ETV Bharat / bharat

Video : लालची बिल्ली का सिर लोटे में फंसा.. कई घंटों चली भागदौड़, ऐसे बची जान - ETV Bharat Bihar

बिल्ली को 'मौसी' की संज्ञा दी गयी है. पर वैशाली में उसे 'नानी' याद आ गयी. लालच में वह फंस गयी और घंटो तक परेशान रही. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

cat Etv Bharat
cat Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 3:24 PM IST

देखें किस तरह बिल्ली का सिर लोटे में फंसा.

वैशाली : कहते हैं लालच बुरी बला है, लेकिन अक्सर लोग लालच में फंसकर अपना नुकसान कर बैठते हैं. इंसान की जगह वैशाली में एक बिल्ली ने लालच में फंसकर अपना नुकसान करा (Cat Head Stuck In Steel Urn) लिया. लगभग एक घंटे तक वह छटपटाती रही.

ये भी पढ़ें - बिल्ली के गले पड़ी मुसीबत: डिब्बे में मुंह फंसने के बाद हालत हुई खराब, वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही

बिल्ली का सिर लोटे में फंसा : दरअसल, वैशाली के लालगंज स्थित अगरपुर मोहल्ले के एक घर में बिल्ली दूध के लालच में घुस तो गई, लेकिन यहां उसके साथ जो कुछ हुआ वह उसके लिए परेशानी वाला पल साबित हुआ. घर में घुसते ही बिल्ली की नजर एक लोटे पर पड़ी. जिसमें दूध होने की संभावना देख बिल्ली ने उसमें सिर घुसा दिया. फिर क्या था, बिल्ली का सिर लोटे में फंस गया.

कभी इधर भागी तो कभी उधर : बिल्ली का सिर ज्योंहि लोटे में फंसा, वह छटपटाने लगी. बिल्ली पूरे घर में इधर उधर भागने लगी. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें साफ-साफ दिख रहा है कि बिल्ली किस तरीके से परेशान है. बिल्ली किसी तरह इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए बेचैन है. कभी खिड़की पर चढ़ती है तो कभी पर्दे पर, कभी नीचे आती है तो कभी चक्कर लगाती है. पर इस अनचाही मुसीबत से बिल्ली को छुटकारा नहीं मिल पाता है.

चोटिल हुई बिल्ली : बताया जाता है कि घंटे भर बाद, घर के लोगों ने बिल्ली के शरीर पर एक बांस गिराया, जिससे बिल्ली का सिर लोटे से बाहर तो निकला लेकिन उसका मुंह जख्मी हो गया. इस वीडियो से हमें सीख जरूर मिलता है, लालच मत कीजिए, बुरी तरह कभी फंस सकते हैं.

देखें किस तरह बिल्ली का सिर लोटे में फंसा.

वैशाली : कहते हैं लालच बुरी बला है, लेकिन अक्सर लोग लालच में फंसकर अपना नुकसान कर बैठते हैं. इंसान की जगह वैशाली में एक बिल्ली ने लालच में फंसकर अपना नुकसान करा (Cat Head Stuck In Steel Urn) लिया. लगभग एक घंटे तक वह छटपटाती रही.

ये भी पढ़ें - बिल्ली के गले पड़ी मुसीबत: डिब्बे में मुंह फंसने के बाद हालत हुई खराब, वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही

बिल्ली का सिर लोटे में फंसा : दरअसल, वैशाली के लालगंज स्थित अगरपुर मोहल्ले के एक घर में बिल्ली दूध के लालच में घुस तो गई, लेकिन यहां उसके साथ जो कुछ हुआ वह उसके लिए परेशानी वाला पल साबित हुआ. घर में घुसते ही बिल्ली की नजर एक लोटे पर पड़ी. जिसमें दूध होने की संभावना देख बिल्ली ने उसमें सिर घुसा दिया. फिर क्या था, बिल्ली का सिर लोटे में फंस गया.

कभी इधर भागी तो कभी उधर : बिल्ली का सिर ज्योंहि लोटे में फंसा, वह छटपटाने लगी. बिल्ली पूरे घर में इधर उधर भागने लगी. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें साफ-साफ दिख रहा है कि बिल्ली किस तरीके से परेशान है. बिल्ली किसी तरह इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए बेचैन है. कभी खिड़की पर चढ़ती है तो कभी पर्दे पर, कभी नीचे आती है तो कभी चक्कर लगाती है. पर इस अनचाही मुसीबत से बिल्ली को छुटकारा नहीं मिल पाता है.

चोटिल हुई बिल्ली : बताया जाता है कि घंटे भर बाद, घर के लोगों ने बिल्ली के शरीर पर एक बांस गिराया, जिससे बिल्ली का सिर लोटे से बाहर तो निकला लेकिन उसका मुंह जख्मी हो गया. इस वीडियो से हमें सीख जरूर मिलता है, लालच मत कीजिए, बुरी तरह कभी फंस सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.