ETV Bharat / bharat

Lohri 2022: लोहड़ी पर सुख-समृद्धि पाने को जरूर करें ये काम, जानें पूजा-विधि

लोहड़ी (Lohri 2022) के दिन को पौष माह का अंत और माघ के महीने की शुरुआत मानी जाती है. लोहड़ी पर अग्नि व महादेवी के पूजन से दुर्भाग्य दूर होता है, पारिवारिक क्लेश समाप्त होता है तथा सौभाग्य प्राप्त होता है.

लोहड़ी का महत्व
लोहड़ी का महत्व
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 10:04 AM IST

नई दिल्ली: पूरे देश में आज यानि 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. लोहड़ी का त्‍योहार एक-दूसरे से मिलने-मिलाने और खुशियां बांटने का त्‍योहार है. इस दिन पंजाब और हरियाणा में विशेष उत्सव के दृश्य दिखाई देते हैं. किसान अपने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में लोहड़ी मनाते हैं. लोहड़ी पर अग्नि व महादेवी की पूजा का विधान है. वहीं सुख-समृद्धि पाने के लिए इस दिन कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.

जानकारी के मुताबिक लोहड़ी के दिन को पौष माह का अंत और माघ के महीने की शुरुआत मानी जाती है. लोहड़ी पर अग्नि व महादेवी के पूजन से दुर्भाग्य दूर होता है, पारिवारिक क्लेश समाप्त होता है तथा सौभाग्य प्राप्त होता है.

लोहड़ी पर इस विधि से करें पूजा (Lohri Puja vidhi)

1- घर की पश्चिम दिशा में पश्चिममुखी होकर काले कपड़े पर महादेवी का चित्र स्थापित कर पूजन करें.
2- सरसों के तेल का दीपक जलाएं, लोहबान से धूप करें, सिंदूर चढ़ाएं, बेलपत्र चढ़ाएं, रेवड़ियों का भोग लगाएं.
3- सूखे नारियल के गोले में कपूर डालकर अग्नि प्रज्वलित कर रेवड़ियां, मूंगफली व मक्का अग्नि में डालें.
4- इसके बाद सात बार अग्नि की परिक्रमा करें.
5- लोहड़ी पूजा के साथ इस मंत्र का जाप करें: पूजन मंत्र: ॐ सती शाम्भवी शिवप्रिये स्वाहा॥

लोहड़ी पर जरूर करें ये काम

1- सुख-समृद्धि पाने के लिए महादेवी पर रेवड़ियां चढ़ाएं, बाद में इन्हें गरीब कन्याओं में बांट दें.
2- गरीबों को गुड़ और तिल का दान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
3- लोहड़ी पर काली गाय को उड़द और चावल खिलाने से पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिलती है.
4- इस दिन लाल कपड़े में गेहूं बांधकर किसी ब्राह्मण को दान करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
5- इस दिन तिल से हवन करना, तिल ग्रहण करना और दान करना हर तरह से शुभता लेकर आता है.

नई दिल्ली: पूरे देश में आज यानि 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. लोहड़ी का त्‍योहार एक-दूसरे से मिलने-मिलाने और खुशियां बांटने का त्‍योहार है. इस दिन पंजाब और हरियाणा में विशेष उत्सव के दृश्य दिखाई देते हैं. किसान अपने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में लोहड़ी मनाते हैं. लोहड़ी पर अग्नि व महादेवी की पूजा का विधान है. वहीं सुख-समृद्धि पाने के लिए इस दिन कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.

जानकारी के मुताबिक लोहड़ी के दिन को पौष माह का अंत और माघ के महीने की शुरुआत मानी जाती है. लोहड़ी पर अग्नि व महादेवी के पूजन से दुर्भाग्य दूर होता है, पारिवारिक क्लेश समाप्त होता है तथा सौभाग्य प्राप्त होता है.

लोहड़ी पर इस विधि से करें पूजा (Lohri Puja vidhi)

1- घर की पश्चिम दिशा में पश्चिममुखी होकर काले कपड़े पर महादेवी का चित्र स्थापित कर पूजन करें.
2- सरसों के तेल का दीपक जलाएं, लोहबान से धूप करें, सिंदूर चढ़ाएं, बेलपत्र चढ़ाएं, रेवड़ियों का भोग लगाएं.
3- सूखे नारियल के गोले में कपूर डालकर अग्नि प्रज्वलित कर रेवड़ियां, मूंगफली व मक्का अग्नि में डालें.
4- इसके बाद सात बार अग्नि की परिक्रमा करें.
5- लोहड़ी पूजा के साथ इस मंत्र का जाप करें: पूजन मंत्र: ॐ सती शाम्भवी शिवप्रिये स्वाहा॥

लोहड़ी पर जरूर करें ये काम

1- सुख-समृद्धि पाने के लिए महादेवी पर रेवड़ियां चढ़ाएं, बाद में इन्हें गरीब कन्याओं में बांट दें.
2- गरीबों को गुड़ और तिल का दान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
3- लोहड़ी पर काली गाय को उड़द और चावल खिलाने से पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिलती है.
4- इस दिन लाल कपड़े में गेहूं बांधकर किसी ब्राह्मण को दान करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
5- इस दिन तिल से हवन करना, तिल ग्रहण करना और दान करना हर तरह से शुभता लेकर आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.