बेंगलुरु/रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक दौरे पर हैं. जहां उन्होंने बेंगलुरु में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा की गई घोषणा का जिक्र किया. उन्होंने बजरंग दल पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. साथ ही पूर्वोत्तर विवाद को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
पूर्वोत्तर विवाद को लेकर पीएम पर अटैक: इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "प्रधानमंत्री आज प्रचार मंत्री बन गए हैं. पूर्वोत्तर जल रहा है. हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे, इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. बस अपना प्रचार कर वोट मांग रहे हैं."
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने हिमंता बिस्वा सरमा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर विवाद को लेकर जवाब देने के लिए हिमंता बिस्वा सरमा लायक व्यक्ति नहीं है. उन्होंने कहा "जो सत्ता के लिए दल बदले ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगा."
"बजरंग दल का मतलब बजरंगबली नहीं": बजरंग दल को बैन किए जाने के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "बजरंगबली की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. बजरंग दल का मतलब बजरंगबली नहीं है. बजरंगबली जैसा कोई दूसरा हो ही नहीं सकता है और बजरंग दल क्या करता है, यह आप सभी जानते हैं."
"सारे वादे हमने 2 घंटे के भीतर पूरे किए": भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा की गई घोषणा का जिक्र भी किया. सीएम भूपेश ने गृह ज्योति योजना, गृह लक्ष्मी योजना, अन्न भाग्य योजना और युवा निधि योजना का जिक्र किया, जिसे उन्होंने कांग्रेस की गारंटी बताया है. सीएम बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस और राहुल जी ने घोषणा की थी, वो हमने पूरा कर दिखाया है. चाहे वह किसानों की ऋण माफी की बात हो, 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी हो, वह सारे वादे हमने 2 घंटे के भीतर पूरे किए हैं."
यह भी पढ़ें: ED raids Chhattisgarh: रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने ईडी के सवालों पर किया बड़ा खुलासा, RAW को छत्तीसगढ़ बुलाने की मांग की
"200 यूनिट तक बिजली बिल कर्नाटक में फ्री": सीएम भूपेश बघेल ने आगे बताया कि "गृह ज्योति योजना के तहत कर्नाटक में 200 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त मिलेगी. छत्तीसगढ़ में 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया है. मतलब साफ है कि 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री है. 43 लाख परिवारों को जो बिजली कनेक्शन मिला है, उनमें 3200 करोड़ से अधिक की राशि राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में दी गई है. हम जो वादा पहले कर चुके हैं, वही वादा आज हम कर्नाटक में करने जा रहे हैं."
कर्नाटक जीत से खुलेगा दक्षिण का द्वार: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां दलबल के साथ प्रचार में जुटी हुई है. भारतीय राजनीति में दक्षिण का द्वार कर्नाटक को कहा जाता है. वजह यह है कि इस राज्य में जीत दर्ज कर सत्ताधारी भाजपा दक्षिण भारत के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने की तैयारी में है. वहीं कांग्रेस यहां सत्ता में वापसी कर भाजपा को दक्षिण की राजनीति में पीछे धकेलने की पुरजोर कोशिश कर रही है.