रायपुर: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा लगातार भूपेश बघेल पर हमलावर बने हुए हैं. रायुपर में सरमा ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सीएम पर कई आरोप लगाए और कुछ ही दिनों में भूपेश बघेल की कहानी खत्म होने का दावा किया.
भाजपा के घोषणापत्र से कांग्रेस नर्वस: असम सीएम ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जारी होते ही भूपेश बघेल नर्वस हो गए. इसी वजह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आनन फानन में दिवाली के दिन गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 15000 रुपये सालाना देने की घोषणा की. साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने महिलाओं को 500 रुपये प्रति महीना देने का वादा किया था जिसे कांग्रेस सरकार आज तक पूरा नहीं कर पाई. सरमा ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ की आम जनता को मालूम है कि कांग्रेस सरकार की कहानी खत्म हो चुकी है. अगली सरकार बीजेपी की बनने वाली है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी.
गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 15000 रुपये साल का देने की बात कांग्रेस कर रही है. जो सरकार महीने का 500 रुपये नहीं दे सकती, वह साल में 15000 रुपये कैसे देगी?- हिमंता बिस्वा सरमा, असम सीएम
भूपेश बघेल ने एक्सटेंशन के लिए कितने पैसे दिए?: हिमंता बिस्वा सरमा ने महादेव सट्टा मामले में भी भूपेश बघेल को घेरा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ढाई ढाई साल के सीएम का एग्रीमेंट हुआ था. पहले भूपेश बघेल ढाई साल रहेंगे. फिर ढाई साल टीएस सिंहदेव सीएम रहेंगे. पहले ताम्रध्वज साहू को पिच से बाहर किया फिर ढाई साल की कुर्सी संभाला. बिना कुछ दिए सीएम भूपेश बघेल का सीएम पद पर एक्सटेंशन कैसे हो गया?
कोयला, शराब घोटाला से लेकर बाबा भोलेनाथ तक घोटाला किया. दिल्ली में कितना भेजे. दिल्ली का रुपया देश में कहां कहां गया, पूरा हिसाब देना होगा- हिमंता बिस्वा सरमा, असम सीएम
सनातन पर कांग्रेस पर हमला: सनातन के बारे में बोलते हुए सरमा ने कांग्रेस सरकार को घेरा. असम सीएम ने कहा कि सनातन के बारे में बोलना अगर इस देश में गुनाह है तो क्या सनातन के बारे में पाकिस्तान में जाकर बोले.
भाजपा की घोषणा पत्र की कॉपी कर रही कांग्रेस: असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की घोषणाओं को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के घोषणा की नकल करने की कोशिश की है. पहले भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को धान का 3100 रुपये समर्थन मूल्य देने की घोषणा की इसके बाद कांग्रेस ने किसानों को 3200 समर्थन मूल्य में धान खरीदी की घोषणा कर भाजपा की घोषणा को कॉपी किया है.