बैठक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों के नेताओं की मंगलवार को बैठक की गई. नेताओं की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि बैठक में सभी की राय थी कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है? सरकार की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण आज तक नहीं आया है.

  • #WATCH | A meeting of Floor leaders of the INDIA alliance's parties is underway at the residence of Congress president and LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge, in Delhi

    (Source: AICC) pic.twitter.com/MGLjWhv1S9

    — ANI (@ANI) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरव गोगोई ने आगे कहा कि लगभग 12-13 दिन बाद संसद का एक विशेष सत्र होने वाला है और देश को नहीं पता कि इस विशेष सत्र की विशेषता क्या है? तो हमारी मांग ये है कि बीजेपी पारदर्शिता दिखाए और देश को अवगत कराए कि इस विशेष सत्र का विशेष एजेंडा क्या है? बैठक के बाद कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता थोड़े परेशान हैं, इसलिए हम यहां (पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के समक्ष) उनके विचार रखने आए हैं.

कुमारी शैलजा ने आगे कहा कि हरियाणा के जिलों में नियुक्त किए गए प्रभारियों से कांग्रेसी परेशान हैं... अगर कोई गुटबाजी को बढ़ावा देता है तो यह लोगों के बीच (पार्टी की) नकारात्मक छवि दर्शाता है. सूत्रों की माने तो देश के नाम भारत बनाम इंडिया को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई और इस चीज की रणनीति भी बनाई गई कि कैसे इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को घेरना है.

  • #WATCH बैठक में सभी की राय थी कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है? सरकार की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण आज तक नहीं आया है। लगभग 12-13 दिन बाद संसद का एक विशेष सत्र होने वाला है और देश को नहीं पता कि इस विशेष सत्र की विशेषता क्या है? तो हमारी मांग ये है कि बीजेपी पारदर्शिता… pic.twitter.com/uprZV2Lm1u

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक के बाद खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया कि सरकार पहली बार बिना एजेंडा बताए संसद का विशेष सत्र बुला रही है. किसी भी विपक्षी दल से न तो सलाह ली गई और न ही जानकारी दी गई. यह लोकतंत्र चलाने का तरीका नहीं है. उन्होंने दावा किया कि हर दिन मोदी सरकार मीडिया में एक संभावित एजेंडा की कहानी पेश करती है, जिससे लोगों पर बोझ डालने वाले वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक बहाना तैयार किया जाता है.

उन्होंने लिखा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर, चीन, कैग रिपोर्ट, घोटाले और संस्थानों को कमजोर करना आदि जैसे प्रमुख मुद्दों को किनारे रखना चाहती है और हमारे लोगों को धोखा देना चाहती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 'इंडिया' के घटक दलों ने विशेष सत्र के लिए आगे की राह पर चर्चा की.

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की इस बैठक में जेडीयू नेता ललन सिंह, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, सपा नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, डीएमके नेता टी आर बालू, जेएमएम की नेता महुआ माजी और आप नेता संजय सिंह आदि मौजूद रहे.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों के नेताओं की मंगलवार को बैठक की गई. नेताओं की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि बैठक में सभी की राय थी कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है? सरकार की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण आज तक नहीं आया है.

  • #WATCH | A meeting of Floor leaders of the INDIA alliance's parties is underway at the residence of Congress president and LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge, in Delhi

    (Source: AICC) pic.twitter.com/MGLjWhv1S9

    — ANI (@ANI) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरव गोगोई ने आगे कहा कि लगभग 12-13 दिन बाद संसद का एक विशेष सत्र होने वाला है और देश को नहीं पता कि इस विशेष सत्र की विशेषता क्या है? तो हमारी मांग ये है कि बीजेपी पारदर्शिता दिखाए और देश को अवगत कराए कि इस विशेष सत्र का विशेष एजेंडा क्या है? बैठक के बाद कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता थोड़े परेशान हैं, इसलिए हम यहां (पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के समक्ष) उनके विचार रखने आए हैं.

कुमारी शैलजा ने आगे कहा कि हरियाणा के जिलों में नियुक्त किए गए प्रभारियों से कांग्रेसी परेशान हैं... अगर कोई गुटबाजी को बढ़ावा देता है तो यह लोगों के बीच (पार्टी की) नकारात्मक छवि दर्शाता है. सूत्रों की माने तो देश के नाम भारत बनाम इंडिया को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई और इस चीज की रणनीति भी बनाई गई कि कैसे इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को घेरना है.

  • #WATCH बैठक में सभी की राय थी कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है? सरकार की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण आज तक नहीं आया है। लगभग 12-13 दिन बाद संसद का एक विशेष सत्र होने वाला है और देश को नहीं पता कि इस विशेष सत्र की विशेषता क्या है? तो हमारी मांग ये है कि बीजेपी पारदर्शिता… pic.twitter.com/uprZV2Lm1u

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बैठक के बाद खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया कि सरकार पहली बार बिना एजेंडा बताए संसद का विशेष सत्र बुला रही है. किसी भी विपक्षी दल से न तो सलाह ली गई और न ही जानकारी दी गई. यह लोकतंत्र चलाने का तरीका नहीं है. उन्होंने दावा किया कि हर दिन मोदी सरकार मीडिया में एक संभावित एजेंडा की कहानी पेश करती है, जिससे लोगों पर बोझ डालने वाले वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का एक बहाना तैयार किया जाता है.

उन्होंने लिखा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर, चीन, कैग रिपोर्ट, घोटाले और संस्थानों को कमजोर करना आदि जैसे प्रमुख मुद्दों को किनारे रखना चाहती है और हमारे लोगों को धोखा देना चाहती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 'इंडिया' के घटक दलों ने विशेष सत्र के लिए आगे की राह पर चर्चा की.

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की इस बैठक में जेडीयू नेता ललन सिंह, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, सपा नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, डीएमके नेता टी आर बालू, जेएमएम की नेता महुआ माजी और आप नेता संजय सिंह आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.