नई दिल्ली : भारत में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन (covid19 vaccination in India) की पहली खुराक का आंकड़ा 84,60,30,308 पहुंच गया. इसके अलावा कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक 60,44,75,695 लोगों को दी जा चुकी है. इसी के साथ दिए जा चुके कुल टीके 145 करोड़ हो गए हैं. इसे Covid19 टीकाकरण में मील का पत्थर माना जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने इस मौके पर एक संदेश में कहा, 'चुनौतीपूर्ण 2021 वर्ष में अपार धैर्य, दृढ़ संकल्प और संकल्प प्रदर्शित करने के लिए हमारे डॉक्टरों, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का आभार.'
-
Ending the year on a great note by crossing the milestone of 145 crore #COVID19 vaccinations 💉
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
My gratitude to our doctors, scientists, healthcare & frontline workers for displaying immense grit, determination & resolve in the challenging 2021 year.#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/Tjc4j1GJqy
">Ending the year on a great note by crossing the milestone of 145 crore #COVID19 vaccinations 💉
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 31, 2021
My gratitude to our doctors, scientists, healthcare & frontline workers for displaying immense grit, determination & resolve in the challenging 2021 year.#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/Tjc4j1GJqyEnding the year on a great note by crossing the milestone of 145 crore #COVID19 vaccinations 💉
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 31, 2021
My gratitude to our doctors, scientists, healthcare & frontline workers for displaying immense grit, determination & resolve in the challenging 2021 year.#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/Tjc4j1GJqy
उन्होंने कहा कि भारत में अब 145 करोड़ से अधिक Covid19 वैक्सीन दी जा चुकी है. यह एक मजबूत सुरक्षा कवच है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 1,03,87,564 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 97,08,297 को दूसरी खुराक दी गई है.
वैक्सीन की पहली डोज 1,83,85,606 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को, जबकि दूसरी डोज 1,68,89,042 लोगों को दी जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में आगे कहा गया है कि 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 49,88,95,079 लोगों को पहली, जबकि 33,05,31,530 को कोरोना टीके की दूसरी डोज दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना संक्रमण ठीक होने की दर 98.36 प्रतिशत है. उल्लेखनीय है कि 21 जून से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के नए चरण के साथ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण इस साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था.
असम में टीकाकरण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य
इसी बीच असम में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को नौ जनवरी तक कोविड टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. इस श्रेणी के लिए तीन जनवरी से राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू होने पर सात दिनों के अंदर कोवैक्सीन की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों और कोविड वॉरियर्स को बूस्टर डोज 10 जनवरी से मिलेगा.
असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने शुक्रवार को बताया कि राज्य प्रशासन का लक्ष्य मध्य फरवरी तक सभी छात्रों का पूर्ण टीकाकरण करने का है. फरवरी के अंत से उनकी वार्षिक एवं बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें- भारत कोविड-19 से निपटने में पूरी तरह से सक्षम और तैयार- IMA
मंत्री ने संवाददताओं से कहा, 'चूंकि, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में ज्यादातर लोग छात्र हैं, इसलिए हमने स्कूल और कॉलेज में टीकाकरण अभियान चलाने का फैसला किया है. हमने सभी लाभार्थियों को तीन जनवरी से सात दिनों के अंदर पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा है. हम किशोरों को कोवैक्सीन की खुराक देंगे, ताकि वे अगली खुराक मध्य फरवरी तक लगवा सकें. हमारा लक्ष्य छात्रों की वार्षिक एवं बोर्ड परीक्षाओं से पहले उन्हें दोनों खुराक देना है.' बता दें कि असम में कोविड से अब तक 6,164 लोगों की मौत हो चुकी है.
(एजेंसी इनपुट)