ETV Bharat / bharat

Naxalite arrested in Sukma: सुकमा पुलिस ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार

नक्सलियों और नक्सल गतिविधियों को लेकर पुलिस का अभियान लगातार चल रहा है. फोर्स की बढ़ती सक्रियता और क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास के कामों को देखकर सरेंडर करने वालों की तादाद भी बढ़ी है. इसी तरह के अभियान में सोमवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. sukma latest news

Naxli arrested in Sukma
सुकमा पुलिस ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:34 PM IST

सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. सुकमा पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को मामले का खुलासा करते पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से एक के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

पुलिन ने 3 नक्सलियों को घेराबंदी करके पकड़ा: सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि "सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना टोंडामरका और एलमागुंडा क्षेत्र में मिली थी. इसके बाद कोबरा 208 और जिला बल की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए एलमागुंडा क्षेत्र में रवाना किया गया. यहां टीम ने एलमागुण्डा और टोंडामरका के जंगल से 3 नक्सली आरोपियों को घेराबंदी करके धर दबोचा. वहीं अन्य 1 नक्सली को पिड़मेल के जंगल से सीआरपीएफ 150वीं बटालियन ने गिरफ्तार किया है.

बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार, हत्या और बम ब्लास्ट की घटनाओं को दिया था अंजाम

गिरफ्तार बारसे पोज्जा पर है 1 लाख का इनाम: एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि "गिरफ्तार नक्सली बारसे पोज्जा मिलिशिया प्लाटून कमांडर 1 लाख रुपए का इनामी है, जो किस्टारम का रहने वाला है. पोड़ियामी देवा, सोढ़ी भीमा भी सुकमा जिले के किस्टारम के निवासी हैं. वहीं पोड़ियाम मुक्का सुकमा जिले के पिड़मेल का निवासी है. गिरफ्तार चारों नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है." बताया कि "गिरफ्तार किए गए चार नक्सलियों में से तीन नक्सली 2014 में सुकमा जिले के कसालपाड़ में हुए नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहे हैं. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 14 जवान शहीद हुए थे."

सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. सुकमा पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को मामले का खुलासा करते पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से एक के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

पुलिन ने 3 नक्सलियों को घेराबंदी करके पकड़ा: सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि "सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना टोंडामरका और एलमागुंडा क्षेत्र में मिली थी. इसके बाद कोबरा 208 और जिला बल की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए एलमागुंडा क्षेत्र में रवाना किया गया. यहां टीम ने एलमागुण्डा और टोंडामरका के जंगल से 3 नक्सली आरोपियों को घेराबंदी करके धर दबोचा. वहीं अन्य 1 नक्सली को पिड़मेल के जंगल से सीआरपीएफ 150वीं बटालियन ने गिरफ्तार किया है.

बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार, हत्या और बम ब्लास्ट की घटनाओं को दिया था अंजाम

गिरफ्तार बारसे पोज्जा पर है 1 लाख का इनाम: एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि "गिरफ्तार नक्सली बारसे पोज्जा मिलिशिया प्लाटून कमांडर 1 लाख रुपए का इनामी है, जो किस्टारम का रहने वाला है. पोड़ियामी देवा, सोढ़ी भीमा भी सुकमा जिले के किस्टारम के निवासी हैं. वहीं पोड़ियाम मुक्का सुकमा जिले के पिड़मेल का निवासी है. गिरफ्तार चारों नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है." बताया कि "गिरफ्तार किए गए चार नक्सलियों में से तीन नक्सली 2014 में सुकमा जिले के कसालपाड़ में हुए नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहे हैं. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 14 जवान शहीद हुए थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.