महासमुंद: गढ़फुलझर गांव की यह घटना है. गढ़फुलझर में ईंट भट्ठा में ईंटों को पकाने के लिए आग लगाकर मजदूर उसके ऊपर ही सो गए. 6 मजदूरों में से 5 मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है. एक गम्भीर रूप से घायल है. घायल मजदूर की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक ईंट भट्ठा कुंज बिहारी पांडे का है. कुंज बिहारी, माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंदशेखर पांडे के छोटे भाई हैं. उन्होंने मजदूरों से ईंट बनवाकर उसे पकाने के लिए ठेके पर दिया था.
5 मजदूरों की मौत: 6 मजदूरों की पहचान हो गई है. इनमें 55 साल के गंगा राम बिसी, 30 साल के दशरथ बिसी, 40 साल के सोना चंद भोई, 24 साल के वरुण बरिहा, 35 साल के जनक राम बरिहा और 30 साल के मनोहर बिसी के रूप में पहचान की गई है. यह 6 मजदूर वहां काम कर रहे थे. रात 12 बजे तक ईंट भट्ठा में काम चल रहा था. सभी मजदूर काफी थके हुए भी थे.
कैसे हुई मौत: ग्रामीणों का कहना है कि ''सभी मजदूर काम की थकान मिटाने शराब पीकर भट्ठे के ऊपर ही लेट गए थे. शराब का नशा इतना ज्यादा था कि ईंट भट्ठे से निकलने वाला धुआं उन्हें जगा नहीं पाया और धुएं से सभी का दम घुंट जाने के कारण 5 मजदूर मौत के मुंह में समा गए.'' मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के पिता और दो पुत्र हैं. घटना रात 12 से 4 बजे के बीच की है. सुबह 5 बजे एक ग्रामीण ने ईंट भट्ठा से धुआं उठते देखा. उसने ईंट भट्टे के ऊपर सो रहे लोगों को आवाज लगाई, जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने इसकी सूचना तत्काल बसना पुलिस को दी.
बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं. सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 5 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में रखा गया है. 5 मजदूरों की मौत से पूरे गांव में मातम है.
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख: सीएम भूपेश बघेल ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है. सीएम ने ट्वीट किया है कि ''महासमुंद जिले के ग्राम गढ़फुलझर में ईंट भट्ठा में कार्यरत 5 श्रमिकों की मृत्यु का समाचार दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को हिम्मत दे. इस दुःख की घड़ी में उनके परिवारों को ₹2 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा करता हूं.''
-
जिला प्रशासन को गंभीर रूप से बीमार श्रमिक को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिला प्रशासन को गंभीर रूप से बीमार श्रमिक को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2023जिला प्रशासन को गंभीर रूप से बीमार श्रमिक को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2023