ETV Bharat / bharat

Raksha Bandhan : इस रंग की राखी से मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानिए रक्षाबंधन 2023 का शास्त्र सम्मत मुहूर्त - rakhi bandhne ka shubh muhurt

Raksha Bandhan 2023 : 31 अगस्त को सावन मास की उदया पूर्णिमा तिथि होने के कारण आज भी राखी बांधी जा सकती है. 30 अगस्त को 10:58 बजे से पूर्णिमा की शुरुआत हुई थी और उसके साथ ही भद्रा भी थी, लेकिन भद्रकाल होने के कारण 30 अगस्त को रात 09:00 तक राखी बांधना शुभ नहीं था.

auspicious time of raksha bandhan 2023 rakhi colors according zodiac sign on 30 august 2023
रक्षाबंधन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 9:45 AM IST

Raksha Bandhan : भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, इस वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त और 31 अगस्त को है. 2 दिन की पूर्णिमा तिथि होने की वजह से आम जनता में इस बात को लेकर भ्रम है कि रक्षाबंधन 2023 का त्यौहार कब मनाया जाएगा! 30 अगस्त को 10:58 बजे पूर्णिमा शुरू हो रही है और उसके साथ ही भद्रा भी लग रही है. लेकिन, भद्रकाल होने के कारण 30 अगस्त को राखी बांधना शुभ नहीं होता.

Raksha Bandhan 2023 का त्योहार 30 अगस्त को रात मानना उचित और शास्त्र सम्मत रहेगा, क्योंकि 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा तिथि होने के कारण आज भी राखी बांधी जा सकती है, 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाना उचित रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के अनुसार इस वर्ष Raksha Bandhan के लिए शुभ मुहूर्त 30 तारीख को रात 09:01 बजे से 11 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही राखी बांधने का विशेष शुभ मुहूर्त रात 8:05 बजे से लेकर में रात 10:10 बजे तक है. आईए जानते हैं सभी बहनें राशि अनुसार अपने भाई को किस रंग की राखी बांधे...

rakhi colors according zodiac sign on 30 august 2023 auspicious time of raksha bandhan 2023
रक्षाबंधन 2023

ये भी पढ़ें-

Raksha Bandhan : अगर 31 अगस्त को मनाना है रक्षाबंधन तो यहां जानिए सिर्फ एक शुभ मुहूर्त के बारे में!

  1. मेष राशि के व्यक्तियों को लाल केसरिया या पीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए.
  2. वृषभ राशि के लोगों को चमकीली सफेद, हरे रंग की राखी बंधवानी चाहिए.
  3. मिथुन राशि के लोगों को हरे रंग की या सफेद चमकीली राखी बंधवानी चाहिए.
  4. कर्क राशि के जातकों को पीले या सफेद रंग की राखी बंधवानी चाहिए.
  5. सिंह राशि के लोगों को लाल, केसरिया या पीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए.
  6. कन्या राशि के लोगों को हरे रंग की अथवा सफेद चमकीली राखी बंधवानी चाहिए.
  7. तुला राशि के लोगों को चमकदार सफेद राखी, नीले रंग या बैंगनी रंग की बंधवानी चाहिए.
  8. वृश्चिक राशि के जातक लाल, केसरिया अथवा सफेद रंग की राखी अपनी कलाई में बंधवाएं.
  9. धनु राशि के जातक पीले रंग की राखी, लाल या फिर केसरिया रंग की राखी बंधवा सकते हैं.
  10. मकर राशि के जातक बैंगनी कलर की अथवा सफेद चमकीली राखी बंधवाएं.
  11. कुंभ राशि के लोग भी नीले रंग या बैंगनी रंग की राखी बंधवा सकते हैं.
  12. मीन राशि के जातक पीली, लाल या केसरिया रंग की राखी भी बंधवा सकते हैं.

Raksha Bandhan : भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, इस वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त और 31 अगस्त को है. 2 दिन की पूर्णिमा तिथि होने की वजह से आम जनता में इस बात को लेकर भ्रम है कि रक्षाबंधन 2023 का त्यौहार कब मनाया जाएगा! 30 अगस्त को 10:58 बजे पूर्णिमा शुरू हो रही है और उसके साथ ही भद्रा भी लग रही है. लेकिन, भद्रकाल होने के कारण 30 अगस्त को राखी बांधना शुभ नहीं होता.

Raksha Bandhan 2023 का त्योहार 30 अगस्त को रात मानना उचित और शास्त्र सम्मत रहेगा, क्योंकि 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा तिथि होने के कारण आज भी राखी बांधी जा सकती है, 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाना उचित रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के अनुसार इस वर्ष Raksha Bandhan के लिए शुभ मुहूर्त 30 तारीख को रात 09:01 बजे से 11 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही राखी बांधने का विशेष शुभ मुहूर्त रात 8:05 बजे से लेकर में रात 10:10 बजे तक है. आईए जानते हैं सभी बहनें राशि अनुसार अपने भाई को किस रंग की राखी बांधे...

rakhi colors according zodiac sign on 30 august 2023 auspicious time of raksha bandhan 2023
रक्षाबंधन 2023

ये भी पढ़ें-

Raksha Bandhan : अगर 31 अगस्त को मनाना है रक्षाबंधन तो यहां जानिए सिर्फ एक शुभ मुहूर्त के बारे में!

  1. मेष राशि के व्यक्तियों को लाल केसरिया या पीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए.
  2. वृषभ राशि के लोगों को चमकीली सफेद, हरे रंग की राखी बंधवानी चाहिए.
  3. मिथुन राशि के लोगों को हरे रंग की या सफेद चमकीली राखी बंधवानी चाहिए.
  4. कर्क राशि के जातकों को पीले या सफेद रंग की राखी बंधवानी चाहिए.
  5. सिंह राशि के लोगों को लाल, केसरिया या पीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए.
  6. कन्या राशि के लोगों को हरे रंग की अथवा सफेद चमकीली राखी बंधवानी चाहिए.
  7. तुला राशि के लोगों को चमकदार सफेद राखी, नीले रंग या बैंगनी रंग की बंधवानी चाहिए.
  8. वृश्चिक राशि के जातक लाल, केसरिया अथवा सफेद रंग की राखी अपनी कलाई में बंधवाएं.
  9. धनु राशि के जातक पीले रंग की राखी, लाल या फिर केसरिया रंग की राखी बंधवा सकते हैं.
  10. मकर राशि के जातक बैंगनी कलर की अथवा सफेद चमकीली राखी बंधवाएं.
  11. कुंभ राशि के लोग भी नीले रंग या बैंगनी रंग की राखी बंधवा सकते हैं.
  12. मीन राशि के जातक पीली, लाल या केसरिया रंग की राखी भी बंधवा सकते हैं.
Last Updated : Aug 31, 2023, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.