नालंदा: बिहार के नालंदा में कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी (Goods train derailed in Nalanda) हो गया. दनियावां-इस्लामपुर रेलखंड पर एकंगरसराय स्टेशन के पास कोयला लदी मालगाड़ी की आठ बोगी बेपरटी होकर पलट गया. घटना बुधवार शाम की है. हादसे के दौरान तेज आवज भी हुई. इस दौरान आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भाड़ी भीड़ जमा हो गई. वहीं, रेल हादसे की तस्वीर लेते हुए दो किशोर करंट की चपेट में आ गये. जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-छपरा में रेल हादसा, मालगाड़ी की 4 बोगी पटरी से उतरी
नालंदा में कोयला लदी मालगाड़ी पलटी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी दनियावां जा रहा था. इसी दौरान बुधवार की शाम एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी का 8 वैगेन बेटरी होकर पलट गया. वैगेन के बेपटरी होने पर तेज आवाज हुई. जिससे ग्रामीण डर गए. चालक को घटना का पता नहीं चला. कुछ दूर जाने के बाद चालक को घटना की भनक लगी तब इंजन में ब्रेक लगाया गया.
चालक और गार्ड फरार: घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मालगाड़ी के सभी वैगेन में कोयला लोड है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची वहीं, चालक और गार्ड गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. घटना का कारण पटरी धंसना बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मालगाड़ी बाढ़ की ओर जा रहा था. उसी दौरान अचानक तेज आवाज हुई. जिससे उनलोगों का ध्यान ट्रेन की ओर गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: लोगों बताया कि तेज आवाज होने के बाद जब उस ओर देखा तो पता चला कि मालगाड़ी की आठ वैगेन पटरी से उतरकर पलट गया. वहीं, कुछ वैगेन के साथ इंजन आगे बढ़ता जा रहा था. कुछ दूर आगे जाने पर चालक ने इंजन में ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका. घटना के बाद कोई भी रेल अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल रेलखंड पर यातयात बाधित है. वहीं, हादसे के लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान घटना की तस्वीर लेते समय दो बच्चे करंट की चपेट में आ गये. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा झुलस गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- राजगीर में बेपटरी हुई कोयले से लदी मालगाड़ी, 16 डिब्बे डिरेल