ETV Bharat / bharat

Viral Video of Congress MLA: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के एक और विधायक का नोटों के साथ वीडियो वायरल, भाजपा ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - दिगंबर सिंह

Viral Video of Congress MLA कांग्रेस के एक और विधायक का नोटों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार सहित कई संगीन आरोप लगाए हैं. उधर वीडियो में दिख रहे कांग्रेस विधायक मोहित केरकेट्टा ने भाजपा पर बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. MLA Mohit Kerketta Video with notes viral

Viral Video of Congress MLA
कांग्रेस के एक और विधायक का नोटों के साथ वीडियो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 10:27 PM IST

कांग्रेस विधायक का नोटों के साथ वीडियो वायरल

रायपुर: कांग्रेस के चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का नोटों के बंडल के साथ वायरल वीडियो का मामला थमा भी नहीं था कि एक और कांग्रेस विधायक नोटों के साथ देखे गए हैं. जिसमें विधायक एक शख्स से काम दिलाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. साथ ही पैसे गिनते भी दिखे हैं. यह वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस दौरान भाजपा ने रिश्वतखोरी, घोटाले और अवैध वसूली का आरोप कांग्रेस पर लगाया है.

वायरल वीडियो में क्या है? : पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पाली तानाखर के कांग्रेस विधायक मोहित केरकेट्टा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में विधायक मोहित एक महिला और पुरुष से बात करते दिखाई दे रहे हैं. यह दोनों काम दिलाने की बात कह रहे हैं, तो वहीं विधायक पैसे ना देने की बात कह रहे हैं.



बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने जारी किया वीडियो: वीडियो को जारी करते हुए अजय चंद्राकर ने लिखा है कि "रिश्वतखोरी करते, घोटाला करते, अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए, तो समझ जाइएगा कि नेता कांग्रेसी है. पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा की इस खबर ने ये भी तय कर दिया है कि इनकी इस रिश्वतखोरी की हरकत से अब इन्हें टिकट जरूर मिलेगा. जनता भी सब देख रही है. जितनी रिश्वत मांगनी है, मांग लो कांग्रेसियों. लेकिन चुनाव में वोट मांगोगे, तो हार मिलेगी."

"कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश": हालांकि जब इस वायरल वीडियो को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने कांग्रेस विधायक मोहित केरकेट्टा से फोन पर चर्चा की. तो उन्होंने कहा कि "यह वीडियो उन्हें और कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश है. काफी पुराना वीडियो है और इस वीडियो का खंडन खुद जिसने बनाया था, उन्होंने कर दिया है." विधायक ने बताया,"इस वीडियो को दिगम्बर सिंह ने वायरल किया था और उन्होंने ही खंडन कर दिया है."

दिगंबर सिंह ने वीडियो का किया खंडन: विधायक मोहित केरकेट्टा ने दिगंबर सिंह के खंडन वाला वीडियो भी ईटीवी भारत संवाददाता को दिया. जिसमें ग्राम लैंगा के दिगम्बर सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए वायरल वीडियो का खंडन किया है. दिगंबर सिंह ने कहा, रक्षा बंधन पर विधायक मोहित राम केरकेट्टा लैंगा ग्राम पहुंचे थे. जहां उन्होंने रक्षा बंधन में उपहार स्वरूप कुछ पैसे उपस्थित महिलाओं को दिए. कुछ महिलाओं ने बीमारी के नाम पर विधायक केरकेट्टा से सहयोग की अपील की थी. जिस पर विधायक केरकेट्टा ने कुछ नगद राशि उन महिलाओं को प्रदान की." दिगंबर सिंह ने बताया, "वे स्वयं कुछ लोगों के बहकावे में आ गए थे और उनसे भी वीडियो वायरल हो गया. वे विधायक मोहित राम केरकेट्टा के साथ पिछले 7 साल से जुड़े हुए हैं.

Congress MLA With Notes bundle Video Viral: कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
Big Action of Bhilwara Police: पुलिस ने कार से जब्त किए 6.75 करोड़ रुपए, नोटों की गिनती में लगे तीन घंटे, हिरासत में दो आरोपी

पहले चंद्रपुर विधायक का वीडियो हुआ था वायरल: बता दें, हाल ही में छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में विधायक रामकुमार यादव के सामने नोटों की गड्डी रखी है. जिसमें कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव कुछ लोगों के साथ सोफे पर बैठे हैं. इस वीडियो को भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर जारी करते हुए 5 साल में छत्तीसगढ़ को लूटने का आरोप कांग्रेस पर लगाया था. इस दौरान एक पत्रकार वार्ता लेकर भाजपा ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की थी. विधायक रामकुमार यादव ने उनकी छवि धूमिल करने के लिए इस तरह के वीडियो वायरल करने का विपक्ष पर आरोप लगाया था. यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब एक और वीडियो सामने आ गया है. इसके बाद एक बार फिर विधायक के साथ नोटों का मामला सुर्खियों में है.

कांग्रेस विधायक का नोटों के साथ वीडियो वायरल

रायपुर: कांग्रेस के चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का नोटों के बंडल के साथ वायरल वीडियो का मामला थमा भी नहीं था कि एक और कांग्रेस विधायक नोटों के साथ देखे गए हैं. जिसमें विधायक एक शख्स से काम दिलाने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. साथ ही पैसे गिनते भी दिखे हैं. यह वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस दौरान भाजपा ने रिश्वतखोरी, घोटाले और अवैध वसूली का आरोप कांग्रेस पर लगाया है.

वायरल वीडियो में क्या है? : पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पाली तानाखर के कांग्रेस विधायक मोहित केरकेट्टा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में विधायक मोहित एक महिला और पुरुष से बात करते दिखाई दे रहे हैं. यह दोनों काम दिलाने की बात कह रहे हैं, तो वहीं विधायक पैसे ना देने की बात कह रहे हैं.



बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने जारी किया वीडियो: वीडियो को जारी करते हुए अजय चंद्राकर ने लिखा है कि "रिश्वतखोरी करते, घोटाला करते, अवैध वसूली करते अगर किसी भी नेता विधायक की कोई खबर सामने आए, तो समझ जाइएगा कि नेता कांग्रेसी है. पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा की इस खबर ने ये भी तय कर दिया है कि इनकी इस रिश्वतखोरी की हरकत से अब इन्हें टिकट जरूर मिलेगा. जनता भी सब देख रही है. जितनी रिश्वत मांगनी है, मांग लो कांग्रेसियों. लेकिन चुनाव में वोट मांगोगे, तो हार मिलेगी."

"कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश": हालांकि जब इस वायरल वीडियो को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने कांग्रेस विधायक मोहित केरकेट्टा से फोन पर चर्चा की. तो उन्होंने कहा कि "यह वीडियो उन्हें और कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की साजिश है. काफी पुराना वीडियो है और इस वीडियो का खंडन खुद जिसने बनाया था, उन्होंने कर दिया है." विधायक ने बताया,"इस वीडियो को दिगम्बर सिंह ने वायरल किया था और उन्होंने ही खंडन कर दिया है."

दिगंबर सिंह ने वीडियो का किया खंडन: विधायक मोहित केरकेट्टा ने दिगंबर सिंह के खंडन वाला वीडियो भी ईटीवी भारत संवाददाता को दिया. जिसमें ग्राम लैंगा के दिगम्बर सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए वायरल वीडियो का खंडन किया है. दिगंबर सिंह ने कहा, रक्षा बंधन पर विधायक मोहित राम केरकेट्टा लैंगा ग्राम पहुंचे थे. जहां उन्होंने रक्षा बंधन में उपहार स्वरूप कुछ पैसे उपस्थित महिलाओं को दिए. कुछ महिलाओं ने बीमारी के नाम पर विधायक केरकेट्टा से सहयोग की अपील की थी. जिस पर विधायक केरकेट्टा ने कुछ नगद राशि उन महिलाओं को प्रदान की." दिगंबर सिंह ने बताया, "वे स्वयं कुछ लोगों के बहकावे में आ गए थे और उनसे भी वीडियो वायरल हो गया. वे विधायक मोहित राम केरकेट्टा के साथ पिछले 7 साल से जुड़े हुए हैं.

Congress MLA With Notes bundle Video Viral: कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का नोटों के बंडल के साथ वीडियो वायरल, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
Big Action of Bhilwara Police: पुलिस ने कार से जब्त किए 6.75 करोड़ रुपए, नोटों की गिनती में लगे तीन घंटे, हिरासत में दो आरोपी

पहले चंद्रपुर विधायक का वीडियो हुआ था वायरल: बता दें, हाल ही में छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में विधायक रामकुमार यादव के सामने नोटों की गड्डी रखी है. जिसमें कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव कुछ लोगों के साथ सोफे पर बैठे हैं. इस वीडियो को भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर जारी करते हुए 5 साल में छत्तीसगढ़ को लूटने का आरोप कांग्रेस पर लगाया था. इस दौरान एक पत्रकार वार्ता लेकर भाजपा ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की थी. विधायक रामकुमार यादव ने उनकी छवि धूमिल करने के लिए इस तरह के वीडियो वायरल करने का विपक्ष पर आरोप लगाया था. यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब एक और वीडियो सामने आ गया है. इसके बाद एक बार फिर विधायक के साथ नोटों का मामला सुर्खियों में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.