रायपुर: बीजेपी के बड़े आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. इस खबर के बाद रायपुर से लेकर बस्तर तक बीजेपी में हड़कंप मच गया है. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा का पत्र भेजा है. इस पत्र में नंदकुमार साय ने अपने खिलाफ पार्टी में साजिश करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि "मेरे खिलाफ पार्टी मे षडयंत्र रचा जा रहा है. मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. इससे जुड़ी साजिश को अंजाम दिया जा रहा है. इसलिए मैं बीजेपी से इस्तीफा देता हूं"
सोशल मीडिया में नंद कुमार साय का इस्तीफा वायरल: बीजेपी से नंद कुमार साय के इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस पत्र में नंद कुमार साय ने लिखा है कि" कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. इसके उद्देश्य से उनकी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदी ने उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाया है." इस पत्र में उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं लिखा है.
इस्तीफे के बाद नंद कुमार साय ने किया ट्वीट: इस इस्तीफे के बाद नंद कुमार साय ने ट्वीट कर भी अपनी पीड़ा व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि" आज भारतीय जनता पार्टी जिसके गठन से लेकर आज तक पूरे मेहनत एवं ईमानदारी से सींच कर फर्श से अर्श तक पहुंचाया था. उसे छोड़ते समय अत्यंत पीड़ा और दुख तो हो रहा है.परंतु वर्तमान में पार्टी में मेरे समाज की एवम मेरी छवि एवं गरिमा को जैसे आहत किया जा रहा था.उसके अनुरूप अपने आत्मसम्मान को देखते हुए मेरे पास अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है. भारतीय जनता पार्टी में मेरे साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं साथियों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद".
अरुण साय का बयान: नंदकुमार साय के इस्तीफे की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा है कि" नंदकुमार साय जी का इस्तीफा मिला है, कोई गलतफहमी होगी तो हम बात करेंगे. साय जी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका बड़ा योगदान है. हम उनसे बातचीत करेंगे.उनको मना लिया जाएगा ऐसी कोशिश हमारी रहेगी.केंद्रीय नेतृत्व को इस बात की जानकारी दे दी गई है."
पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान: पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी इस मसले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि" उनसे बातचीत होती रही कभी इस प्रकार का बयान उन्होंने नहीं दिया, इस्तीफे जैसी कभी ऐसी बात नहीं हुई. अभी इस्तीफा आया है,वरिष्ठ नेता हैं वो, उनसे बातचीत करेंगे कोई रास्ता निकालेंगे"
ये भी पढ़ें: आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर नंद कुमार साय ने खोला मोर्चा, बघेल सरकार को बतााया आदिवासी विरोधी
कौन हैं नंद कुमार साय: नंद कुमार साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं. साय तीन बार विधायक और तीन बार सांसद रहे हैं. राज्यसभा के सांसद के तौर पर भी साय ने सेवाएं दी है. जब एमपी और छत्तीसगढ़ का बंटवारा नहीं हुआ था. उस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी.