बलौदा बाजार: बलौदाबाजार के गिधौरी थाना क्षेत्र के बरपाली के पास एक ट्रक और बाराती बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में बसंत कुमार नाम के एक शख्स की मौत हो गई. करीब 80 लोग घायल हुए हैं. ज्यादातर घायलों के पैर में गंभीर चोटें आई है. घायलों का इलाज बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, बरपाली, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में किया जा रहा है. गिधौरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कर रही है.
कैसे हुआ हादसा: मंगलवार को बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पचरी से कुर्रा रायपुर के लिए बारात गई थी. शादी के बाद बाराती बस में सवार होकर वापस अपने गांव पचरी आ रहे थे. इसी दौरान गिधौरी थाना अंतर्गत बरपाली के पास देर रात करीब 2 बजे एक ट्रक से बाराती बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. इस हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है.
यह भी पढ़ें: Etv Bharat News Impact: बलौदा बाजार कलेक्टर ने रोजगार अधिकारी को दिया शोकॉज नोटिस
बचाव कार्य में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची. गिधौरी पुलिस राहत और बचाव कार्य कर रही है. ग्रामीणों की मदद से सभी मरीजों को अस्पताल भेजा गया. गिधौरी पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक में ही फंस गया था, जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया. घटना के बाद करीब 5 घंटे तक बलौदाबाजार-गिधौरी मुख्य मार्ग जाम रहा. जेसीबी के माध्यम से वाहनों को रोड से साइड किया गया, जिसके बाद सुबह 6:30 बजे आवागमन शुरू हुआ.