ETV Bharat / bharat

INS Ranvir explosion : तीन नौसेना कर्मी शहीद - INS ranvir naval dockyard mumbai

पूर्वी नौसेना कमान के आईएनएस रणवीर में विस्फोट (INS Ranvir explosion) में नौसेना के 3 कर्मी शहीद हो गए.

INS Ranvir explosion
आईएनएस रणवीर में विस्फोट
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 9:35 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 10:05 PM IST

मुंबई : नेवल डॉकयार्ड मुंबई में आईएनएस रणवीर में विस्फोट (INS Ranvir explosion) के बाद तीन नौसैन्य कर्मी शहीद हो गए. नौसेना ने एक बयान में कहा, मंगलवार को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, आईएनएस रणवीर पर एक आंतरिक डिब्बे में विस्फोट (INS Ranvir internal compartment explosion) हुआ. धमाके में नौसेना के 3 कर्मी शहीद हो गए.

ins-ranvir
पूर्वी नौसेना कमान के आईएनएस रणवीर में विस्फोट

बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश
नौसेना के बयान के मुताबिक जहाज के चालक दल ने विस्फोट के तुरंत बाद प्रतिक्रिया दी और हालात को नियंत्रित किया. नौसेना के मुताबिक धमाके में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. आईएनएस रणवीर पर धमाके (INS ranvir naval dockyard mumbai) के संबंध में भारतीय नौसेना के अधिकारी ने कहा कि पोत क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. धमाके के कारण की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

INS Ranvir
आईएनएस रणवीर (सौजन्य ट्विटर @ddsahyadrinews)

इससे पहले मई, 2021 में विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लग गई थी. नौसेना ने एक बयान में बताया था, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा. पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- श्रीलंका के ऑयल टैंकर में लगी आग पर पाया गया काबू

इससे पहले अप्रैल, 2019 में कर्नाटक के बंदरगाह पर नौसेना के लड़ाकू पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने का हादसा हुआ था. इसमें दम घुटने के कारण नौसैनिक लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान शहीद हो गए थे.

मुंबई : नेवल डॉकयार्ड मुंबई में आईएनएस रणवीर में विस्फोट (INS Ranvir explosion) के बाद तीन नौसैन्य कर्मी शहीद हो गए. नौसेना ने एक बयान में कहा, मंगलवार को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, आईएनएस रणवीर पर एक आंतरिक डिब्बे में विस्फोट (INS Ranvir internal compartment explosion) हुआ. धमाके में नौसेना के 3 कर्मी शहीद हो गए.

ins-ranvir
पूर्वी नौसेना कमान के आईएनएस रणवीर में विस्फोट

बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश
नौसेना के बयान के मुताबिक जहाज के चालक दल ने विस्फोट के तुरंत बाद प्रतिक्रिया दी और हालात को नियंत्रित किया. नौसेना के मुताबिक धमाके में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. आईएनएस रणवीर पर धमाके (INS ranvir naval dockyard mumbai) के संबंध में भारतीय नौसेना के अधिकारी ने कहा कि पोत क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. धमाके के कारण की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

INS Ranvir
आईएनएस रणवीर (सौजन्य ट्विटर @ddsahyadrinews)

इससे पहले मई, 2021 में विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लग गई थी. नौसेना ने एक बयान में बताया था, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा. पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- श्रीलंका के ऑयल टैंकर में लगी आग पर पाया गया काबू

इससे पहले अप्रैल, 2019 में कर्नाटक के बंदरगाह पर नौसेना के लड़ाकू पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने का हादसा हुआ था. इसमें दम घुटने के कारण नौसैनिक लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान शहीद हो गए थे.

Last Updated : Jan 18, 2022, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.