ETV Bharat / bharat

Gariaband: छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की बालोद में हुई मौत

author img

By

Published : May 3, 2023, 10:58 PM IST

जम्मू कश्मीर में तैनात गरियाबंद के सीआरपीएफ जवान की बुधवार को बालोद में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जवान हाल ही में छुट्टी लेकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गृहजनपद गरियाबंद आया था. रायपुर से पहुंचे सीआरपीएफ अधिकारियों की मौजूदगी में शाम को सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई.

CRPF jawan who came to Gariaband on leave died in accident
जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

गरियाबंद: जिले के साढोली निवासी सीआरपीएफ जवान की बुधवार को एस सड़क हादसे में मौत हो गई. जम्मू कश्मीर के बड़गांव में सीआरपीएफ की 25वीं बटालियन में तैनात जवान हरीश किसानू छुट्टी पर अपने गांव शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी समारोह में शामिल होने के लिए सुबह बालोद गया, जहां बाइक डिवाइडर से टकराने के चलते जवान की मौत हो गई. सीआरपीएफ के रायपुर से पहुंचे अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

गम में बदल गई शादी वाले घर की खुशियां: जवान की मौत से बालोद में शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गईं. गम के माहौल के बीच ही रीति रिवाज पूरा करके बारात दुल्हन को लेकर देर शाम वापस गरियाबंद लौटी.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सीआरपीएफ जवान की मौत

वीर सपूतों के नाम से जाना जाता है सढोली: गरियाबंद के सढोली गांव को वीर सपूतों के गांव के नाम से जाना जाता है. अकेले इस गांव से 100 से ज्यादा युवा देश सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. पुलिस, सीआरपीएफ के साथ ही अलग-अलग अर्धसैनिक बलों में हर घर से कोई न कोई व्यक्ति कार्यरत है. एक ही गांव से इतने अधिक जवान देश सेवा के लिए जाने को लेकर लोगों का मानना है कि यहां की मिट्टी में ही देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा है. एक दूसरे को देख कर भी यहां के युवा प्रेरित होते हैं और सेना में जाने के लिए तैयारी में जुटे रहते हैं. इस गांव से अब तक 3 जवान देश सेवा करते हुए शहीद हो चुके हैं. इनमें शहीद रघुनंदन चौधरी के परिवार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र भी मिल चुका है.

जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

गरियाबंद: जिले के साढोली निवासी सीआरपीएफ जवान की बुधवार को एस सड़क हादसे में मौत हो गई. जम्मू कश्मीर के बड़गांव में सीआरपीएफ की 25वीं बटालियन में तैनात जवान हरीश किसानू छुट्टी पर अपने गांव शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी समारोह में शामिल होने के लिए सुबह बालोद गया, जहां बाइक डिवाइडर से टकराने के चलते जवान की मौत हो गई. सीआरपीएफ के रायपुर से पहुंचे अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

गम में बदल गई शादी वाले घर की खुशियां: जवान की मौत से बालोद में शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गईं. गम के माहौल के बीच ही रीति रिवाज पूरा करके बारात दुल्हन को लेकर देर शाम वापस गरियाबंद लौटी.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सीआरपीएफ जवान की मौत

वीर सपूतों के नाम से जाना जाता है सढोली: गरियाबंद के सढोली गांव को वीर सपूतों के गांव के नाम से जाना जाता है. अकेले इस गांव से 100 से ज्यादा युवा देश सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. पुलिस, सीआरपीएफ के साथ ही अलग-अलग अर्धसैनिक बलों में हर घर से कोई न कोई व्यक्ति कार्यरत है. एक ही गांव से इतने अधिक जवान देश सेवा के लिए जाने को लेकर लोगों का मानना है कि यहां की मिट्टी में ही देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा है. एक दूसरे को देख कर भी यहां के युवा प्रेरित होते हैं और सेना में जाने के लिए तैयारी में जुटे रहते हैं. इस गांव से अब तक 3 जवान देश सेवा करते हुए शहीद हो चुके हैं. इनमें शहीद रघुनंदन चौधरी के परिवार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र भी मिल चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.