ETV Bharat / bharat

Malkit Singh Murder Case: दुर्ग का मलकीत सिंह मर्डर कांड, मुख्य आरोपी शुभम शर्मा गिरफ्तार - Malkit Singh Murder Case

Malkit Singh Murder Case: मलकीत सिंह की हत्या के चौथे दिन मुख्य आरोपी शुभम शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में एक आरोपी नाबालिग भी है. मुख्य आरोपी शुभम को पुलिस ने टीम गठित कर गिरफ्तार किया है.

Malkit Singh Murder Case
मलकीत सिंह हत्या मामला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 6:11 PM IST

मलकीत सिंह मर्डर केस में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग भिलाई: हाल ही में हुए मलकीत सिंह हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में दुर्ग पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस लगातार शुभम के संपर्क में रहने वाले लोगों से बातचीत कर रही थी.

ये है पूरा मामला: दरअसल, मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है. यहां के आईटीआई मैदान में शुक्रवार देर रात मलकीत सिंह अपने दोस्तों के साथ फिल्म देख रहा था. इसी दौरान पास में बैठे लोग उससे किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मलकीत को बुरी तरह से पीटने के बाद आरोपी वहां से भाग गया. इसकी सूचना मिलने के बाद मलकीत के घर वाले मौके पर पहुंच उसे भिलाई के अस्पताल लेकर गए. हालत गंभीर होने पर मलकीत को रायपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था. मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी के आरोप को लेकर असमंजस थी. हालांकि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोप तय होने पर मुख्य आरोपी शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. -संजय ध्रुव, एएसपी, दुर्ग शहर

Malkit Singh Murder Case: मलकीत के परिजनों और प्रशासन के बीच हुआ समझौता, जानिए कौन सी मांगें होंगी पूरी !
Durg Bhilai Bandh On Malkit Singh Death: मलकीत सिंह की मौत पर दुर्ग और भिलाई बंद के बाद बढ़ा सियासी घमासान, बीजेपी ने बघेल सरकार पर बोला हमला, सीएम का पलटवार
Malkit Singh murder case of Bhilai: मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर खुर्सीपार थाना के सामने धरना जारी, परिजनों से मिले देवेंद्र यादव और अरुण साव

मुख्य आरोपी गिरफ्तार: इस पूरे मामले में कुल 6 लोग शामिल थे. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल था. मामले में मुख्य आरोपी शुभम शर्मा की मंगलवार को गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि इस मामले में लगातार सिख समाज के लोगों का विरोध जारी था. लगातार सिख समुदाय विरोध जता रहा था. इसके अलावा मामले में कई राजनीतिक दलों ने भी हस्तक्षेप किया था. मंगलवार को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मलकीत सिंह मर्डर केस में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग भिलाई: हाल ही में हुए मलकीत सिंह हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में दुर्ग पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस लगातार शुभम के संपर्क में रहने वाले लोगों से बातचीत कर रही थी.

ये है पूरा मामला: दरअसल, मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है. यहां के आईटीआई मैदान में शुक्रवार देर रात मलकीत सिंह अपने दोस्तों के साथ फिल्म देख रहा था. इसी दौरान पास में बैठे लोग उससे किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मलकीत को बुरी तरह से पीटने के बाद आरोपी वहां से भाग गया. इसकी सूचना मिलने के बाद मलकीत के घर वाले मौके पर पहुंच उसे भिलाई के अस्पताल लेकर गए. हालत गंभीर होने पर मलकीत को रायपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था. मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी के आरोप को लेकर असमंजस थी. हालांकि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोप तय होने पर मुख्य आरोपी शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. -संजय ध्रुव, एएसपी, दुर्ग शहर

Malkit Singh Murder Case: मलकीत के परिजनों और प्रशासन के बीच हुआ समझौता, जानिए कौन सी मांगें होंगी पूरी !
Durg Bhilai Bandh On Malkit Singh Death: मलकीत सिंह की मौत पर दुर्ग और भिलाई बंद के बाद बढ़ा सियासी घमासान, बीजेपी ने बघेल सरकार पर बोला हमला, सीएम का पलटवार
Malkit Singh murder case of Bhilai: मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर खुर्सीपार थाना के सामने धरना जारी, परिजनों से मिले देवेंद्र यादव और अरुण साव

मुख्य आरोपी गिरफ्तार: इस पूरे मामले में कुल 6 लोग शामिल थे. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल था. मामले में मुख्य आरोपी शुभम शर्मा की मंगलवार को गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि इस मामले में लगातार सिख समाज के लोगों का विरोध जारी था. लगातार सिख समुदाय विरोध जता रहा था. इसके अलावा मामले में कई राजनीतिक दलों ने भी हस्तक्षेप किया था. मंगलवार को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.