ETV Bharat / bharat

durg police new initiative: अवैध हथियारों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की मुहिम, अब आप थानों में ऐसे जमा करा सकते हैं गैरकानूनी वेपन - दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव

दुर्ग और भिलाई में पुलिस के पास लगातार हवाई फायरिंग, हथियार लहराने और चाकू लेकर लोगों को धमकाने की शिकायतें मिल रही हैं. साथ ही अब होली त्योहार भी नजदीक है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा और बढ़ते अपराध को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस ने नई पहल की है. जिसके तहत अवैध हथियार रखने वालों को दुर्ग पुलिस समझा रही है. durg latest news

durg police new initiative
दुर्ग पुलिस की नई पहल
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 5:27 PM IST

थानों में रखे बास्केट में आकर डाल सकते हैं अवैध हथियार

दुर्ग: शहर में बढ़ते अपराध को रोकने और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस ने नी पहल की है. दुर्ग पुलिस ने अपील की है कि ऐसे लोग, जो अपने पास प्रतिबंधित हथियार, देशी कट्टा, तलवार, प्रतिबंधित चाकू और अन्य हथियार रखें हों, वे स्वयं थाने आकर अवैध हथियार जमा कर दें. उनपर कार्रवाई नहीं की जायेगी. ऐसा नहीं किए जाने पर पुलिस अगर खुद हथियारों की बरामदगी करती है, तो कार्रवाई होना तय है. इसके लिए जिले के सभी थानों में एक बास्केट रखा गया है. इस बास्केट में अवैध हथियार डालने की अपील पुलिस कर रही है.

थानों के बाहर रखा जा रहा बास्केट: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की पहल के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अवैध हथियार रखने वालों से अपील की गई है. ऐसे लोग अपने पास रखे हथियार, चाहे चाकू, तलवार, देशी कट्टा और अन्य कोई दूसरा हथियार हो, तो वह खुद थाने आकर जमा करा सकते हैं. सभी थानों के बाहर इसके लिए एक बास्केट रखें जा रहे हैं. जिसमें ऐसे लोग खुद आकर अपने पास रखे हुए हथियार को डाल कर जा सकते हैं. खुद आकर थाने में हथियार जमा कराने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

अवैध हथियार पुलिस बरामद करेगी, तो होगी कार्रवाई: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "दुर्ग पुलिस इन दिनों अवैध रूप से हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. कई बार शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई. अब दुर्ग पुलिस ने एक नई पहल की है. अवैध हथियार रखने वालों को थाने में हथियार जमा कराने को कहा है. ताकि पुलिस की कार्रवाई से वे बच सकें. इस समझाइश को गंभीरता से नहीं लेने वालों के पास अगर भविष्य में किसी भी तरह का अवैध हथियार बरामद होता है, तो वे कार्रवाई से बच नहीं सकेंगे."

यह भी पढ़ें: accused of firing on road arrested:भिलाई में सड़क पर फायरिंग, दो आरोपी अरेस्ट

वैशाली नगर थाने से हुई शुरुआत: वैशाली नगर थाना टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने थाने के बाहर इसके लिए बास्केट भी रख दिया गया है. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन मंगाए गए चाकू और अन्य हथियार बॉक्स में डाल दें, ताकि वे किसी भी तरह की कार्रवाई से बच सकें. इसके अलावा हवाई फायरिंग और हथियार के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल न करने कहा गया है.

थानों में रखे बास्केट में आकर डाल सकते हैं अवैध हथियार

दुर्ग: शहर में बढ़ते अपराध को रोकने और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस ने नी पहल की है. दुर्ग पुलिस ने अपील की है कि ऐसे लोग, जो अपने पास प्रतिबंधित हथियार, देशी कट्टा, तलवार, प्रतिबंधित चाकू और अन्य हथियार रखें हों, वे स्वयं थाने आकर अवैध हथियार जमा कर दें. उनपर कार्रवाई नहीं की जायेगी. ऐसा नहीं किए जाने पर पुलिस अगर खुद हथियारों की बरामदगी करती है, तो कार्रवाई होना तय है. इसके लिए जिले के सभी थानों में एक बास्केट रखा गया है. इस बास्केट में अवैध हथियार डालने की अपील पुलिस कर रही है.

थानों के बाहर रखा जा रहा बास्केट: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की पहल के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों के द्वारा अवैध हथियार रखने वालों से अपील की गई है. ऐसे लोग अपने पास रखे हथियार, चाहे चाकू, तलवार, देशी कट्टा और अन्य कोई दूसरा हथियार हो, तो वह खुद थाने आकर जमा करा सकते हैं. सभी थानों के बाहर इसके लिए एक बास्केट रखें जा रहे हैं. जिसमें ऐसे लोग खुद आकर अपने पास रखे हुए हथियार को डाल कर जा सकते हैं. खुद आकर थाने में हथियार जमा कराने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.

अवैध हथियार पुलिस बरामद करेगी, तो होगी कार्रवाई: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "दुर्ग पुलिस इन दिनों अवैध रूप से हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. कई बार शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई. अब दुर्ग पुलिस ने एक नई पहल की है. अवैध हथियार रखने वालों को थाने में हथियार जमा कराने को कहा है. ताकि पुलिस की कार्रवाई से वे बच सकें. इस समझाइश को गंभीरता से नहीं लेने वालों के पास अगर भविष्य में किसी भी तरह का अवैध हथियार बरामद होता है, तो वे कार्रवाई से बच नहीं सकेंगे."

यह भी पढ़ें: accused of firing on road arrested:भिलाई में सड़क पर फायरिंग, दो आरोपी अरेस्ट

वैशाली नगर थाने से हुई शुरुआत: वैशाली नगर थाना टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने थाने के बाहर इसके लिए बास्केट भी रख दिया गया है. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन मंगाए गए चाकू और अन्य हथियार बॉक्स में डाल दें, ताकि वे किसी भी तरह की कार्रवाई से बच सकें. इसके अलावा हवाई फायरिंग और हथियार के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल न करने कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.