ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश डिकोड, मलकानगिरी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, सीरीज में 6 आईईडी मिले

Big conspiracy of Naxalites decoded छत्तीसगढ़ के सुकमा और ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी प्लानिंग फेल हो गई है. सुरक्षाबलों ने 6 आईईडी के साथ विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. जिससे बस्तर और मलकानगिरी में भारी तबाही मच सकती थी. Maoist Explosives and IED recovered in Malkangiri

Naxalites conspiracy decoded at Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 4:29 PM IST

छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश फेल

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा और ओडिशा के मलकानगिरी में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमले और तबाही की बड़ी साजिश रची थी. जिसे सुरक्षाबलों की टीम ने समय रहते भांप लिया और नक्सलियों की प्लानिंग को फेल कर दिया. मलकानगिरी में सिक्योरिटी फोर्स ने एक नहीं बल्कि 6 आईईडी को बरामद किया है. समय रहते ये सारे IED को सिक्योरिटी फोर्स ने जब्त कर लिया नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: बस्तर पुलिस और ओडिशा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मलकानगिरी और सुकमा के जंगलों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. यहां डीवीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम को मथिली थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसी और किरमिति के पास स्थित जंगल में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाए गए भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है. जवानों ने मौके पर से एक देसी बंदूक, 150 नग जेलेटिन स्टिक और 6 आईईडी को जब्त किया है.

कितने आईईडी किए गए बरामद

  1. 10 किलो वजन का एक आईईडी
  2. सात किलो वजन का एक आईईडी
  3. 6 किलो वजन का एक आईईडी
  4. 5 किलो वजन का एक आईईडी
  5. 4 किलो वजन का एक आईईडी
  6. दो किलो वजन का एक आईईडी

नक्सलियों की एंबुश लगाने की थी प्लानिंग: इस तरह कुल 6 IED को एक साथ सीरीज में छिपाकर जंगलों में प्लांट किया गया था. जिसे बरामद कर सुरक्षाबलों ने भारी तबाही की प्लानिंग को फेल कर दिया. नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह घातक सामान छुपा रखा था. इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. Bastar Naxal News

आईईडी विस्फोट से जवानों को नुकसान पहुंचाते हैं नक्सली: छत्तीसगढ़ का बस्तर घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. बस्तर का सुकमा ओडिशा से सटा हुआ है. यहां नक्सली आईईडी विस्फोट से जवानों को निशाना बनाते हैं. IED ब्लास्ट के जरिए वह जवानों को एंबुश में फंसाने का काम करते हैं, फिर उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं. छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों ने 14 से अधिक आईईडी को बरामद किया है. लेकिन इस बार सुरक्षाबलों की टीम ने मलकानगिरी में नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग को समय रहते नाकाम करने में सफलता पाई है. कुल 6 आईईडी और विस्फोटक समेत हथियार को भी बरामद किया है, नहीं तो भारी तबाही मच सकती थी.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की थी बड़ी प्लानिंग, जवानों के लिए बिछा रखे थे 10 किलो के 4 IED
Naxalite Incident In CG Election छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में नक्सली हिंसा, सुकमा नक्सल मुठभेड़ में चार जवान घायल, बीजापुर में दो माओवादी जख्मी
Naxalite Camp In Sukma: सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, नक्सली कैंप को किया ध्वस्त , 100 नक्सलियों का था डेरा

छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश फेल

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा और ओडिशा के मलकानगिरी में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमले और तबाही की बड़ी साजिश रची थी. जिसे सुरक्षाबलों की टीम ने समय रहते भांप लिया और नक्सलियों की प्लानिंग को फेल कर दिया. मलकानगिरी में सिक्योरिटी फोर्स ने एक नहीं बल्कि 6 आईईडी को बरामद किया है. समय रहते ये सारे IED को सिक्योरिटी फोर्स ने जब्त कर लिया नहीं तो बड़ी तबाही मच सकती थी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: बस्तर पुलिस और ओडिशा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मलकानगिरी और सुकमा के जंगलों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. यहां डीवीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम को मथिली थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसी और किरमिति के पास स्थित जंगल में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाए गए भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है. जवानों ने मौके पर से एक देसी बंदूक, 150 नग जेलेटिन स्टिक और 6 आईईडी को जब्त किया है.

कितने आईईडी किए गए बरामद

  1. 10 किलो वजन का एक आईईडी
  2. सात किलो वजन का एक आईईडी
  3. 6 किलो वजन का एक आईईडी
  4. 5 किलो वजन का एक आईईडी
  5. 4 किलो वजन का एक आईईडी
  6. दो किलो वजन का एक आईईडी

नक्सलियों की एंबुश लगाने की थी प्लानिंग: इस तरह कुल 6 IED को एक साथ सीरीज में छिपाकर जंगलों में प्लांट किया गया था. जिसे बरामद कर सुरक्षाबलों ने भारी तबाही की प्लानिंग को फेल कर दिया. नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह घातक सामान छुपा रखा था. इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. Bastar Naxal News

आईईडी विस्फोट से जवानों को नुकसान पहुंचाते हैं नक्सली: छत्तीसगढ़ का बस्तर घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. बस्तर का सुकमा ओडिशा से सटा हुआ है. यहां नक्सली आईईडी विस्फोट से जवानों को निशाना बनाते हैं. IED ब्लास्ट के जरिए वह जवानों को एंबुश में फंसाने का काम करते हैं, फिर उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं. छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों ने 14 से अधिक आईईडी को बरामद किया है. लेकिन इस बार सुरक्षाबलों की टीम ने मलकानगिरी में नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग को समय रहते नाकाम करने में सफलता पाई है. कुल 6 आईईडी और विस्फोटक समेत हथियार को भी बरामद किया है, नहीं तो भारी तबाही मच सकती थी.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की थी बड़ी प्लानिंग, जवानों के लिए बिछा रखे थे 10 किलो के 4 IED
Naxalite Incident In CG Election छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में नक्सली हिंसा, सुकमा नक्सल मुठभेड़ में चार जवान घायल, बीजापुर में दो माओवादी जख्मी
Naxalite Camp In Sukma: सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, नक्सली कैंप को किया ध्वस्त , 100 नक्सलियों का था डेरा
Last Updated : Nov 22, 2023, 4:29 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.